लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून कमजोर पड़ता दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग ने बताया है कि मानसून अक्षीय रेखा देश के मध्य भाग में अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर चल रहा है. इसलिए पूर्वी यूपी समेत बिहार, बंगाल में मौसम शुष्क बना हुआ है. इन दिनों प्रदेश में बारिश होने की उम्मीद नहीं है. यूपी में बारिश की 58 फीसदी बारिश की कमी है. वहीं, बारिश की कमी होने के कारण किसान धान की खेती करने के लिए चिंतित हैं.
मौसम के अनुसार, अगले 3 से 4 दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. लेकिन, इस बारिश से लोगों को राहत नहीं मिलेगी. वहीं, उमस और गर्मी की स्थिति बनी रहेगी. बता दें कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में लोग गर्मी और उमस से काफी परेशान रहे. अगर बात करें यहां के तापमान की तो लखनऊ में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, कानपुर में तापमान 35, प्रयागराज में 37, नोएडा में 35 और वाराणसी में सबसे ज्यादा 38 डिग्री सेल्सियस रहा.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15784110_weather.jpg)
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप