- PM मोदी कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे एवं कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) बौद्ध तीर्थस्थलों को दुनियाभर से जोड़ने की कोशिश के तहत उत्तर प्रदेश में बनाए गए कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Kushinagar International Airport) का बुधवार को उद्घाटन करेंगे.वह उत्तर प्रदेश के अपने दौरे में वहां विभिन्न विकास परियोजनाएं भी आरंभ करेंगे. उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया कि प्रधानमंत्री कुशीनगर महापरिनिर्वाण मंदिर में अभिधम्म दिवस पर आयोजित एक समारोह में भी भाग लेंगे. इसके बाद वह विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने और उनका उद्घाटन करने के लिए एक जन समारोह में भी भाग लेंगे. - प्रियंका गांधी का एलान-यूपी विधानसभा चुनाव में 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकट देगी कांग्रेस
कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार रात लखनऊ पहुंचीं. मंगलवार से कांग्रेस मुख्यालय पर बैठकों का सिलसिला शुरू हो गया है. इस बार प्रियंका गांधी प्रदेश भर की महिलाओं से कांग्रेस मुख्यालय पर मुलाकात की. वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए घोषणा की कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकट देगी. - उत्तराखंड में आफत मूसलाधार : 44 की मौत, गुजरात सीएम ने धामी से की बात
उत्तराखंड में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के कारण हालात बहुत खराब हो गए हैं. प्राकृतिक आपदा से अबतक उत्तराखंड में 44 लोगों की जान चली गई है. कई स्थानों का मुख्यधारा से संपर्क कट गया है. नैनीताल शहर का देश के बाकी हिस्से से सड़क संपर्क कटा हुआ है. उधर, नैनीताल जिले के ही रामगढ़ में एक मकान के ऊपर मलबा गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है. रामगढ़ में राहत और बचाव कार्य के लिए सेना और एयरफोर्स को बुलाया गया है. हालांकि आज मौसम विभाग ने राहत वाला समाचार भी दिया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि आज से बारिश में कमी आएगी. वहीं उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि सबसे अधिक मौत नैनीताल जिले में हुई है. - हिंदी नहीं आई तो Zomato ने रिफंड देने से किया इनकार, तमिल कस्टमर के ट्वीट से मचा बवाल
Zomato एक भारतीय कंपनी है जिसका मुख्यालय हरियाणा के गुरूग्राम में है. Zomato देश भर के 525 शहरों में लगभग एक लाख 50 हजार रेस्तरां के साथ भोजन डिलीवरी सेवा प्रदान करती है. Zomato को अक्सर फूड डिलीवरी को लेकर ज्यादा विवादों का सामना करना पड़ता है. इसी वजह से जोमैटो के एक ग्राहक और जोमैटो ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मचारी के बीच बातचीत अब विवाद का कारण बन गई है. - भारत-पाक टी-20 मैच से पहले गरमाई राजनीति
आईसीसी टी-20 विश्व कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर कई नेताओं ने सवाल खड़े किए हैं. हैदराबाद में एआईएमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर तीखा वार करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में हमारे 9 सैनिक मारे गए इसके बाद भी 24 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान टी20 मैच होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने बयानों का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा, क्या मोदी जी ने नहीं कहा था कि फौज मर रही है और मनमोहन सिंह की सरकार बिरयानी खिला रही है. अब 9 सैनिक मर गए और आप T20 खेलेंगे? पाकिस्तान कश्मीर में भारतीयों की जान से T20 खेल रहा है. - आसमान से बरसने लगीं मछलियां, हैरान रह गए लोग
बारिश के मौसम में पानी और ओले बरसना आम बात है, लेकिन अगर आसमान से मछलियां बरसने लगें तो ये आश्चर्य ही होगा. ऐसा ही हैकान कर देने वाला मामला भदोही जनपद में सामने आया है. यहां बारिश के साथ मछली आसमान से गिरी हैं, जिसे देख लोग अचंभित हैं. मामला भदोही जनपद के चौरी क्षेत्र के कंधिया के पास का है. जहां सोमवार को तेज हवा के साथ हुई बारिश में आकाश से मछलियां गिरने लगीं. बारिश के दौरान पानी के साथ जैसे ही मछलियां गिरने लगीं तो लोग अचंभित रह गए. लोगों ने बताया कि इस दौरान एक दो नहीं, बल्कि छोटी-छोटी सैकड़ों मछलियां गिरी. इतनी कि लोग मछलियों को टोकरियों में इकट्ठा करने लगे. हालांकि इन मछलियों को ग्रामीणों ने तालाब और आसपास के गड्ढों में डाल दिया. - भाजपा कार्यकर्ता हत्याकांडः मंत्री पलटू राम बोले- किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा
बलरामपुर जिले में भाजपा के कार्यकर्ता और प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण प्रसाद शुक्ल की कुछ दबंगों द्वारा सोमवार को ट्रैक्टर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. भाजपा कार्यकर्ता का दाह संस्कार मंगलवार को भाजपा संगठन के लोगों की मौजूदगी और भारी पुलिस सुरक्षा के बीच किया गया. दाह संस्कार में शामिल होने मंगलवार को कटकुईया पहुंचे राज्य मंत्री पलटू राम ने कहा कि कृष्ण प्रकाश शुक्ला भाजपा के एक कर्मठ कार्यकर्ता थे. उन्होंने लगातार पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए काम किया. उनके निर्मम हत्या से हम सभी दुखी हैं. - राज कुंद्रा ने शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ किया मानहानि का केस, मांगा 50 करोड़ का हर्जाना
अभिनेत्री राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया है. इससे पहले राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के वकील ने शर्लिन चोपड़ा को मानहानि की चेतावनी दी थी. हाल ही में शर्लिन चोपड़ा ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. अपनी शिकायत में उन्होंने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के ऊपर कथित रूप से मानसिक उत्पीड़न और धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था. अब राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ बिना सबूत और झूठी बयानबाजी करने के लिए मानहानि का केस दर्ज करवाया है. - सीएम योगी बोले-दिमागी बुखार पर 75 प्रतिशत तक नियंत्रित करने में पाई सफलता
बस्ती जिले के दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मंगलवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम दस्तक अभियान के प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. वहीं, कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण का अभियान बसती से प्रारम्भ हो रहा है. जिस इंसेफ्लाइटिस महामारी ने यहां के मासूमों को 4 दशक तक अनवरत रूप से निगलने का काम किया था, उस महामारी के लिए इस अभियान का हम लोगों ने शुभारम्भ किया था. - सांसद पकौड़ी लाल के बिगड़े बोल: ब्राह्मण-ठाकुर को मंच से दी गाली, वीडियो वायरल
अपना दल (एस) के सांसद पकौड़ी लाल कोल का एक वीडिया सोशल मीडिया पर तैर (वायरल) रहा है. वीडियो में सासंद ब्राह्मण और ठाकुरों को गाली देते हुए सुने जा सकते हैं. कोल समाज के नेता के श्रद्धांजलि सभा में अपनी महानता गिनाते हुए सांसद ब्राह्मण और ठाकुर समाज को गाली दे रहे हैं. भाषण के दौरान पकौड़ी लाल गाली बकते रहे और कोल समाज के समर्थक ताली बजाते रहे. यह कार्यक्रम हलिया थाना क्षेत्र के बबुरा रघुनाथ सिंह गांव के किरका बस्ती का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद मंगलवार को अपना दल (एस) अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर सांसद पकौड़ी लाल ने माफी मांग ली है.
आसमान से बरसने लगीं मछलियां, हैरान रह गए लोग..पढे़ं देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - राज कुंद्रा
आसमान से बरसने लगीं मछलियां...राज कुंद्रा ने शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ किया मानहानि का केस, मांगा 50 करोड़ का हर्जाना...पीएम मोदी कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे एवं कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे...उत्तराखंड में मूसलाधार से 44 लोगों की मौत...पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें....
उत्तर प्रदेश टॉप 10
- PM मोदी कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे एवं कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) बौद्ध तीर्थस्थलों को दुनियाभर से जोड़ने की कोशिश के तहत उत्तर प्रदेश में बनाए गए कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Kushinagar International Airport) का बुधवार को उद्घाटन करेंगे.वह उत्तर प्रदेश के अपने दौरे में वहां विभिन्न विकास परियोजनाएं भी आरंभ करेंगे. उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया कि प्रधानमंत्री कुशीनगर महापरिनिर्वाण मंदिर में अभिधम्म दिवस पर आयोजित एक समारोह में भी भाग लेंगे. इसके बाद वह विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने और उनका उद्घाटन करने के लिए एक जन समारोह में भी भाग लेंगे. - प्रियंका गांधी का एलान-यूपी विधानसभा चुनाव में 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकट देगी कांग्रेस
कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार रात लखनऊ पहुंचीं. मंगलवार से कांग्रेस मुख्यालय पर बैठकों का सिलसिला शुरू हो गया है. इस बार प्रियंका गांधी प्रदेश भर की महिलाओं से कांग्रेस मुख्यालय पर मुलाकात की. वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए घोषणा की कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकट देगी. - उत्तराखंड में आफत मूसलाधार : 44 की मौत, गुजरात सीएम ने धामी से की बात
उत्तराखंड में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के कारण हालात बहुत खराब हो गए हैं. प्राकृतिक आपदा से अबतक उत्तराखंड में 44 लोगों की जान चली गई है. कई स्थानों का मुख्यधारा से संपर्क कट गया है. नैनीताल शहर का देश के बाकी हिस्से से सड़क संपर्क कटा हुआ है. उधर, नैनीताल जिले के ही रामगढ़ में एक मकान के ऊपर मलबा गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है. रामगढ़ में राहत और बचाव कार्य के लिए सेना और एयरफोर्स को बुलाया गया है. हालांकि आज मौसम विभाग ने राहत वाला समाचार भी दिया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि आज से बारिश में कमी आएगी. वहीं उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि सबसे अधिक मौत नैनीताल जिले में हुई है. - हिंदी नहीं आई तो Zomato ने रिफंड देने से किया इनकार, तमिल कस्टमर के ट्वीट से मचा बवाल
Zomato एक भारतीय कंपनी है जिसका मुख्यालय हरियाणा के गुरूग्राम में है. Zomato देश भर के 525 शहरों में लगभग एक लाख 50 हजार रेस्तरां के साथ भोजन डिलीवरी सेवा प्रदान करती है. Zomato को अक्सर फूड डिलीवरी को लेकर ज्यादा विवादों का सामना करना पड़ता है. इसी वजह से जोमैटो के एक ग्राहक और जोमैटो ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मचारी के बीच बातचीत अब विवाद का कारण बन गई है. - भारत-पाक टी-20 मैच से पहले गरमाई राजनीति
आईसीसी टी-20 विश्व कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर कई नेताओं ने सवाल खड़े किए हैं. हैदराबाद में एआईएमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर तीखा वार करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में हमारे 9 सैनिक मारे गए इसके बाद भी 24 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान टी20 मैच होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने बयानों का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा, क्या मोदी जी ने नहीं कहा था कि फौज मर रही है और मनमोहन सिंह की सरकार बिरयानी खिला रही है. अब 9 सैनिक मर गए और आप T20 खेलेंगे? पाकिस्तान कश्मीर में भारतीयों की जान से T20 खेल रहा है. - आसमान से बरसने लगीं मछलियां, हैरान रह गए लोग
बारिश के मौसम में पानी और ओले बरसना आम बात है, लेकिन अगर आसमान से मछलियां बरसने लगें तो ये आश्चर्य ही होगा. ऐसा ही हैकान कर देने वाला मामला भदोही जनपद में सामने आया है. यहां बारिश के साथ मछली आसमान से गिरी हैं, जिसे देख लोग अचंभित हैं. मामला भदोही जनपद के चौरी क्षेत्र के कंधिया के पास का है. जहां सोमवार को तेज हवा के साथ हुई बारिश में आकाश से मछलियां गिरने लगीं. बारिश के दौरान पानी के साथ जैसे ही मछलियां गिरने लगीं तो लोग अचंभित रह गए. लोगों ने बताया कि इस दौरान एक दो नहीं, बल्कि छोटी-छोटी सैकड़ों मछलियां गिरी. इतनी कि लोग मछलियों को टोकरियों में इकट्ठा करने लगे. हालांकि इन मछलियों को ग्रामीणों ने तालाब और आसपास के गड्ढों में डाल दिया. - भाजपा कार्यकर्ता हत्याकांडः मंत्री पलटू राम बोले- किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा
बलरामपुर जिले में भाजपा के कार्यकर्ता और प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण प्रसाद शुक्ल की कुछ दबंगों द्वारा सोमवार को ट्रैक्टर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. भाजपा कार्यकर्ता का दाह संस्कार मंगलवार को भाजपा संगठन के लोगों की मौजूदगी और भारी पुलिस सुरक्षा के बीच किया गया. दाह संस्कार में शामिल होने मंगलवार को कटकुईया पहुंचे राज्य मंत्री पलटू राम ने कहा कि कृष्ण प्रकाश शुक्ला भाजपा के एक कर्मठ कार्यकर्ता थे. उन्होंने लगातार पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए काम किया. उनके निर्मम हत्या से हम सभी दुखी हैं. - राज कुंद्रा ने शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ किया मानहानि का केस, मांगा 50 करोड़ का हर्जाना
अभिनेत्री राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया है. इससे पहले राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के वकील ने शर्लिन चोपड़ा को मानहानि की चेतावनी दी थी. हाल ही में शर्लिन चोपड़ा ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. अपनी शिकायत में उन्होंने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के ऊपर कथित रूप से मानसिक उत्पीड़न और धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था. अब राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ बिना सबूत और झूठी बयानबाजी करने के लिए मानहानि का केस दर्ज करवाया है. - सीएम योगी बोले-दिमागी बुखार पर 75 प्रतिशत तक नियंत्रित करने में पाई सफलता
बस्ती जिले के दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मंगलवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम दस्तक अभियान के प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. वहीं, कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण का अभियान बसती से प्रारम्भ हो रहा है. जिस इंसेफ्लाइटिस महामारी ने यहां के मासूमों को 4 दशक तक अनवरत रूप से निगलने का काम किया था, उस महामारी के लिए इस अभियान का हम लोगों ने शुभारम्भ किया था. - सांसद पकौड़ी लाल के बिगड़े बोल: ब्राह्मण-ठाकुर को मंच से दी गाली, वीडियो वायरल
अपना दल (एस) के सांसद पकौड़ी लाल कोल का एक वीडिया सोशल मीडिया पर तैर (वायरल) रहा है. वीडियो में सासंद ब्राह्मण और ठाकुरों को गाली देते हुए सुने जा सकते हैं. कोल समाज के नेता के श्रद्धांजलि सभा में अपनी महानता गिनाते हुए सांसद ब्राह्मण और ठाकुर समाज को गाली दे रहे हैं. भाषण के दौरान पकौड़ी लाल गाली बकते रहे और कोल समाज के समर्थक ताली बजाते रहे. यह कार्यक्रम हलिया थाना क्षेत्र के बबुरा रघुनाथ सिंह गांव के किरका बस्ती का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद मंगलवार को अपना दल (एस) अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर सांसद पकौड़ी लाल ने माफी मांग ली है.
Last Updated : Oct 19, 2021, 7:46 PM IST