- पंचतत्व में विलीन हुए यूपी के पूर्व CM कल्याण सिंह, बेटे राजवीर ने दी मुखाग्नि
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह सोमवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ बुलंदशहर जिले के नरौरा राजघाट पर हुआ. उनके अंतिम संस्कार में सीएम योगी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेता शामिल हुए.
- कल्याण सिंह के नाम पर होगी राम जन्मभूमि की सड़क और अलीगढ़ एयरपोर्ट
अयोध्या में (Ayodhya) राम जन्मभूमि (Ram Janmbhoomi) की ओर जाने वाली सड़क (Road) का नाम यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह (Kalyan Singh) के नाम पर रखा जाएगा. अयोध्या के अलावा यूपी के 5 शहरों में भी उमके नाम पर सड़कों का नाम रखा जाएगा. वहीं अलीगढ़ एयरपोर्ट का नाम भी कल्याण सिंह के नाम पर होगा. इसके लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जायेगा.
- संक्रमण से राहत: पिछले 24 घंटे में यूपी के 70 जिलों में नहीं मिला कोरोना का एक भी केस
उत्तर प्रदेश में रविवार को कोरोना के 7 नए मामले सामने आए. जबकि कोरोना से कोई मौत नहीं हुई. अब प्रदेश में कोरोना के 362 एक्टिव केस रह गए हैं. शाम को जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में लखनऊ समेत 70 जिलों में कोरोना का एक भी केस नहीं मिला है.
- 363 सांसद-विधायक अयोग्य घोषित किए जा सकते हैं : एडीआर
देश के कुल 363 सांसदों और विधायकों के खिलाफ गंभीर आपराधिक आरोप लगे हैं. अगर अदालतों में इन लोगों के दोष सिद्ध हो जाते हैं तो इन्हें अयोग्य करार दिया जा सकता है.
- अफगानिस्तान में लोग कर रहे लूटपाट, वतन वापस लौटे जीत बहादुर ने सुनाई दर्दनाक दास्तां
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां के हालात बेहद खराब हैं. यूपी के शाहजहांपुर जिले के निवासी जीत बहादुर थापा की वतन वापसी हो गई है. वतन वापसी के बाद थापा ने अफगानिस्तान के हालातों की दास्तां बयां की है. जीत बहादुर ने बताया कि अफगानिस्तान में लोगों ने उसके 2,200 यूएस डॉलर लूट लिए और वह 32 किलोमीटर पैदल चलकर एयरपोर्ट तक पहुंचा था.
- कुछ ऐसी होगी UP की पहली आयुष यूनिवर्सिटी, 28 को राष्ट्रपति देंगे सौगात
गोरखपुर में बनने जा रहे उत्तर प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय (Ayush University) का शिलान्यास 28 अगस्त को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) के हाथों होना प्रस्तावित है. लिहाजा, शिलान्यास समारोह को भव्य बनाने की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण स्थल पर जरूरी इंतजाम के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं.
- 3 साल पहले मासूम की रेप के बाद कर दी थी हत्या, DNA रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने किया खुलासा
यूपी के मुरादाबाद में 3 साल पहले एक बच्ची का शव जली अवस्था में मिला था. उससे एक दिन पहले एक 3 साल की बच्ची की गुमशुदगी भी दर्ज की गई थी, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी. तीन साल बाद इस मामले में डीएनए रिपोर्ट आई है. जिसके बाद रिपोर्ट से मामले का खुलासा हुआ है.
- गम में डूबी बीजेपी को खल गया सपा रवैया, सांसद के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर मचा घमासान
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के अस्पताल में भर्ती से लेकर निधन और अंतिम संस्कार तक समाजवादी पार्टी का कोई भी नेता न तो उन्हें देखने पहुंचा और न ही निधन के बाद श्रद्धांजलि दी. राजनीति में मतभेत हो, लेकिन मनभेद नहीं और इसी पर टिकी भारत की लोक तांत्रिक व्यवस्था के उलट समाजवादी पार्टी का यह रवैया भारतीय जनता पार्टी को खल गया.