- दिल्ली की तर्ज पर पंजाब का विकास होगा: CM भगवंत मान
आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने पंजाब के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. शपथ ग्रहण के तुरंत बाद उन्होंने लोगों को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने पंजाब को दिल्ली के तर्ज पर विकसित करने की बात कही. - कांग्रेस नेताओं का कपिल सिब्बल पर पलटवार, अधीर रंजन बोले-कहां के नेता हैं सिब्बल, पता नहीं
कांग्रेस के नेतृत्व में बदलाव का राग छेड़कर जी-23 समूह के नेता कपिल सिब्बल अब सोनिया गांधी के समर्थकों के निशाने पर आ चुके हैं. अशोक गहलोत के बाद अब अधीर रंजन चौधरी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने उनकी आलोचना की है. अधीर रंजन चौधरी ने उनके जनाधार पर सवाल उठाया है. इस बीच बुधवार शाम को जी-23 ग्रुप के कांग्रेस नेताओं की मीटिंग होने वाली है. - यूपी सरकार के मंत्रिमंडल और शपथ ग्रहण पर चर्चा के लिए दिल्ली पहुंचे भाजपा नेता, कई बिंदुओं पर होगा निर्णय
मंत्रिमंडल गठन और शपथ ग्रहण समारोह को लेकर शाम को होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए भाजपा नेताओं का जमावड़ा दिल्ली में होने लगा है. बैठक में यूपी सरकार के मंत्रिमंडल में होने वाले नामों को स्वीकृति दी जाएगी. साथ ही डिप्टी सीएम की संख्या कितनी होगी यह भी तय किया जाएगा. - पशुधन टेंडर फर्जीवाड़ा मामले में Ex IPS अरविंद सेन समेत 17 आरोपियों पर लगेगा गैंगेस्टर एक्ट
यूपी में पशुपालन घोटाले के मामले में लखनऊ पुलिस मुख्य आरोपी आशीष राय, रिटायर्ड आईपीएस अरविंद सेन समेत 17 आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी में है. इस पूरे घोटाले की एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव जांच कर रही थीं. जांच पूरी होने के बाद अब हजरतगंज पुलिस अरविंद सेन समेत 17 आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी हो रही है. - एविएशन सेक्टर में रिपेयर और मेंटेनेंस सेवाओं में जीएसटी घटा, 18 से 5 फीसदी हुई दर
घरेलू मेंटिनेंस, रिपेयर और ओवरहॉल सर्विसेज (MRO) सर्विसेज के लिए जीएसटी (GST) को 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया है. उम्मीद जताई जा रही है कि इससे सिविल एविएशन इंडस्ट्री को फायदा मिलेगा. - 'ब्लूड' डेटिंग एप के जरिए बनाते थे शिकार, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
महराजगंज पुलिस ने देर रात लूट के मुख्य आरोपी को मुठभेड़ में जख्मी होने के बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के हवाले से लूट की एक मोटरसाइकिल, 8 मोबाइल फोन, 1 तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और 2 खोखे कारतूस 315 बोर बरामद किया. इस मुठभेड़ में लुटेरे को दाहिने पैर के घुटने के नीचे एक गोली लग गई, जिससे वह मौके पर ही गिर गया. लेकिन दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. - जांच के लिए पहुंचे ACMO से झोलाछाप डॉक्टरों ने की बदसलूकी
यूपी के शामली में झोलाछाप डॉक्टरों की जांच के लिए पहुंचे एसीएमओ के साथ बदसलूकी की गई. उनको सरेबाजार दौड़ाया गया. इसके साथ ही उनके साथ धक्का-मुक्की और अभद्रता भी की गई. - 'हीरोपंती-2' से सामने आया नवाजुद्दीन सिद्दीकी का फर्स्ट लुक, विलेन के रोल में बने 'लैला'
नवाजुद्दीन ने इंस्टाग्राम पर अपना फर्स्ट लुक शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'नफरत का बुनूंगा वो जाल, जो लैला से टकराएगा उसका कर दूंगा बुरा हाल'. बता दें, टाइगर और नवाजुद्दीन को इससे पहले फिल्म 'मुन्ना माइकल' में देखा गया था. - SAIF Championship: नेपाल से जीतने के बाद भारत बांग्लादेश से भिड़ने को तैयार
सैफ अंडर-18 महिला चैंपियनशिप में भारत की टीम ने नेपाल पर 7-0 से जीत के साथ अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. अगला मुकाबला 19 मार्च को बांग्लादेश से होगा. - श्रीहरिकोटा में मिनी रॉकेट लॉन्चर SSLV का परीक्षण सफल
ISRO ने बताया कि मिनी रॉकेट लॉन्चर में कई नई तकनीकों और नवीन प्रक्रियाओं को शामिल किया गया है. इसमें कक्षा में 500 किलोग्राम तक वजन वाले उपग्रहों को लॉन्च करने की क्षमता है. SSLV में तीन ठोस ईंधन मोटर्स लगे हैं.
Bihar Board: इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का परिणाम जारी, पढ़ें देश-प्रदेश की बड़ी खबरें - यूपी की बड़ी खबरें
बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट (Intermediate Result 2022) जारी कर दिया गया है. रिजल्ट बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी (Education Minister Vijay Choudhary) ने जारी किया है. इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर मौजूद थे. रिजल्ट बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है. छात्र biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट जांच करने के लिए छात्र अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर सबमिट करें, जिसके बाद स्क्रीन पर रिजल्ट उपलब्ध हो जाएगा. छात्र इसे पीडीएफ में भी डाउनलोड कर सकते हैं.
top ten
- दिल्ली की तर्ज पर पंजाब का विकास होगा: CM भगवंत मान
आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने पंजाब के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. शपथ ग्रहण के तुरंत बाद उन्होंने लोगों को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने पंजाब को दिल्ली के तर्ज पर विकसित करने की बात कही. - कांग्रेस नेताओं का कपिल सिब्बल पर पलटवार, अधीर रंजन बोले-कहां के नेता हैं सिब्बल, पता नहीं
कांग्रेस के नेतृत्व में बदलाव का राग छेड़कर जी-23 समूह के नेता कपिल सिब्बल अब सोनिया गांधी के समर्थकों के निशाने पर आ चुके हैं. अशोक गहलोत के बाद अब अधीर रंजन चौधरी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने उनकी आलोचना की है. अधीर रंजन चौधरी ने उनके जनाधार पर सवाल उठाया है. इस बीच बुधवार शाम को जी-23 ग्रुप के कांग्रेस नेताओं की मीटिंग होने वाली है. - यूपी सरकार के मंत्रिमंडल और शपथ ग्रहण पर चर्चा के लिए दिल्ली पहुंचे भाजपा नेता, कई बिंदुओं पर होगा निर्णय
मंत्रिमंडल गठन और शपथ ग्रहण समारोह को लेकर शाम को होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए भाजपा नेताओं का जमावड़ा दिल्ली में होने लगा है. बैठक में यूपी सरकार के मंत्रिमंडल में होने वाले नामों को स्वीकृति दी जाएगी. साथ ही डिप्टी सीएम की संख्या कितनी होगी यह भी तय किया जाएगा. - पशुधन टेंडर फर्जीवाड़ा मामले में Ex IPS अरविंद सेन समेत 17 आरोपियों पर लगेगा गैंगेस्टर एक्ट
यूपी में पशुपालन घोटाले के मामले में लखनऊ पुलिस मुख्य आरोपी आशीष राय, रिटायर्ड आईपीएस अरविंद सेन समेत 17 आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी में है. इस पूरे घोटाले की एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव जांच कर रही थीं. जांच पूरी होने के बाद अब हजरतगंज पुलिस अरविंद सेन समेत 17 आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी हो रही है. - एविएशन सेक्टर में रिपेयर और मेंटेनेंस सेवाओं में जीएसटी घटा, 18 से 5 फीसदी हुई दर
घरेलू मेंटिनेंस, रिपेयर और ओवरहॉल सर्विसेज (MRO) सर्विसेज के लिए जीएसटी (GST) को 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया है. उम्मीद जताई जा रही है कि इससे सिविल एविएशन इंडस्ट्री को फायदा मिलेगा. - 'ब्लूड' डेटिंग एप के जरिए बनाते थे शिकार, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
महराजगंज पुलिस ने देर रात लूट के मुख्य आरोपी को मुठभेड़ में जख्मी होने के बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के हवाले से लूट की एक मोटरसाइकिल, 8 मोबाइल फोन, 1 तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और 2 खोखे कारतूस 315 बोर बरामद किया. इस मुठभेड़ में लुटेरे को दाहिने पैर के घुटने के नीचे एक गोली लग गई, जिससे वह मौके पर ही गिर गया. लेकिन दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. - जांच के लिए पहुंचे ACMO से झोलाछाप डॉक्टरों ने की बदसलूकी
यूपी के शामली में झोलाछाप डॉक्टरों की जांच के लिए पहुंचे एसीएमओ के साथ बदसलूकी की गई. उनको सरेबाजार दौड़ाया गया. इसके साथ ही उनके साथ धक्का-मुक्की और अभद्रता भी की गई. - 'हीरोपंती-2' से सामने आया नवाजुद्दीन सिद्दीकी का फर्स्ट लुक, विलेन के रोल में बने 'लैला'
नवाजुद्दीन ने इंस्टाग्राम पर अपना फर्स्ट लुक शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'नफरत का बुनूंगा वो जाल, जो लैला से टकराएगा उसका कर दूंगा बुरा हाल'. बता दें, टाइगर और नवाजुद्दीन को इससे पहले फिल्म 'मुन्ना माइकल' में देखा गया था. - SAIF Championship: नेपाल से जीतने के बाद भारत बांग्लादेश से भिड़ने को तैयार
सैफ अंडर-18 महिला चैंपियनशिप में भारत की टीम ने नेपाल पर 7-0 से जीत के साथ अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. अगला मुकाबला 19 मार्च को बांग्लादेश से होगा. - श्रीहरिकोटा में मिनी रॉकेट लॉन्चर SSLV का परीक्षण सफल
ISRO ने बताया कि मिनी रॉकेट लॉन्चर में कई नई तकनीकों और नवीन प्रक्रियाओं को शामिल किया गया है. इसमें कक्षा में 500 किलोग्राम तक वजन वाले उपग्रहों को लॉन्च करने की क्षमता है. SSLV में तीन ठोस ईंधन मोटर्स लगे हैं.