- पीएम मोदी पहुंचे लखनऊ एयरपोर्ट, कुछ ही देर में कल्याण सिंह को देंगे श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज रविवार को लखनऊ (Lucknow) पहुंचेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Kalyan Singh) के आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि (pay tribute) अर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 10 बजे कल्याण सिंह (Kalyan Singh) के आवास पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उमा भारती, विनय कटियार, जम्मू के राज्यपाल मनोज सिन्हा, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी पूर्व सीएम कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन के लिए आज आएंगे. - पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का निधन: यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
कल्याण सिंह की स्थिति को देखते हुए सीएम योगी ने अपना कल का गोरखपुर दौरा रद्द कर दिया था. साथ ही पीजीआई पहुंच कर उनका हाल जाना था. उनके निधन पर भाजपा में शोक की लहर है. शीर्ष नेतृत्व के साथ ही पार्टी कार्यकर्ता दुखी हैं, सभी ने अपना दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीजीआई परिसर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पार्थिव शरीर को उनके आवास पर ले जाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक रहेगा और सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. - पूर्व CM कल्याण सिंह का निधन: 3 दिन के लिए बीजेपी के सभी कार्यक्रम रद्द, 23 को अवकाश घोषित... सोमवार को होगा अंतिम संस्कार
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने 89 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. वे लम्बे समय से बीमार चल रहे और उनका इलाज चल रहा था. कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर उनके मॉल एवेन्यू स्थित आवास पहुंच गया है. सीएम योगी ने कैबिनेट की बैठक बुलाई. सीएम योगी ने भी कल्याण सिंह के सम्मान में यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया है. वहीं भाजपा ने अगले 3 दिनों तक अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं. वहीं 23 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है. - Raksha Bandhan 2021: रक्षाबंधन पर राखी बांधने का जानें शुभ मुहूर्त
रक्षाबंधन का पर्व 22 अगस्त 2021 रविवार को मनाया जाएगा. पंचांग के अनुसार इस दिन श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है. इस तिथि को श्रावण पूर्णिमा या कजरी पूनम भी कहते हैं. इसी तिथि में रक्षाबंधन का पवित्र पर्व मनाया जाएगा. इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधती हैं और उनके सुखी जीवन की कामना करती हैं. हिंदू धार्मिक मान्यताओं अनुसार सबसे पहले देवी लक्ष्मी ने राजा बली को राखी बांधकर अपना भाई बना लिया था. जानिए कैसे मनाते हैं राखी का त्योहार और क्या रहेगा इसका शुभ मुहूर्त… - गोरखपुर: बहनों ने मुस्लिम भाइयों की कलाइयों पर बांधा रिश्तों का मजबूत धागा
वैश्विक महामारी कोरोना के बीच रक्षाबंधन के पर्व पर गोरखपुर में अनोखा नजारा देखने को मिला. जहां बहनों ने मुस्लिम भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की. वहीं भाइयों ने उनकी रक्षा का संकल्प लेते हुए उपहार के तौर पर पौधा दिया. गोरखपुर के नगर निगम परिसर में रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर ये आयोजन किया गया. जहां हिन्दू-मुस्लिम दोनों धर्म की बहनों ने मुस्लिम भाईयों को राखी बांधकर उनका आशीर्वाद लिया. वहीं बहनों ने उनके दीर्घायु की कामना करते हुए उनकी रक्षा का भी वादा किया. - काबुल से निकले भारतीय तो फ्लाइट में गूंजा 'भारत माता की जय', जानें आज कितने आएंगे
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया कि 87 भारतीयों और 2 नेपाली नागरिकों को लेकर फ्लाइट काबुल से निकाले जाने के बाद ताजिकिस्तान से दिल्ली के लिए रवाना हुई है. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान से भारतीयों को घर लाया जा रहा है. उन्होंने ट्वीट किया कि AI 1956 करीब 87 भारतीयों को लेकर ताजिकिस्तान से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान कर चुका है. इसमें दो नेपाली नागरिक भी हैं. पहले इन्हें काबुल से ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे लाया गया. अब वहां से एयर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली आ रही है. इस दौरान फ्लाइट में भारतीयों ने 'भारत माता की जय' के नारे लगाए. - जम्मू-कश्मीर में जमीन गंवाने के बाद 'घृणा की राजनीति' में शामिल महबूबा: रैना
भारतीय जनता पार्टी की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रविंदर रैना (BJP President Ravinder Raina) ने पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) पर निशाना साधते हुए उन पर केन्द्र शासित प्रदेश में जमीन खोने के बाद 'घृणा की राजनीति' करने का आरोप लगाया है. रैना पीडीपी प्रमुख मुफ्ती के बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें कुलगाम में उन्होंने अफगानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण की ओर इशारा करते हुए केंद्र सरकार को 'पड़ोस में होने वाली घटनाओं से सबक सीखने' और धारा 370 की बहाली करने के लिए कहा था. इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों से प्रदेश का विशेष दर्जा (special status) बहाल करने की भी बात कही थी. - UP WEATHER FORECAST: 26 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी, जानें कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. शनिवार को बिजनौर जिले में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई. रविवार को भी उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में भारी बारिश होने की चेतावनी मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी की गई है. लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन प्रभावित है. वहीं, बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. शनिवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. - Petrol Diesel Price Today: जानें आज क्या हैं उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम
तेल कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) की कीमत जारी कर दी है. आज ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल डीजल के दामों में कुछ पैसों की कटौती की गई है. इससे पहले 18 जुलाई को पेट्रोल की कीमत बढ़ाई गई थी, जबकि डीजल के दाम स्थिर थे. राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां आज रविवार को पेट्रोल के दाम 98.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.50 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए हैं. - मून नाइट में ताज का दीदार: 'वाह ताज, वंडरफुल और ब्यूटीफुल'...जानें क्या बोले पर्यटक
मोहब्बत की निशानी ताजमहल को चांदनी रात में निहारने का देशी-विदेशी पर्यटकों में बहुत क्रेज रहता है. कोरोना संक्रमण के चलते 527 दिन के बाद पर्यटकों के लिए शनिवार रात ताजमहल अनलॉक किया गया. पहले दिन ताजमहल को मून नाइट में निहारने के लिए 134 पर्यटकों ने शुक्रवार को टिकट बुक कराया था. चांदनी रात में ताजमहल का दीदार करने पहुंचे पर्यटकों का उत्साह और खुशी देखते ही बन रही थी. ताज को देखकर पर्यटक बोले, 'वाह ताज, वंडरफुल और ब्यूटीफुल'.
पूर्व सीएम कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे पीएम मोदी...पढ़िए देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
पूर्व सीएम कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...कल्याण सिंह के निधन से यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक... रक्षाबंधन पर राखी बांधने का जानें शुभ मुहूर्त...पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें...
देश प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
- पीएम मोदी पहुंचे लखनऊ एयरपोर्ट, कुछ ही देर में कल्याण सिंह को देंगे श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज रविवार को लखनऊ (Lucknow) पहुंचेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Kalyan Singh) के आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि (pay tribute) अर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 10 बजे कल्याण सिंह (Kalyan Singh) के आवास पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उमा भारती, विनय कटियार, जम्मू के राज्यपाल मनोज सिन्हा, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी पूर्व सीएम कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन के लिए आज आएंगे. - पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का निधन: यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
कल्याण सिंह की स्थिति को देखते हुए सीएम योगी ने अपना कल का गोरखपुर दौरा रद्द कर दिया था. साथ ही पीजीआई पहुंच कर उनका हाल जाना था. उनके निधन पर भाजपा में शोक की लहर है. शीर्ष नेतृत्व के साथ ही पार्टी कार्यकर्ता दुखी हैं, सभी ने अपना दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीजीआई परिसर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पार्थिव शरीर को उनके आवास पर ले जाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक रहेगा और सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. - पूर्व CM कल्याण सिंह का निधन: 3 दिन के लिए बीजेपी के सभी कार्यक्रम रद्द, 23 को अवकाश घोषित... सोमवार को होगा अंतिम संस्कार
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने 89 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. वे लम्बे समय से बीमार चल रहे और उनका इलाज चल रहा था. कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर उनके मॉल एवेन्यू स्थित आवास पहुंच गया है. सीएम योगी ने कैबिनेट की बैठक बुलाई. सीएम योगी ने भी कल्याण सिंह के सम्मान में यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया है. वहीं भाजपा ने अगले 3 दिनों तक अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं. वहीं 23 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है. - Raksha Bandhan 2021: रक्षाबंधन पर राखी बांधने का जानें शुभ मुहूर्त
रक्षाबंधन का पर्व 22 अगस्त 2021 रविवार को मनाया जाएगा. पंचांग के अनुसार इस दिन श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है. इस तिथि को श्रावण पूर्णिमा या कजरी पूनम भी कहते हैं. इसी तिथि में रक्षाबंधन का पवित्र पर्व मनाया जाएगा. इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधती हैं और उनके सुखी जीवन की कामना करती हैं. हिंदू धार्मिक मान्यताओं अनुसार सबसे पहले देवी लक्ष्मी ने राजा बली को राखी बांधकर अपना भाई बना लिया था. जानिए कैसे मनाते हैं राखी का त्योहार और क्या रहेगा इसका शुभ मुहूर्त… - गोरखपुर: बहनों ने मुस्लिम भाइयों की कलाइयों पर बांधा रिश्तों का मजबूत धागा
वैश्विक महामारी कोरोना के बीच रक्षाबंधन के पर्व पर गोरखपुर में अनोखा नजारा देखने को मिला. जहां बहनों ने मुस्लिम भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की. वहीं भाइयों ने उनकी रक्षा का संकल्प लेते हुए उपहार के तौर पर पौधा दिया. गोरखपुर के नगर निगम परिसर में रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर ये आयोजन किया गया. जहां हिन्दू-मुस्लिम दोनों धर्म की बहनों ने मुस्लिम भाईयों को राखी बांधकर उनका आशीर्वाद लिया. वहीं बहनों ने उनके दीर्घायु की कामना करते हुए उनकी रक्षा का भी वादा किया. - काबुल से निकले भारतीय तो फ्लाइट में गूंजा 'भारत माता की जय', जानें आज कितने आएंगे
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया कि 87 भारतीयों और 2 नेपाली नागरिकों को लेकर फ्लाइट काबुल से निकाले जाने के बाद ताजिकिस्तान से दिल्ली के लिए रवाना हुई है. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान से भारतीयों को घर लाया जा रहा है. उन्होंने ट्वीट किया कि AI 1956 करीब 87 भारतीयों को लेकर ताजिकिस्तान से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान कर चुका है. इसमें दो नेपाली नागरिक भी हैं. पहले इन्हें काबुल से ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे लाया गया. अब वहां से एयर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली आ रही है. इस दौरान फ्लाइट में भारतीयों ने 'भारत माता की जय' के नारे लगाए. - जम्मू-कश्मीर में जमीन गंवाने के बाद 'घृणा की राजनीति' में शामिल महबूबा: रैना
भारतीय जनता पार्टी की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रविंदर रैना (BJP President Ravinder Raina) ने पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) पर निशाना साधते हुए उन पर केन्द्र शासित प्रदेश में जमीन खोने के बाद 'घृणा की राजनीति' करने का आरोप लगाया है. रैना पीडीपी प्रमुख मुफ्ती के बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें कुलगाम में उन्होंने अफगानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण की ओर इशारा करते हुए केंद्र सरकार को 'पड़ोस में होने वाली घटनाओं से सबक सीखने' और धारा 370 की बहाली करने के लिए कहा था. इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों से प्रदेश का विशेष दर्जा (special status) बहाल करने की भी बात कही थी. - UP WEATHER FORECAST: 26 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी, जानें कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. शनिवार को बिजनौर जिले में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई. रविवार को भी उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में भारी बारिश होने की चेतावनी मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी की गई है. लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन प्रभावित है. वहीं, बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. शनिवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. - Petrol Diesel Price Today: जानें आज क्या हैं उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम
तेल कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) की कीमत जारी कर दी है. आज ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल डीजल के दामों में कुछ पैसों की कटौती की गई है. इससे पहले 18 जुलाई को पेट्रोल की कीमत बढ़ाई गई थी, जबकि डीजल के दाम स्थिर थे. राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां आज रविवार को पेट्रोल के दाम 98.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.50 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए हैं. - मून नाइट में ताज का दीदार: 'वाह ताज, वंडरफुल और ब्यूटीफुल'...जानें क्या बोले पर्यटक
मोहब्बत की निशानी ताजमहल को चांदनी रात में निहारने का देशी-विदेशी पर्यटकों में बहुत क्रेज रहता है. कोरोना संक्रमण के चलते 527 दिन के बाद पर्यटकों के लिए शनिवार रात ताजमहल अनलॉक किया गया. पहले दिन ताजमहल को मून नाइट में निहारने के लिए 134 पर्यटकों ने शुक्रवार को टिकट बुक कराया था. चांदनी रात में ताजमहल का दीदार करने पहुंचे पर्यटकों का उत्साह और खुशी देखते ही बन रही थी. ताज को देखकर पर्यटक बोले, 'वाह ताज, वंडरफुल और ब्यूटीफुल'.