- केरल बाढ़-भूस्खलन : मृतकों की संख्या 23 तक पहुंची, प्रधानमंत्री ने सीएम से ली जानकारी
केरल में बाढ़ और भूस्खलन के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. अब तक 23 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. कोट्टायम और इडुक्की जिले में हुए भूस्खलन में कई लोग अब भी लापता हैं. बाढ़ प्रभावित जिलों में लोगों को बिजली कटौती व अन्य असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच, पीएम मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन से बात की. उन्होंने पीड़ितों के प्रति संवेदना भी जताई. स्थानीय मीडिया ने बताया है कि अब तक मृतकों का आंकड़ा 23 तक पहुंच चुका है. - CM योगी बोले-अब दंगा करने वालों की सात पीढ़ियों को करनी पड़ेगी भरपाई
राजधानी में रविवार को आयोजित भाजपा के पिछड़ा वर्ग के सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारें दंगाइयों को प्रश्रय देती थी. बीते साढ़े 4 साल में एक भी दंगा नहीं हुआ. प्रदेश में इस बार 41 हजार मूर्ति स्थापित हुई. उन्होंने कहा कि पहले पर्व-त्यौहार आते थे, व्यापार का समय होता था, तब प्रदेश में कर्फ्यू लग जाता था, दंगे होते थे. क्योंकि पिछली सरकारों की फितरत ही दंगा थी. वे दंगाइयों को प्रश्रय देकर आगे बढ़ाते थे. दंगों से प्रदेश की जनता प्रताड़ित थी, झूठे मुकदमे दर्ज होते थे. - लखीमपुर खीरी हिंसा: संयुक्त किसान मोर्चा की 18 अक्टूबर को 'रेल रोको' की चेतावनी
संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने शुक्रवार को लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल (SIT) और जांच आयोग को खारिज किया और कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे 18 अक्टूबर को राष्ट्रव्यापी 'रेल रोको' प्रदर्शन का आह्वान करेंगे. एसकेएम तीन अक्टूबर को हुई लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को हटाए जाने और उनके बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है. मोर्चा ने एक बयान में कहा कि अगर 11 अक्टूबर तक उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे 18 अक्टूबर को देशव्यापी 'रेल रोको' प्रदर्शन का आह्वान करेंगे. - पुलिस को निहंगों की चेतावनी : अब और गिरफ्तारियां हुईं तो होगा बड़ा विरोध
सिंघू बॉर्डर पर लखबीर सिंह नाम के शख्स की बेरहमी से हत्या के मामले में निहंगो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान निहंग राजा राज सिंह और बाकी निहंग सरदार भी मौजूद रहे. इस दौरान निहंग राजा राज सिंह ने कहा कि उनके ग्रंथ की बेअदबी हुई है जो कभी सहन नहीं होगी. उन्होंने कहा कि चार निहंगों ने अपनी गिरफ्तारी दे दी है, और गिरफ्तारी करने की कोशिश प्रशासन ना करें. - बसपा से सपा में शामिल होते ही भाजपा पर बरसे आरएस कुशवाहा, कहा- जुमलों की सरकार से सब त्रस्त
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा ने रविवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा में शामिल हो गए. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बसपा को तगड़ा झटका लगा है. वहीं बीएसपी से मुजफ्फरनगर के सांसद रहे कादिर राणा ने भी कार्यकर्ताओं के साथ सपा ज्वाइन की है. - विधानसभा उपाध्यक्ष: सपा प्रत्याशी नरेंद्र वर्मा और बागी विधायक नितिन अग्रवाल ने किया नामांकन
विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए आज भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सपा के बागी विधायक नितिन अग्रवाल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे को भाजपा की तरफ से नितिन अग्रवाल ने विधानसभा उपाध्यक्ष पद का नामांकन पत्र सौंपा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, कानून मंत्री बृजेश पाठक, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन सहित कई मंत्री और विधायक उपस्थित रहे. इससे पहले समाजवादी पार्टी के विधायक नरेंद्र वर्मा ने सपा की तरफ से विधानसभा उपाध्यक्ष पद का नामांकन पत्र दाखिल किया. अब 18 अक्टूबर सोमवार को विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी. - शाहजहांपुर की ददरौल विधानसभा: लोधी बहुल सीट पर कभी कांग्रेस का था राज, इतिहास दोहराने को पंजा बेताब
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद में 6 विधानसभा सीटे हैं. यहां भी जातीय समीकरण हावी है. जिले में सबसे अधिक लोध (वर्मा किसान) वोटर हैं, जो पार्टियों की चुनावी दशा को तय करते हैं. आज हम उन 6 विधानसभाओं में से ददरौल विधानसभा-136 (Dadraul Assembly 136) के चुनावी समीकरण पर नजर डालेंगे. इस सीट का इतिहास कांग्रेस पार्टी (Congress Party) को सुकून देने वाला है. वैसे वर्तमान में यह सीट भाजपा के खाते में है. यहां से बीजेपी के मानवेंद्र सिंह (BJP MLA MANVENDRA SINGH) सीटिंग विधायक हैं. इस इलाके की खास बात यह है कि यहां सबसे अधिक उद्योग स्थापित हैं. इस क्षेत्र के हिस्से में मेडिकल कॉलेज भी है. - अयोध्या और चित्रकूट की 'रामपथ यात्रा' के लिए IRCTC दे रहा है मौका
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने रामपथ यात्रा टूर पैकेज (Rampath Yatra Tour Package) शुरू किया है. इसके तहत लोग भगवान राम की कथा से संबंध रखने वाले कई धार्मिक स्थलों की यात्रा कर सकेंगे. इस पैकेज में उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के कई अन्य जगहों को भी दिखाया जाएगा. यह ट्रेन 27 नवंबर 2021 को रात 12.30 बजे पुणे से रवाना होगी. पुणे, पनवेल, लोनावला, नासिक, कल्याण, मनमाड, जलगांव, चालीसगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी से आप बोर्डिंग कर सकेंगे. - टी-20 वर्ल्डकप : दुबई में क्रिकेट का महाकुंभ, फैन्स पर चढ़ा रोमांच का बुखार, जानें सब कुछ
आईपीएल 2021 भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन रोमांच बरकरार रहेगा. क्योंकि यूएई और ओमान में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से होने जा रही है. टूर्नामेंट का फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा. हालांकि टीमों की घोषणाएं हो चुकी हैं. भारतीय टीम के खिलाड़ी भी वही हैं. वहीं अन्य देशों के खिलाड़ी भी पहुंचने लगे हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत वार्मअप मैचों से होगी. आईसीसी ने टीमों ने चार ग्रुप में बांटा है, जिनके बीच कुल 45 मुकाबले खेले जाएंगे. भारत और पाकिस्तान दोनों को ही इस वर्ल्ड कप के ग़्रुप 2 में रखा गया है. 24 अक्टूबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच शाम साढ़े सात बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. - आक्रामक ओवैसी के पीएम से तीखे सवाल- चीन का नाम लेने से डर क्यों, आशीष के अब्बाजान को क्यों बचा रही सरकार?
उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर असदुद्दीन ओवैसी काफी सक्रिय हैं. उन्होंने एक जनसभा के दौरान आज पीएम मोदी से कई तीखे सवाल किए. ओवैसी ने यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को लेकर पीएम मोदी से पूछा कि आखिर वे आरोपी आशीष मिश्रा के अब्बाजान को क्यों बचा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि चीन भारत की सीमा पर घुस कर बैठा है, पीएम, चीन का नाम लेने से डरते हैं, वह देश की जनता को धोखा दे रहे हैं. आज देश उनसे आग्रह करता है कि वह चीन को सीमा से बाहर निकाल फेंके.
संयुक्त किसान मोर्चा का 18 अक्टूबर को 'रेल रोको' आंदोलन...देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - ड्रग्स पार्टी मामला
संयुक्त किसान मोर्चा की 18 अक्टूबर को 'रेल रोको' की चेतावनी....CM योगी बोले-अब दंगा करने वालों की सात पीढ़ियों को करनी पड़ेगी भरपाई... यूएई और ओमान में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत...पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें....
यूपी टॉप 10 न्यूज
- केरल बाढ़-भूस्खलन : मृतकों की संख्या 23 तक पहुंची, प्रधानमंत्री ने सीएम से ली जानकारी
केरल में बाढ़ और भूस्खलन के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. अब तक 23 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. कोट्टायम और इडुक्की जिले में हुए भूस्खलन में कई लोग अब भी लापता हैं. बाढ़ प्रभावित जिलों में लोगों को बिजली कटौती व अन्य असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच, पीएम मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन से बात की. उन्होंने पीड़ितों के प्रति संवेदना भी जताई. स्थानीय मीडिया ने बताया है कि अब तक मृतकों का आंकड़ा 23 तक पहुंच चुका है. - CM योगी बोले-अब दंगा करने वालों की सात पीढ़ियों को करनी पड़ेगी भरपाई
राजधानी में रविवार को आयोजित भाजपा के पिछड़ा वर्ग के सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारें दंगाइयों को प्रश्रय देती थी. बीते साढ़े 4 साल में एक भी दंगा नहीं हुआ. प्रदेश में इस बार 41 हजार मूर्ति स्थापित हुई. उन्होंने कहा कि पहले पर्व-त्यौहार आते थे, व्यापार का समय होता था, तब प्रदेश में कर्फ्यू लग जाता था, दंगे होते थे. क्योंकि पिछली सरकारों की फितरत ही दंगा थी. वे दंगाइयों को प्रश्रय देकर आगे बढ़ाते थे. दंगों से प्रदेश की जनता प्रताड़ित थी, झूठे मुकदमे दर्ज होते थे. - लखीमपुर खीरी हिंसा: संयुक्त किसान मोर्चा की 18 अक्टूबर को 'रेल रोको' की चेतावनी
संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने शुक्रवार को लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल (SIT) और जांच आयोग को खारिज किया और कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे 18 अक्टूबर को राष्ट्रव्यापी 'रेल रोको' प्रदर्शन का आह्वान करेंगे. एसकेएम तीन अक्टूबर को हुई लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को हटाए जाने और उनके बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है. मोर्चा ने एक बयान में कहा कि अगर 11 अक्टूबर तक उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे 18 अक्टूबर को देशव्यापी 'रेल रोको' प्रदर्शन का आह्वान करेंगे. - पुलिस को निहंगों की चेतावनी : अब और गिरफ्तारियां हुईं तो होगा बड़ा विरोध
सिंघू बॉर्डर पर लखबीर सिंह नाम के शख्स की बेरहमी से हत्या के मामले में निहंगो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान निहंग राजा राज सिंह और बाकी निहंग सरदार भी मौजूद रहे. इस दौरान निहंग राजा राज सिंह ने कहा कि उनके ग्रंथ की बेअदबी हुई है जो कभी सहन नहीं होगी. उन्होंने कहा कि चार निहंगों ने अपनी गिरफ्तारी दे दी है, और गिरफ्तारी करने की कोशिश प्रशासन ना करें. - बसपा से सपा में शामिल होते ही भाजपा पर बरसे आरएस कुशवाहा, कहा- जुमलों की सरकार से सब त्रस्त
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा ने रविवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा में शामिल हो गए. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बसपा को तगड़ा झटका लगा है. वहीं बीएसपी से मुजफ्फरनगर के सांसद रहे कादिर राणा ने भी कार्यकर्ताओं के साथ सपा ज्वाइन की है. - विधानसभा उपाध्यक्ष: सपा प्रत्याशी नरेंद्र वर्मा और बागी विधायक नितिन अग्रवाल ने किया नामांकन
विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए आज भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सपा के बागी विधायक नितिन अग्रवाल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे को भाजपा की तरफ से नितिन अग्रवाल ने विधानसभा उपाध्यक्ष पद का नामांकन पत्र सौंपा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, कानून मंत्री बृजेश पाठक, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन सहित कई मंत्री और विधायक उपस्थित रहे. इससे पहले समाजवादी पार्टी के विधायक नरेंद्र वर्मा ने सपा की तरफ से विधानसभा उपाध्यक्ष पद का नामांकन पत्र दाखिल किया. अब 18 अक्टूबर सोमवार को विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी. - शाहजहांपुर की ददरौल विधानसभा: लोधी बहुल सीट पर कभी कांग्रेस का था राज, इतिहास दोहराने को पंजा बेताब
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद में 6 विधानसभा सीटे हैं. यहां भी जातीय समीकरण हावी है. जिले में सबसे अधिक लोध (वर्मा किसान) वोटर हैं, जो पार्टियों की चुनावी दशा को तय करते हैं. आज हम उन 6 विधानसभाओं में से ददरौल विधानसभा-136 (Dadraul Assembly 136) के चुनावी समीकरण पर नजर डालेंगे. इस सीट का इतिहास कांग्रेस पार्टी (Congress Party) को सुकून देने वाला है. वैसे वर्तमान में यह सीट भाजपा के खाते में है. यहां से बीजेपी के मानवेंद्र सिंह (BJP MLA MANVENDRA SINGH) सीटिंग विधायक हैं. इस इलाके की खास बात यह है कि यहां सबसे अधिक उद्योग स्थापित हैं. इस क्षेत्र के हिस्से में मेडिकल कॉलेज भी है. - अयोध्या और चित्रकूट की 'रामपथ यात्रा' के लिए IRCTC दे रहा है मौका
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने रामपथ यात्रा टूर पैकेज (Rampath Yatra Tour Package) शुरू किया है. इसके तहत लोग भगवान राम की कथा से संबंध रखने वाले कई धार्मिक स्थलों की यात्रा कर सकेंगे. इस पैकेज में उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के कई अन्य जगहों को भी दिखाया जाएगा. यह ट्रेन 27 नवंबर 2021 को रात 12.30 बजे पुणे से रवाना होगी. पुणे, पनवेल, लोनावला, नासिक, कल्याण, मनमाड, जलगांव, चालीसगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी से आप बोर्डिंग कर सकेंगे. - टी-20 वर्ल्डकप : दुबई में क्रिकेट का महाकुंभ, फैन्स पर चढ़ा रोमांच का बुखार, जानें सब कुछ
आईपीएल 2021 भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन रोमांच बरकरार रहेगा. क्योंकि यूएई और ओमान में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से होने जा रही है. टूर्नामेंट का फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा. हालांकि टीमों की घोषणाएं हो चुकी हैं. भारतीय टीम के खिलाड़ी भी वही हैं. वहीं अन्य देशों के खिलाड़ी भी पहुंचने लगे हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत वार्मअप मैचों से होगी. आईसीसी ने टीमों ने चार ग्रुप में बांटा है, जिनके बीच कुल 45 मुकाबले खेले जाएंगे. भारत और पाकिस्तान दोनों को ही इस वर्ल्ड कप के ग़्रुप 2 में रखा गया है. 24 अक्टूबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच शाम साढ़े सात बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. - आक्रामक ओवैसी के पीएम से तीखे सवाल- चीन का नाम लेने से डर क्यों, आशीष के अब्बाजान को क्यों बचा रही सरकार?
उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर असदुद्दीन ओवैसी काफी सक्रिय हैं. उन्होंने एक जनसभा के दौरान आज पीएम मोदी से कई तीखे सवाल किए. ओवैसी ने यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को लेकर पीएम मोदी से पूछा कि आखिर वे आरोपी आशीष मिश्रा के अब्बाजान को क्यों बचा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि चीन भारत की सीमा पर घुस कर बैठा है, पीएम, चीन का नाम लेने से डरते हैं, वह देश की जनता को धोखा दे रहे हैं. आज देश उनसे आग्रह करता है कि वह चीन को सीमा से बाहर निकाल फेंके.
Last Updated : Oct 17, 2021, 7:06 PM IST