- अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी पहुंचे आगरा, मेट्रो से जुड़ी परियोजनाओं का किया निरीक्षण
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी रविवार सुबह आगरा पहुंचे. यहां उन्होंने आगरा मेट्रो परियोजना के एत्मादपुर में बनाए जा रहे यार्ड और पीएसी को रहनकलां क्षेत्र में शिफ्ट किए जाने का स्थलीय निरीक्षण किया. अपर मुख्य सचिव ने मौके पर जिले के जिम्मेदार अधिकारियों को आगरा मेट्रो परियोजना के साथ ही अन्य परियोजना और कोरोना संक्रमण को लेकर दिशा-निर्देश दिए
- नोएडा: ACS होम अवनीश अवस्थी ने किया फिल्म सिटी के लिए प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण
गौतमबुद्ध नगर में प्रस्तावित फिल्म सिटी की जमीन का रविवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने निरीक्षण किया. बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में प्रस्तावित यह फिल्म सिटी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 6 किलोमीटर की दूरी पर है. वहीं ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से इसकी दूरी 12 किलोमीटर है.
- मन की बात में बोले पीएम, 'आत्मनिर्भर भारत' में किसानों का असाधारण योगदान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मासिक रेडियो प्रसारण- मन की बात में आज देशवासियों से संवाद किया. पीएम मोदी ने कोरोना संकट के दौर में किसानों की भूमिका की सराहना की. उन्होंने शहीद भगत सिंह से जुड़ी श्रोताओं की राय को भी शामिल किया. उन्होंने कहा कि 'आत्मनिर्भर भारत' में किसान अहम भूमिका निभा रहे हैं.
- उभा भारती को हुआ कोरोना, ट्वीट कर दी जानकारी
भारतीय जनता पार्टी की नेता उमा भारती ने एक ट्वीट के जरिए खुद को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी दी है. उन्होंने अपील की है कि जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं वह अपना टेस्ट करा लें और सावधानी बरतें.
- अवैध संबंधों का विरोध करना पति को पड़ा महंगा, पत्नी ने प्राइवेट पार्ट पर डाला तेजाब
- मिर्जापुर: पूर्वांचल का पहला रोप-वे बनकर तैयार, श्रद्धालुओं को होगी आसानी
यूपी के मिर्जापुर में रोप-वे बनकर तैयार हो गया है. यह पूर्वांचल का पहला रोप-वे है. उम्मीद है कि आगामी नवरात्रि में सीएम योगी इसका लोकार्पण करेंगे. रोप-वे का संचालन शुरू होने के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं को मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने के बाद त्रिकोण दर्शन करने में आसानी होगी.
- रायबरेली: कांग्रेस नेता विनोद मिश्र का कोरोना से निधन
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और 2017 के चुनावों में अमेठी की तिलोई विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे विनोद मिश्र का शनिवार देर रात लखनऊ के एसजीपीजीआई में निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक, विनोद मिश्र बीते 03 सिंतबर से कोरोना संक्रमित थे. वह अस्पताल में भर्ती थे. विनोद मिश्र रायबरेली-अमेठी के पुराने कांग्रेसी और गांधी परिवार के बेहद करीबियों में गिने जाते रहे हैं. इससे पहले 01 सिंतबर को उनकी माता का भी कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया था
- पूर्व रक्षा मंत्री जसवंत सिंह का निधन, राष्ट्रपति व पीएम मोदी ने जताया शोक
पूर्व रक्षा मंत्री जसवंत सिंह का आज 82 साल की आयु में निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार थे. दिल्ली के सैन्य अस्पताल में उनका निधन हुआ. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनके निधन पर शोक जताया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जसवंत सिंह के परिजनों से भेंट करने उनके आवास पर पहुंचे.
- लद्दाख में टी-90 भीष्म टैंक तैनात, सेना ने बनाई विशेष रणनीति
वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन के बीच स्थिति तनावपूर्ण है. पूर्वी लद्दाख में भारत ने टी-90 भीष्म टैंक की तैनाती की है. मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री भी पूरी तरह से तैयार है. सैन्य अधिकारियों ने बताया कि सर्दियों के मौसम के लिए पर्याप्त मात्रा में रसद और सेना की जरूरतों के सामान जुटा लिए गए हैं. यदि युद्ध हुआ, तो सेना ने पूरी तैयारी कर रखी है
- जब पत्नी ने इस बात से किया इनकार, नशे में धुत बाप ने अपने दो बेटों का कर दिया कत्ल
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में पत्नी से विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपने दो बेटों की गला दबाकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों मासूमों के शवों को कब्जे में लेकर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.