- यूपी में अब दमकल विभाग नहीं देगा NOC, मुख्यालय में तैयार हो रहा प्रस्ताव"
उत्तर प्रदेश में अब फायर सर्विस विभाग NOC जारी नहीं करेगा. विभाग सिर्फ फायर सेफ्टी की जांच कर संबंधित विभाग को रिपोर्ट देगा. वहीं सर्टिफिकेट अब नगर निगम या प्राधिकरण जारी करेगा. इसके लिए फायर सर्विस प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने की तैयारी कर रहा है. होटल लेवाना अग्निकांड के बाद यह फैसला लिया गया है. - आगरा में BJP विधायक ने इस लाइब्रेरी का नाम बदलने की उठाई मांग
आगरा में भाजपा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल (BJP MLA purushottam khandelwal) ने जॉन्स पब्लिक लाइब्रेरी (agra johns public library) का नाम बदलने और (British Queen Victoria) क्वीन विक्टोरिया की अष्टधातु से बनी प्रतिमाएं हटाने की मांग की है. - शिवपाल यादव पर मानहानि का केस करेंगे भाजपा एमएलसी
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Pragatisheel Samajwadi Party) के नेता श्री प्रकाश उर्फ लल्लन राय के घर पर शिवपाल सिंह यादव ने प्रेस कांफ्रेंस की. उसी दौरान भाजपा नेताओं ने शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) और लल्लन राय के खिलाफ नारेबाजी शूरू कर दी. - कोलकाता में व्यापारी के घर पर ED का छापा, 7 करोड़ रुपये मिले
ईडी ने कोलकाता में छह स्थानों पर छापे मारे. इसमें एक व्यापारी के यहां से सात करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं. फिलहाल नोटों की गिनती जारी है. - CDS जनरल रावत के नाम से नामित किबिथू की एक सड़क और सैन्य शिविर
किबिथू सैन्य शिविर और वालोंग से किबिथू जाने वाली 22 किलोमीटर लंबी सड़क का नाम जनरत रावत के नाम पर रखा गया है. इस नामकरण समारोह में अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बी डी मिश्रा, मुख्यमंत्री पेमा खांडू, पूर्वी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राणा प्रताप कलीता और जनरल रावत की बेटियां कृतिका और तारिणी शामिल हुईं. - यूपी+बिहार= गयी मोदी सरकार, नीतीश कुमार के समर्थन में सपा का पोस्टर, जानें क्या बोली BJP
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले ही समाजवादी पार्टी ने गठबंधन के औपचारिक एलान से पहले ही संकेत देना शुरू कर दिया है. जहां राजधानी लखनऊ में सपा नेता आईपी सिंह ने पार्टी मुख्यालय के बाहर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अखिलेश यादव के बीच गठबंधन के समर्थन में पोस्टर लगवाया है. पोस्टर में अखिलेश यादव और नीतीश कुमार की तस्वीरों के साथ लिखा है यूपी+बिहार=गयी मोदी सरकार. - UP: बुलंदशहर में दबंग महिला ने मंदिर में दलितों के प्रवेश पर लगाई रोक
बुलंदशहर में एक दबंग महिला ने मंदिर में दलित समाज के लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. साथ ही महिला ने ग्रामीणों के खिलाफ झूठी FIR दर्ज की है. - शहनाज गिल ने गाया 'इश्क तेरा ले डूबा', सिडनाज फैंस की नम हो जाएंगी आंखें
शहनाज़ गिल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लेटेस्ट रील शेयर किया है, जिसमें वह 2018 में आई सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह स्टारर 'अय्यारी' से 'इश्क तेरा ले डूबा' गाती हुई दिखाई दे रही हैं. बिग बॉस 13 स्टार अक्सर अपने प्रशंसकों के साथ अपना पोस्ट शेयर करती हैं. इसी क्रम में शनिवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो डाला, जिसने सिडनाज के फैंस को भावुक कर दिया. - US Open: टियाफो को हराकर पहली बार फाइनल में पहुंचे अल्कारेज
कार्लोस अल्कारेज पहली बार यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं. यहां उनका सामना कैस्पर रुड के साथ होगा. यह ग्रैंड स्लैम जीतने वाला खिलाड़ी टेनिस रैंकिंग में दुनिया का नंबर एक खिलाड़ी भी बनेगा. - भारत साल के अंत तक दो अन्य FTA को अंतिम रूप दे देगाः गोयल
भारत को इस साल के अंत तक दो अन्य समझौतों से संबंधित बातचीत पूरी होने की उम्मीद है. इससे पहले भारत ने यूएई और ऑस्ट्रेलिया के साथ एफटीए पर हस्ताक्षर किए थे. उक्त बातें उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल (Commerce and Industry Minister Piyush Goyal) ने अमेरिका-भारत रणनीतिक भागीदारी मंच के कार्यक्रम में कहीं.
शिवपाल यादव पर मानहानि का केस करेंगे भाजपा एमएलसी
शिवपाल यादव पर मानहानि का केस करेंगे भाजपा एमएलसी, कोलकाता में व्यापारी के घर पर ED का छापा, 7 करोड़ रुपये मिले,UP: बुलंदशहर में दबंग महिला ने मंदिर में दलितों के प्रवेश पर लगाई रोक
top ten 4 pm
- यूपी में अब दमकल विभाग नहीं देगा NOC, मुख्यालय में तैयार हो रहा प्रस्ताव"
उत्तर प्रदेश में अब फायर सर्विस विभाग NOC जारी नहीं करेगा. विभाग सिर्फ फायर सेफ्टी की जांच कर संबंधित विभाग को रिपोर्ट देगा. वहीं सर्टिफिकेट अब नगर निगम या प्राधिकरण जारी करेगा. इसके लिए फायर सर्विस प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने की तैयारी कर रहा है. होटल लेवाना अग्निकांड के बाद यह फैसला लिया गया है. - आगरा में BJP विधायक ने इस लाइब्रेरी का नाम बदलने की उठाई मांग
आगरा में भाजपा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल (BJP MLA purushottam khandelwal) ने जॉन्स पब्लिक लाइब्रेरी (agra johns public library) का नाम बदलने और (British Queen Victoria) क्वीन विक्टोरिया की अष्टधातु से बनी प्रतिमाएं हटाने की मांग की है. - शिवपाल यादव पर मानहानि का केस करेंगे भाजपा एमएलसी
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Pragatisheel Samajwadi Party) के नेता श्री प्रकाश उर्फ लल्लन राय के घर पर शिवपाल सिंह यादव ने प्रेस कांफ्रेंस की. उसी दौरान भाजपा नेताओं ने शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) और लल्लन राय के खिलाफ नारेबाजी शूरू कर दी. - कोलकाता में व्यापारी के घर पर ED का छापा, 7 करोड़ रुपये मिले
ईडी ने कोलकाता में छह स्थानों पर छापे मारे. इसमें एक व्यापारी के यहां से सात करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं. फिलहाल नोटों की गिनती जारी है. - CDS जनरल रावत के नाम से नामित किबिथू की एक सड़क और सैन्य शिविर
किबिथू सैन्य शिविर और वालोंग से किबिथू जाने वाली 22 किलोमीटर लंबी सड़क का नाम जनरत रावत के नाम पर रखा गया है. इस नामकरण समारोह में अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बी डी मिश्रा, मुख्यमंत्री पेमा खांडू, पूर्वी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राणा प्रताप कलीता और जनरल रावत की बेटियां कृतिका और तारिणी शामिल हुईं. - यूपी+बिहार= गयी मोदी सरकार, नीतीश कुमार के समर्थन में सपा का पोस्टर, जानें क्या बोली BJP
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले ही समाजवादी पार्टी ने गठबंधन के औपचारिक एलान से पहले ही संकेत देना शुरू कर दिया है. जहां राजधानी लखनऊ में सपा नेता आईपी सिंह ने पार्टी मुख्यालय के बाहर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अखिलेश यादव के बीच गठबंधन के समर्थन में पोस्टर लगवाया है. पोस्टर में अखिलेश यादव और नीतीश कुमार की तस्वीरों के साथ लिखा है यूपी+बिहार=गयी मोदी सरकार. - UP: बुलंदशहर में दबंग महिला ने मंदिर में दलितों के प्रवेश पर लगाई रोक
बुलंदशहर में एक दबंग महिला ने मंदिर में दलित समाज के लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. साथ ही महिला ने ग्रामीणों के खिलाफ झूठी FIR दर्ज की है. - शहनाज गिल ने गाया 'इश्क तेरा ले डूबा', सिडनाज फैंस की नम हो जाएंगी आंखें
शहनाज़ गिल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लेटेस्ट रील शेयर किया है, जिसमें वह 2018 में आई सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह स्टारर 'अय्यारी' से 'इश्क तेरा ले डूबा' गाती हुई दिखाई दे रही हैं. बिग बॉस 13 स्टार अक्सर अपने प्रशंसकों के साथ अपना पोस्ट शेयर करती हैं. इसी क्रम में शनिवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो डाला, जिसने सिडनाज के फैंस को भावुक कर दिया. - US Open: टियाफो को हराकर पहली बार फाइनल में पहुंचे अल्कारेज
कार्लोस अल्कारेज पहली बार यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं. यहां उनका सामना कैस्पर रुड के साथ होगा. यह ग्रैंड स्लैम जीतने वाला खिलाड़ी टेनिस रैंकिंग में दुनिया का नंबर एक खिलाड़ी भी बनेगा. - भारत साल के अंत तक दो अन्य FTA को अंतिम रूप दे देगाः गोयल
भारत को इस साल के अंत तक दो अन्य समझौतों से संबंधित बातचीत पूरी होने की उम्मीद है. इससे पहले भारत ने यूएई और ऑस्ट्रेलिया के साथ एफटीए पर हस्ताक्षर किए थे. उक्त बातें उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल (Commerce and Industry Minister Piyush Goyal) ने अमेरिका-भारत रणनीतिक भागीदारी मंच के कार्यक्रम में कहीं.
TAGGED:
top ten 4 pm