- 17 अगस्त से उत्तर प्रदेश विधानमंडल के दोनों सदनों का सत्र होगा शुरू
उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने राज्य विधान मंडल के दोनों सदनों का साल 2021 का दूसरा सत्र 17 अगस्त मंगलवार को शुरू करने के प्रस्ताव पर मंजूरी दी गई. राज्य विधान मंडल के दोनों सदनों का विगत सत्र 18 फरवरी 2021 को शुरू किया गया था. इस सत्र में विधान सभा एवं विधान परिषद की आखिरी बैठक दिनांक चार मार्च को हुई थी. - भारत-चीन पूर्वी लद्दाख में लंबित मुद्दों को तेजी से हल करने को सहमत
भारतीय और चीनी सेनाओं (Indian and Chinese armies) ने पूर्वी लद्दाख (eastern Ladakh) में लंबित मुद्दों को 'तेजी' से हल करने पर सहमति जताई और 12वें दौर की सैन्य स्तर की वार्ता को 'रचनात्मक' करार दिया. सोमवार को जारी एक संयुक्त बयान में यह जानकारी दी गई. भारत-चीन सैन्य वार्ता के दो दिन बाद भारतीय सेना (Indian Army) की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया कि दोनों पक्षों के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास भारत-चीन सीमा क्षेत्र के पश्चिमी सेक्टर से सैनिकों की वापसी के संबंध में 'स्पष्ट एवं गहन' विचार साझा किए गए. - UP Assembly Election 2022 : पार्टी करा रही सर्वे, विधायकों की उड़ी नींद
भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में उम्मीदवारों को उतारने से पहले अपने सीटिंग विधायकों के बारे में सर्वे करवा रही है. सूत्रों के मुताबिक पार्टी यह सर्वे पांच माध्यमों से करा रही है जिनमें से एक सर्वे कराया जा चुका है. सभी जिलों में संगठन, पार्टी कार्यकर्ताओं, एजेंसी, संघ और जनता से मिलने वाले फीडबैक के आधार पर टिकटों का बंटवारा किया जाएगा. करीब सवा सौ विधायकों की रिपोर्ट खराब बतायी गयी है. इसके बाद पार्टी ने इन सभी विधायकों को सचेत कर दिया है. उन्हें चेतावनी दी गयी है कि 2022 विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में उनका टिकट कट सकता है. लिहाजा, वह पूरे मनोयोग से पार्टी और सरकार के पक्ष में बोलते हुए जनता के बीच काम करें. - मेरठ में हुई बलात्कार की घटना पर कांग्रेस ने सीएम योगी से मांगा इस्तीफा
मेरठ जिले में एक युवती के साथ हुई बलात्कार की घटना पर कांग्रेस ने यूपी सरकार से इस्तीफे की मांग की है. यूपी कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बयान जारी कर सीएम योगी पर जमकर निशाना साधा है. अंशू अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उत्तर प्रदेश नहीं संभल रहा है, इसलिए उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. अंशू अवस्थी ने कहा कि इस सरकार में जितना महिलाओं पर अत्याचार हुआ है. वह शाहद ही आजादी के बाद कभी हुआ हो. - यूपी में 16 अगस्त से संचालित होंगी offline classes, केवल कक्षा 9 से 12 तक की अनुमति, जानें शर्तें
उत्तर प्रदेश में 16 अगस्त से स्कूलों में ऑफलाइन क्लासेज शुरू होने जा रहीं हैं. उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि अभी सिर्फ कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों को बुलाया जाएगा. ऑफलाइन क्लासेस दो पालियों में संचालित की जाएंगी. 4-4 घंटी की दो पालियां होगी. - घर के बाहर से किशोर का अपहरण, FIR दर्ज
बरेली जनपद के बारादरी थाना क्षेत्र के आरसी इंक्लेव में रहने वाले मर्चेंट नेवी के कर्मचारी का 13 वर्षीय बेटा वरदान देर शाम अचानक लापता हो गया. वरदान राधा माधव पब्लिक स्कूल में सातवीं का छात्र है. बारादरी पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अपहरण की एफआईआर दर्ज की है. छात्र के गायब होने से पहले अंचल प्रकाश के घर के पास बाइक सवार युवक देखे जाने के बाद पुलिस देर रात तक सीसीटीवी कैमरों में उसकी तलाश करती रही. - BSP ने सिकंदरा विधानसभा सीट पर खेला ब्राह्मण कार्ड, लाल जी शुक्ला होंगे पार्टी के प्रत्याशी
बीएसपी ने 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सिकंदरा विधानसभा सीट से ब्राह्मण कार्ड का पैंतरा चल दिया है. पार्टी ने खुले मंच से सिकंदरा विधानसभा से लाल जी शुक्ला को प्रत्याशी घोषित कर दिया है. जिले में लखनऊ, कानपुर और बुंदेलखंड सेक्टर प्रभारी नौशाद अली पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित किया. जहां सैकड़ों कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. - UP CORONA UPDATE: 24 घंटे में मिले 25 नए संक्रमित, 13 जनपद वायरस मुक्त
यूपी में कोरोना का ग्राफ लुढ़क कर काफी नीचे पहुंच गया है. पिछले पांच दिन से लगातार मरीजों की संख्या घट रही है. सोमवार को 24 घण्टे में सबसे कुल 25 नए कोविड-19 से संक्रमित मरीज मिले. मरीजों की संख्या की यह गिरावट मार्च माह के बाद आई है. राहत देने वाली बात ये है कि पिछले 24 घंटे के भीतर किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई. - ADO पंचायत के ड्राइवर को बदमाशों ने मारी गोली, हालत नाजुक
बागपत जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा नजर आ रहे हैं. यहां आए दिन लूट, चोरी और हत्या (Murder) की वारदातों को अंजाम देकर बदमाश पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला बागपत कोतवाली (Baghpat Kotwali) क्षेत्र का है, जहां सोमवार को बेखौफ बदमाशों ने कलेक्ट्रेट के सामने ही एडीओ पंचायत (ADO Panchayat) के ड्राइवर गौरव के सिर पर गोली मार दी. इतना ही नहीं बदमाश एडीओ की लाइसेंसी रिवॉल्वर (जो ड्राइवर के पास थी) भी छीनकर फरार हो गए. पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक देख डॉक्टर ने उसे मेरठ रेफर कर दिया. - मुरादाबाद में 81 मकानों पर लगाए गए सामूहिक पलायन के पोस्टर, मचा हड़कंप
मुरादाबाद में एक विशेष समुदाय के लोगों से प्रताड़ित होकर दूसरे समुदाय के 81 परिवार के लोगों ने पूरी काॅलोनी बिकाऊ व काॅलोनी से पलायन के पोस्टर घर के बाहर लगा दिए. यहां रहने वाले लोगों का आरोप है कि कॉलोनी के दोनों मुख्य गेट के पास स्थित मकानों को विशेष समुदाय के लोगों ने खरीद लिया है.
17 अगस्त से उत्तर प्रदेश विधानमंडल के दोनों सदनों का सत्र होगा शुरू...पढ़िए देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
17 अगस्त से उत्तर प्रदेश विधानमंडल के दोनों सदनों का सत्र होगा शुरू....भारत-चीन पूर्वी लद्दाख में लंबित मुद्दों को तेजी से हल करने को सहमत...यूपी में 16 अगस्त से संचालित होंगी offline classes, केवल कक्षा 9 से 12 तक की अनुमति...पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें
- 17 अगस्त से उत्तर प्रदेश विधानमंडल के दोनों सदनों का सत्र होगा शुरू
उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने राज्य विधान मंडल के दोनों सदनों का साल 2021 का दूसरा सत्र 17 अगस्त मंगलवार को शुरू करने के प्रस्ताव पर मंजूरी दी गई. राज्य विधान मंडल के दोनों सदनों का विगत सत्र 18 फरवरी 2021 को शुरू किया गया था. इस सत्र में विधान सभा एवं विधान परिषद की आखिरी बैठक दिनांक चार मार्च को हुई थी. - भारत-चीन पूर्वी लद्दाख में लंबित मुद्दों को तेजी से हल करने को सहमत
भारतीय और चीनी सेनाओं (Indian and Chinese armies) ने पूर्वी लद्दाख (eastern Ladakh) में लंबित मुद्दों को 'तेजी' से हल करने पर सहमति जताई और 12वें दौर की सैन्य स्तर की वार्ता को 'रचनात्मक' करार दिया. सोमवार को जारी एक संयुक्त बयान में यह जानकारी दी गई. भारत-चीन सैन्य वार्ता के दो दिन बाद भारतीय सेना (Indian Army) की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया कि दोनों पक्षों के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास भारत-चीन सीमा क्षेत्र के पश्चिमी सेक्टर से सैनिकों की वापसी के संबंध में 'स्पष्ट एवं गहन' विचार साझा किए गए. - UP Assembly Election 2022 : पार्टी करा रही सर्वे, विधायकों की उड़ी नींद
भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में उम्मीदवारों को उतारने से पहले अपने सीटिंग विधायकों के बारे में सर्वे करवा रही है. सूत्रों के मुताबिक पार्टी यह सर्वे पांच माध्यमों से करा रही है जिनमें से एक सर्वे कराया जा चुका है. सभी जिलों में संगठन, पार्टी कार्यकर्ताओं, एजेंसी, संघ और जनता से मिलने वाले फीडबैक के आधार पर टिकटों का बंटवारा किया जाएगा. करीब सवा सौ विधायकों की रिपोर्ट खराब बतायी गयी है. इसके बाद पार्टी ने इन सभी विधायकों को सचेत कर दिया है. उन्हें चेतावनी दी गयी है कि 2022 विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में उनका टिकट कट सकता है. लिहाजा, वह पूरे मनोयोग से पार्टी और सरकार के पक्ष में बोलते हुए जनता के बीच काम करें. - मेरठ में हुई बलात्कार की घटना पर कांग्रेस ने सीएम योगी से मांगा इस्तीफा
मेरठ जिले में एक युवती के साथ हुई बलात्कार की घटना पर कांग्रेस ने यूपी सरकार से इस्तीफे की मांग की है. यूपी कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बयान जारी कर सीएम योगी पर जमकर निशाना साधा है. अंशू अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उत्तर प्रदेश नहीं संभल रहा है, इसलिए उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. अंशू अवस्थी ने कहा कि इस सरकार में जितना महिलाओं पर अत्याचार हुआ है. वह शाहद ही आजादी के बाद कभी हुआ हो. - यूपी में 16 अगस्त से संचालित होंगी offline classes, केवल कक्षा 9 से 12 तक की अनुमति, जानें शर्तें
उत्तर प्रदेश में 16 अगस्त से स्कूलों में ऑफलाइन क्लासेज शुरू होने जा रहीं हैं. उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि अभी सिर्फ कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों को बुलाया जाएगा. ऑफलाइन क्लासेस दो पालियों में संचालित की जाएंगी. 4-4 घंटी की दो पालियां होगी. - घर के बाहर से किशोर का अपहरण, FIR दर्ज
बरेली जनपद के बारादरी थाना क्षेत्र के आरसी इंक्लेव में रहने वाले मर्चेंट नेवी के कर्मचारी का 13 वर्षीय बेटा वरदान देर शाम अचानक लापता हो गया. वरदान राधा माधव पब्लिक स्कूल में सातवीं का छात्र है. बारादरी पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अपहरण की एफआईआर दर्ज की है. छात्र के गायब होने से पहले अंचल प्रकाश के घर के पास बाइक सवार युवक देखे जाने के बाद पुलिस देर रात तक सीसीटीवी कैमरों में उसकी तलाश करती रही. - BSP ने सिकंदरा विधानसभा सीट पर खेला ब्राह्मण कार्ड, लाल जी शुक्ला होंगे पार्टी के प्रत्याशी
बीएसपी ने 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सिकंदरा विधानसभा सीट से ब्राह्मण कार्ड का पैंतरा चल दिया है. पार्टी ने खुले मंच से सिकंदरा विधानसभा से लाल जी शुक्ला को प्रत्याशी घोषित कर दिया है. जिले में लखनऊ, कानपुर और बुंदेलखंड सेक्टर प्रभारी नौशाद अली पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित किया. जहां सैकड़ों कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. - UP CORONA UPDATE: 24 घंटे में मिले 25 नए संक्रमित, 13 जनपद वायरस मुक्त
यूपी में कोरोना का ग्राफ लुढ़क कर काफी नीचे पहुंच गया है. पिछले पांच दिन से लगातार मरीजों की संख्या घट रही है. सोमवार को 24 घण्टे में सबसे कुल 25 नए कोविड-19 से संक्रमित मरीज मिले. मरीजों की संख्या की यह गिरावट मार्च माह के बाद आई है. राहत देने वाली बात ये है कि पिछले 24 घंटे के भीतर किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई. - ADO पंचायत के ड्राइवर को बदमाशों ने मारी गोली, हालत नाजुक
बागपत जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा नजर आ रहे हैं. यहां आए दिन लूट, चोरी और हत्या (Murder) की वारदातों को अंजाम देकर बदमाश पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला बागपत कोतवाली (Baghpat Kotwali) क्षेत्र का है, जहां सोमवार को बेखौफ बदमाशों ने कलेक्ट्रेट के सामने ही एडीओ पंचायत (ADO Panchayat) के ड्राइवर गौरव के सिर पर गोली मार दी. इतना ही नहीं बदमाश एडीओ की लाइसेंसी रिवॉल्वर (जो ड्राइवर के पास थी) भी छीनकर फरार हो गए. पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक देख डॉक्टर ने उसे मेरठ रेफर कर दिया. - मुरादाबाद में 81 मकानों पर लगाए गए सामूहिक पलायन के पोस्टर, मचा हड़कंप
मुरादाबाद में एक विशेष समुदाय के लोगों से प्रताड़ित होकर दूसरे समुदाय के 81 परिवार के लोगों ने पूरी काॅलोनी बिकाऊ व काॅलोनी से पलायन के पोस्टर घर के बाहर लगा दिए. यहां रहने वाले लोगों का आरोप है कि कॉलोनी के दोनों मुख्य गेट के पास स्थित मकानों को विशेष समुदाय के लोगों ने खरीद लिया है.