- लखनऊ: सामने आए कोरोना के 4800 नए मरीज, आंकड़ा पहुंचा 118038
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ 4800 नए मामले सामने आए हैं. शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने नए संक्रमितों और कोरोना से मरने वालों की आधिकारिक सूची जारी की. पिछले 24 घंटे में संक्रमण की चपेट में आने से 47 लोगों की मौत भी हो चुकी है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 1,18,038 पहुंच गया है. - कन्नौज: भगवान परशुराम की मूर्ति बनवाने को लेकर सांसद का पलटवार
समाजवादी पार्टी के प्रदेश में भगवान परशुराम की मूर्ति लगवाने के एलान के बाद ब्राह्मण राजनीति गरमाने लगी है. भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने सपा के ब्राह्मण प्रेम पर हमला बोला है. सांसद ने प्रेसवार्ता कर कहा कि जिस पार्टी का गठन ही ब्राह्मणों के विरोध और प्रदेश में ब्राह्मणों की बर्बादी के लिए हो, उसका अचानक ब्राह्मण प्रेम वोट की राजनीति से ज्यादा कुछ नहीं लगता. - महंत नृत्य गोपाल दास ने 1 क्विंटल चांदी-सोना और 1 लाख रुपए का चेक चंपत राय को सौंपा
भगवान राम के जन्म स्थान पर राम मंदिर निर्माण के लिए लंबे समय से चंदा जुटाया जा रहा था. वर्षों से श्री मणिराम दास छावनी में राम मंदिर के लिए दान में मिले सोना और चांदी के साथ 1 लाख रुपए एकत्र हुए थे. इसे महंत नृत्य गोपाल दास ने ट्रस्ट को सौंप दिया. यह राशि पिछले 2 महीने की अवधि में श्रद्धालुओं ने छावनी में दान की थी. - सांस लेने में तकलीफ के बाद अभिनेता संजय दत्त अस्पताल में भर्ती
अभिनेता संजय दत्त को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभिनेता की कोरोना जांच की रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन अब भी कुछ दिन उनका इलाज जारी रहेगा. - VIRAL VIDEO: बेटे को थर्ड डिग्री देने वाले पिता को पुलिस ने हिरासत में लिया
आगरा जिले में शनिवार सुबह बच्चे को थर्ड डिग्री देने का वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में एक पिता घर से गेहूं चोरी करने पर बेटे को खिड़की से लटकाकर थर्ड डिग्री दे रहा है. बच्चे के दोनों पैर रस्सी से बंधे हुए हैं. इस वीडियो में पीड़ित बच्चा अपने परिजन और पड़ोसी से भी छुड़वाने की गुहार लगा रहा है, लेकिन गुस्साया पिता किसी की नहीं सुन रहा, बल्कि बच्चे को पीट रहा है. - राजस्थान में राजनीतिक संकट, नड्डा के बाद राजनाथ से मिलीं वसुंधरा
राजस्थान में चल रहे सियासी संकट के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. समझा जाता है कि दोनों नेताओं के बीच राजस्थान के राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई. - लश्कर-ए-तैयबा को वित्तीय सहायता देने वाले गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार
सुरक्षा बलों ने आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा को वित्तीय सहायता पहुंचाने वाले एक नेटवर्क के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया और जम्मू क्षेत्र में गिरोह को पुनः सक्रिय करने की उनकी साजिश को नाकाम किया. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. - विमान हादसे के बाद जिंदा थे को-पायलट अखिलेश कुमार : रेस्क्यू वॉलंटियर
कोझीकोड में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार रात हुए विमान हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे वॉलंटियर आसिफ कोंडोटी ने पांच लोगों की जान बचाई. ईटीवी भारत से बात करते हुए आसिफ ने कहा कि हादसे का मंजर चौंकाने वाला था. विमान दो हिस्सों में टूट गया था. जब वह कॉकपिट में घुसे तो उन्होंने को-पायलट अखिलेश कुमार को देखा, वह जिंदा थे, उनकी नब्ज चल रही थी. - कानपुर : हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के साथी उमाकांत ने किया सरेंडर, खोले कई राज़
बिकरू कांड के मुख्य आरोपी और हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया था. कांड में शामिल और हिस्ट्रीशीटर के साथी उमाकांत ने शनिवार को चौबेपुर थाने में खुद को सरेंडर कर दिया. - कानपुर में फूटा कोरोना का बम, 24 घंटे में 284 नए मामले
यूपी के कानपुर में कोरोना के 284 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 हजार के पार हो गई है. वहीं इस वायरस से कानपुर में 261 संक्रमितों की मौत हो गई है.
एक क्लिक में पढ़ें...यूपी सहित देश की 10 बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में आए कोरोना के 4,800 नए मामले... सपा के भगवान परशुराम की मूर्ति बनवाने को लेकर सांसद सुब्रत पाठक का पलटवार...सांस लेने में तकलीफ के बाद अभिनेता संजय दत्त अस्पताल में भर्ती...राजस्थान में राजनीतिक संकट के बीच नड्डा और राजनाथ से मिलीं वसुंधरा राजे सिंधिया...पढ़ें अब तक की अन्य बड़ी खबरें...
यूपी सहित देश की 10 बड़ी खबरें.
- लखनऊ: सामने आए कोरोना के 4800 नए मरीज, आंकड़ा पहुंचा 118038
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ 4800 नए मामले सामने आए हैं. शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने नए संक्रमितों और कोरोना से मरने वालों की आधिकारिक सूची जारी की. पिछले 24 घंटे में संक्रमण की चपेट में आने से 47 लोगों की मौत भी हो चुकी है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 1,18,038 पहुंच गया है. - कन्नौज: भगवान परशुराम की मूर्ति बनवाने को लेकर सांसद का पलटवार
समाजवादी पार्टी के प्रदेश में भगवान परशुराम की मूर्ति लगवाने के एलान के बाद ब्राह्मण राजनीति गरमाने लगी है. भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने सपा के ब्राह्मण प्रेम पर हमला बोला है. सांसद ने प्रेसवार्ता कर कहा कि जिस पार्टी का गठन ही ब्राह्मणों के विरोध और प्रदेश में ब्राह्मणों की बर्बादी के लिए हो, उसका अचानक ब्राह्मण प्रेम वोट की राजनीति से ज्यादा कुछ नहीं लगता. - महंत नृत्य गोपाल दास ने 1 क्विंटल चांदी-सोना और 1 लाख रुपए का चेक चंपत राय को सौंपा
भगवान राम के जन्म स्थान पर राम मंदिर निर्माण के लिए लंबे समय से चंदा जुटाया जा रहा था. वर्षों से श्री मणिराम दास छावनी में राम मंदिर के लिए दान में मिले सोना और चांदी के साथ 1 लाख रुपए एकत्र हुए थे. इसे महंत नृत्य गोपाल दास ने ट्रस्ट को सौंप दिया. यह राशि पिछले 2 महीने की अवधि में श्रद्धालुओं ने छावनी में दान की थी. - सांस लेने में तकलीफ के बाद अभिनेता संजय दत्त अस्पताल में भर्ती
अभिनेता संजय दत्त को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभिनेता की कोरोना जांच की रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन अब भी कुछ दिन उनका इलाज जारी रहेगा. - VIRAL VIDEO: बेटे को थर्ड डिग्री देने वाले पिता को पुलिस ने हिरासत में लिया
आगरा जिले में शनिवार सुबह बच्चे को थर्ड डिग्री देने का वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में एक पिता घर से गेहूं चोरी करने पर बेटे को खिड़की से लटकाकर थर्ड डिग्री दे रहा है. बच्चे के दोनों पैर रस्सी से बंधे हुए हैं. इस वीडियो में पीड़ित बच्चा अपने परिजन और पड़ोसी से भी छुड़वाने की गुहार लगा रहा है, लेकिन गुस्साया पिता किसी की नहीं सुन रहा, बल्कि बच्चे को पीट रहा है. - राजस्थान में राजनीतिक संकट, नड्डा के बाद राजनाथ से मिलीं वसुंधरा
राजस्थान में चल रहे सियासी संकट के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. समझा जाता है कि दोनों नेताओं के बीच राजस्थान के राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई. - लश्कर-ए-तैयबा को वित्तीय सहायता देने वाले गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार
सुरक्षा बलों ने आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा को वित्तीय सहायता पहुंचाने वाले एक नेटवर्क के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया और जम्मू क्षेत्र में गिरोह को पुनः सक्रिय करने की उनकी साजिश को नाकाम किया. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. - विमान हादसे के बाद जिंदा थे को-पायलट अखिलेश कुमार : रेस्क्यू वॉलंटियर
कोझीकोड में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार रात हुए विमान हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे वॉलंटियर आसिफ कोंडोटी ने पांच लोगों की जान बचाई. ईटीवी भारत से बात करते हुए आसिफ ने कहा कि हादसे का मंजर चौंकाने वाला था. विमान दो हिस्सों में टूट गया था. जब वह कॉकपिट में घुसे तो उन्होंने को-पायलट अखिलेश कुमार को देखा, वह जिंदा थे, उनकी नब्ज चल रही थी. - कानपुर : हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के साथी उमाकांत ने किया सरेंडर, खोले कई राज़
बिकरू कांड के मुख्य आरोपी और हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया था. कांड में शामिल और हिस्ट्रीशीटर के साथी उमाकांत ने शनिवार को चौबेपुर थाने में खुद को सरेंडर कर दिया. - कानपुर में फूटा कोरोना का बम, 24 घंटे में 284 नए मामले
यूपी के कानपुर में कोरोना के 284 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 हजार के पार हो गई है. वहीं इस वायरस से कानपुर में 261 संक्रमितों की मौत हो गई है.