ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश सहित देश की 10 बड़ी खबरें - india china dispute

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 5,571 कोरोना संक्रमित पाए गए...गोंडा में नदी में डूबे 5 बच्चे...पंचतत्व में विलीन हुआ प्रणब मुखर्जी का पार्थिव शरीर...गोंडा में सपा नेता के भतीजे का नदी में मिला शव...पढ़ें अब तक की अन्य बड़ी खबरें...

uttar pradesh news
उत्तर प्रदेश सहित देश की 10 बड़ी खबरें.
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 8:59 PM IST

  • यूपी कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 5,571 संक्रमित, 57 मौतें

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. प्रदेश में कोविड-19 संक्रमितों और मौत के आंकड़ों के बारे में रोजाना स्वास्थ्य विभाग आधिकारिक सूची जारी करता है. सूची के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में प्रदेश भर में 5,571 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं पिछले 24 घंटों में संक्रमण की वजह से 57 संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है.

  • गोंडा: नदी में डूबे पांच बच्चे, एक की मौत

गोंडा जिले में उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र के बरौली गांव के पास खेलते समय 5 बच्चे नदी में डूब गए. इसके बाद बच्चों ने चिल्लाया, तो आसपास के ग्रामीण आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे. नदी में डूब रहे 4 बच्चों को बचा लिया गया, जबकि एक बच्चे की नदी में डूबने से मौत हो गई.

  • पंचतत्व में विलीन हुआ प्रणब मुखर्जी का पार्थिव शरीर

भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का दिल्ली के लोधी रोड श्मशान घाट पर आज अंतिम संस्कार किया गया. मुखर्जी का संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया. वहीं जानकारी के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की अस्थियां हरिद्वार में पूरे विधि-विधान से प्रवाहित होंगी. दिल्ली में अंतिम संस्कार के बाद देर शाम तक परिजन प्रणब दा की अस्थियों को लेकर हरिद्वार पहुंचेंगे और आज ही गंगा तट पर अस्थि विसर्जन होगा.

  • जालौन: कोरोना पॉजिटिव पत्नी को लेकर पति अस्पताल से फरार

यूपी के जालौन जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने आई महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पति, पत्नी को लेकर फरार हो गया. इस दौरान उसने अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ कर दिया. वहीं पुलिस ने मुख्य चिकित्साधिकारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

  • रिश्तेदार के साथ हुए हादसे पर रैना ने पंजाब के सीएम से की कार्रवाई की मांग

लूटपाट में सुरेश रैना के फूफा के बाद अब घायल बुआ के बेटे की भी मौत हो गई है. रैना ने ट्वीट कर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

  • पहली बार स्पेशल फ्रंटियर फोर्स ने चीनी सेना को चटाई धूल

अपने 58 साल के गोपनीय इतिहास में पहली बार 'एस्टेब्लिशमेंट 22' या स्पेशल फ्रंटियर फोर्स (SFF) को 29-30 अगस्त की मध्यरात्रि में पूर्वी लद्दाख की उच्च ऑक्सीजन की कमी वाली चोटियों पर चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के खिलाफ अपना कौशल दिखाने और उनका मुकाबला करने का मौका मिला.

  • ओडिशा : दलालों के हाथों बिकती जिंदगी, बढ़ रहा देह व्यापार का धंधा

ओडिशा में देह व्यापार का गोरख धंधा बिना किसी रोक-टोक के चल रहा है. यह व्यापार होटल और स्पा में धड़ल्ले से चलाया जा रहा है. बंगलादेश और थाईलैंड की युवतियां इस धंधे में शामिल हैं. लड़कियों की कीमत मोबाइल फोन पर लगाई जा रही है. राज्य की राजधानी भुवनेश्वर सहित विभिन्न जिलों में यह व्यापार फैल रहा है.

  • लखनऊ: विकास परियोजनाओं को गति देने में जुटे सीएम योगी, दिए ये निर्देश

सीएम योगी ने कोरोना के चलते मंद पड़ी आर्थिक गतिविधियों और विकास योजनाओं को गति प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादन आयुक्त, अवस्थापना और औद्योगिक विकास आयुक्त, अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और विभागाध्यक्ष अपने अधीनस्थ कार्यालयों का निरीक्षण करें. सीएम ने ठोस कार्य योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं.

  • गोंडा: सपा नेता के भतीजे का नदी में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

गोंडा जिले में सपा नेता के भतीजे का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नदीं में मिला है. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटना जिले के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र की है.

  • आगरा ट्रिपल मर्डर केस: दोस्त ने अपने घर में की थी बाप-बेटे की हत्या, मां को जलाया था जिंदा

आगरा के एत्माउद्दौला क्षेत्र में हुए ट्रिपल मर्डर का खुलासा पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर कर दिया है. पुलिस के मुताबिक रामवीर के बेटे के दोस्त सुभाष ने पैसों के लिए हत्या को अंजाम दिया था. सुभाष ने साथी वकील और गजेंद्र के साथ वारदात को अंजाम दिया था. मृतक रामवीर द्वारा उधार लिए तीन लाख रुपये वापस न करने पर गुस्साए सुभाष ने लूट की योजना बनाई थी.

  • यूपी कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 5,571 संक्रमित, 57 मौतें

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. प्रदेश में कोविड-19 संक्रमितों और मौत के आंकड़ों के बारे में रोजाना स्वास्थ्य विभाग आधिकारिक सूची जारी करता है. सूची के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में प्रदेश भर में 5,571 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं पिछले 24 घंटों में संक्रमण की वजह से 57 संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है.

  • गोंडा: नदी में डूबे पांच बच्चे, एक की मौत

गोंडा जिले में उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र के बरौली गांव के पास खेलते समय 5 बच्चे नदी में डूब गए. इसके बाद बच्चों ने चिल्लाया, तो आसपास के ग्रामीण आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे. नदी में डूब रहे 4 बच्चों को बचा लिया गया, जबकि एक बच्चे की नदी में डूबने से मौत हो गई.

  • पंचतत्व में विलीन हुआ प्रणब मुखर्जी का पार्थिव शरीर

भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का दिल्ली के लोधी रोड श्मशान घाट पर आज अंतिम संस्कार किया गया. मुखर्जी का संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया. वहीं जानकारी के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की अस्थियां हरिद्वार में पूरे विधि-विधान से प्रवाहित होंगी. दिल्ली में अंतिम संस्कार के बाद देर शाम तक परिजन प्रणब दा की अस्थियों को लेकर हरिद्वार पहुंचेंगे और आज ही गंगा तट पर अस्थि विसर्जन होगा.

  • जालौन: कोरोना पॉजिटिव पत्नी को लेकर पति अस्पताल से फरार

यूपी के जालौन जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने आई महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पति, पत्नी को लेकर फरार हो गया. इस दौरान उसने अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ कर दिया. वहीं पुलिस ने मुख्य चिकित्साधिकारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

  • रिश्तेदार के साथ हुए हादसे पर रैना ने पंजाब के सीएम से की कार्रवाई की मांग

लूटपाट में सुरेश रैना के फूफा के बाद अब घायल बुआ के बेटे की भी मौत हो गई है. रैना ने ट्वीट कर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

  • पहली बार स्पेशल फ्रंटियर फोर्स ने चीनी सेना को चटाई धूल

अपने 58 साल के गोपनीय इतिहास में पहली बार 'एस्टेब्लिशमेंट 22' या स्पेशल फ्रंटियर फोर्स (SFF) को 29-30 अगस्त की मध्यरात्रि में पूर्वी लद्दाख की उच्च ऑक्सीजन की कमी वाली चोटियों पर चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के खिलाफ अपना कौशल दिखाने और उनका मुकाबला करने का मौका मिला.

  • ओडिशा : दलालों के हाथों बिकती जिंदगी, बढ़ रहा देह व्यापार का धंधा

ओडिशा में देह व्यापार का गोरख धंधा बिना किसी रोक-टोक के चल रहा है. यह व्यापार होटल और स्पा में धड़ल्ले से चलाया जा रहा है. बंगलादेश और थाईलैंड की युवतियां इस धंधे में शामिल हैं. लड़कियों की कीमत मोबाइल फोन पर लगाई जा रही है. राज्य की राजधानी भुवनेश्वर सहित विभिन्न जिलों में यह व्यापार फैल रहा है.

  • लखनऊ: विकास परियोजनाओं को गति देने में जुटे सीएम योगी, दिए ये निर्देश

सीएम योगी ने कोरोना के चलते मंद पड़ी आर्थिक गतिविधियों और विकास योजनाओं को गति प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादन आयुक्त, अवस्थापना और औद्योगिक विकास आयुक्त, अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और विभागाध्यक्ष अपने अधीनस्थ कार्यालयों का निरीक्षण करें. सीएम ने ठोस कार्य योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं.

  • गोंडा: सपा नेता के भतीजे का नदी में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

गोंडा जिले में सपा नेता के भतीजे का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नदीं में मिला है. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटना जिले के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र की है.

  • आगरा ट्रिपल मर्डर केस: दोस्त ने अपने घर में की थी बाप-बेटे की हत्या, मां को जलाया था जिंदा

आगरा के एत्माउद्दौला क्षेत्र में हुए ट्रिपल मर्डर का खुलासा पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर कर दिया है. पुलिस के मुताबिक रामवीर के बेटे के दोस्त सुभाष ने पैसों के लिए हत्या को अंजाम दिया था. सुभाष ने साथी वकील और गजेंद्र के साथ वारदात को अंजाम दिया था. मृतक रामवीर द्वारा उधार लिए तीन लाख रुपये वापस न करने पर गुस्साए सुभाष ने लूट की योजना बनाई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.