PM मोदी आज सचिवों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के सचिवों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. पिछले दिनों केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ हुए 'चिंतन शिविर' के बाद प्रधानमंत्री ने यह समीक्षा बैठक बुलाई है.
ममता बनर्जी के सिर पर 11 लाख के इनाम का मामला, बीजेपी नेता को गिरफ्तार करने पहुंची कोलकाता पुलिस की पिटाई
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (cm mamta banerjee) के सिर कलम करने वाले के लिए 11 लाख रुपये का इनाम घोषित करने वाले बीजेपी नेता योगेश वार्ष्णेय (bjp leader yogesh varshney) की गिरफ्तारी और कुर्की नोटिस चस्पा करने के लिए कोलकाता पुलिस शुक्रवार को फिर अलीगढ़ पहुंची. आरोप है कि इन पुलिसकर्मियों को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पिटाई कर दी.
यूपी के हेल्थ सेक्टर को मिली 'ऑक्सीजन', हर जिले में खुलेगी कोरोना टेस्ट लैब
यूपी में कोरोना का ग्राफ कम हो गया है. वहीं तीसरी लहर का खतरा अब भी मंडरा रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य सेवाओं का ढांचा सुधारने का काम जारी कर दिया गया है. सरकार ने गंभीर मरीजों के इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों में 15 गुना वेंटीलेटर बढ़ा दिए हैं. साथ ही हर जिले में कोरोना टेस्ट लैब खोलने की दिशा में भी कदम बढ़ा दिए.
टेरर फंडिंग: शाहरुख का कोतवाली पहुंचने का वीडियो आया सामने, सरेंडर करने पर सस्पेंस बरकरार
प्रयागराज में सोशल मीडिया पर टेरर फंडिंग के मामले में संदिग्ध शाहरुख का सरेंडर करने के लिए कोतवाली पहुंचने का वीडियो सामने आया है. पुलिस शाहरुख के सरेंडर करने या गिरफ्तार किए जाने से इनकार कर रही है.
धर्म-जाति के नाम पर किसानों को बांटकर तबाही के रास्ते पर ले जा रही बीजेपी: नरेश उत्तम पटेल
किसानों को धर्म और जाति के नाम पर बांटकर तबाही के रास्ते पर बीजेपी ले जा रही है. ये बात बाराबंकी में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने एक कार्यक्रम के दौरान कही.
तेलंगाना में शाह बोले- मजलिस वालों से नहीं डरती भाजपा, हम तुष्टीकरण की राजनीति नहीं करते
गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना के निर्मल में एक जनसभा को संबोधित किया है. इस दौरान शाह ने कहा कि 2024 में तेलंगाना में भाजपा की सरकार बनने वाली है, भाजपा सरकार बनने के बाद 17 सितंबर को राज्य के अधिकृत कार्यक्रम करके हैदराबाद विमोचन दिन को जन-जन के साथ बनाएंगे, जो डरते हैं वो डरें, भाजपा नहीं डरती मजलिस वालों से. हम तुष्टीकरण की राजनीति नहीं करते.
मंगेतर की मदद से किया नाबालिग से दुष्कर्म, साथी ने वीडियो सोशल मीडिया पर डाला, गिरफ्तार
उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव में एक युवक ने अपनी मंगेतर के सहयोग से गांव की एक किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म करते समय उसकी मंगेतर ने रेप का वीडियो बना लिया. यह वीडियो गांव के ही एक अन्य युवक ने सोशल मीडिया पर डाल दिया.
चारधाम यात्रा 19 सितम्बर से होगी शुरू, एसओपी जारी
उच्च गढवाल हिमालयी क्षेत्र के चारधाम के नाम से प्रसिद्ध बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर हर साल अप्रैल-मई में दर्शनों के लिए खुलते हैं लेकिन इस बार कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण यह यात्रा शुरू नहीं हो पाई. उच्च न्यायालय के श्रद्धालुओं की संख्या सीमित रखे जाने के निर्देशों के मद्देनजर एसओपी में बदरीनाथ में प्रतिदिन अधिकतम 1000, केदारनाथ में 800, गंगोत्री में 600 और यमुनोत्री में 400 श्रद्धालुओं की संख्या निर्धारित कर दी गयी है.
उत्तर प्रदेश में कोरोना के आठ और डेंगू के 19 नए मरीज मिले
यूपी में कोरोना मरीजों की तादाद कम हो रही है. वहीं डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं. शनिवार सुबह कोरोना के 8 नए मरीज मिले. वहीं डेंगू के 19 मरीज पाए गए. फाइनल रिपोर्ट शाम को आएगी.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 50 साल से कम उम्र के नेताओं के सहारे कांग्रेस की चुनावी नैया
2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की चुनावी नैया 50 साल से कम उम्र के युवाओं के सहारे होगी. टिकट बांटने के लिए बनाई गई स्क्रीनिंग कमेटी के प्रमुख जितेंद्र सिंह राजस्थान की अलवर स्टेट के राजकुमार और पूर्व केंद्रीय मंत्री हैं.