ETV Bharat / state

पढ़ें...उत्तर प्रदेश सहित देश की 10 बड़ी खबरें.. - top 10 news

केंद्रीय कैबिनेट ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को मंजूरी दे दी...दुनियाभर में आज मनाया जा रहा है विश्व मानव तस्करी विरोधी दिवस....कानपुर और आगरा में मेट्रो रेल परियोजनाओं का रास्ता साफ...आगे विस्तार से ख़बरें पढ़ें

up news
यूपी सहित देश की 10 बड़ी खबरें.
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 9:59 AM IST

  • नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में क्या-क्या हुए हैं प्रमुख बदलाव, जानें एक क्लिक में...

केंद्रीय कैबिनेट ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को मंजूरी दे दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में 21वीं सदी की इस नई शिक्षा नीति को मंजूरी दी गई. इसके साथ ही मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम भी बदलकर शिक्षा मंत्रालय कर दिया गया है

  • विश्व मानव तस्करी विरोधी दिवस : मानव तस्करी को खत्म करना बड़ी चुनौती

दुनियाभर में हर साल 30 जुलाई को विश्व मानव तस्करी विरोधी दिवस मनाया जाता है. इसका उद्देश्य मानव तस्करी को रोकना और पीड़ित व्यक्तियों के अधिकारों की रक्षा करना है.

  • कानपुर और आगरा में मेट्रो रेल परियोजनाओं का रास्ता साफ

यूपी के दो और शहरों में मेट्रो का रास्ता साफ हो गया है. कानपुर और आगरा मेट्रो रेल परियोजना के लिए जल्द ही राज्य और केंद्र सरकार के बीच करार होगा. केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव और प्रमुख सचिव आवास इस करार पर हस्ताक्षर करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट बाई सर्कुलेशन में इन दोनों प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है.

  • अलीगढ़: क्वारंटाइन सेंटर में 84 डॉक्टरों ने 28 दिन में खाया 50 लाख का खाना

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में लॉकडाउन के दौरान शहर के होटलों में 84 डाक्टरों को क्वारंटाइन किया गया था. इनका 28 दिनों का खाने का बिल करीब 50 लाख रुपये का है. वहीं इसका भुगतान करने को लेकर योगी सरकार ने हाथ खड़े कर दिए है.

  • ऑनलाइन क्लास को निशाना बना रहे साइबर अपराधी, रहें सावधान

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस दौरान स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए ऑनलाइन शिक्षा एकमात्र विकल्प बन गया है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि इस महामारी के दौरान छात्रों की पढ़ाई जारी रहे. ऑनलाइन शिक्षा के फायदे और नुकसान दोनों हैं. साइबर अपराधी ऑनलाइन कक्षाओं में सेंध लगाकर उन्हें हैक करते हैं और फिर नुकसान पहुंचाते हैं.

  • कोरोना अपडेट: यूपी में कोरोना के 3,570 नए मरीज, 33 मौतें

कोरोना वायरस से संक्रमित नए मरीजों और मौत के आंकड़ों के बारे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों की आधिकारिक सूची जारी की जाती है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश भर में 3,570 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वजह से 33 मौतें के भी आंकड़े सामने आए हैं.

  • विधानसभा सत्र की मंजूरी के बाद सीएम ने बुलाई विधायक दल की बैठक, तय होगी नई रणनीति

राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच राजभवन ने गहलोत सरकार को विधानसभा सत्र बुलाने की अनुमति दे दी है. जिसको लेकर गुरुवार को अपने विधायकों के साथ कांग्रेस पार्टी नई रणनीति बनाने पर चर्चा करेगी. कांग्रेस ने 11 बजे होटल फेयरमाउंट में विधायक दल की बैठक बुलाई है. इस बैठक की अध्यता सीएम अशोक गहलोत करेंगे.

  • बस्ती: नहीं मिली एम्बुलेंस, ठेले पर घायल पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचा शख्स

यूपी के बस्ती जिले से स्वास्थ्य विभाग के दावों की पोल खोलने वाली तस्वीर सामने आयी है. यहां एक व्यक्ति एम्बुलेंस न मिलने के कारण अपनी गंभीर रूप से घायल पत्नी को ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचा. पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि मदद मांगने पर भी पुलिस ने किसी प्रकार का सहयोग नहीं किया.

  • समाप्ति के कगार पर भारत-बांग्लादेश संबंधों का 'स्वर्णिम अध्याय'

केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद विगत कुछ ऐसे घटनाक्रम हुए हैं, जिन्होंने भारत-बांग्लादेश के संबंधों को प्रभावित किया है. यही कारण है कि बांग्लादेश कुछ मामलों में चीन की ओर देखने लगा है. यही नहीं उसने धुर विरोधी पाकिस्तान से भी वार्ता की पींगें बढ़ाई हैं. भारत के लिए यह संकेत अच्छे नहीं हैं.

  • अयोध्या: आचार्य सत्येंद्र दास ने दिया विवादित बयान

सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने अयोध्या में मस्जिद बनाने के लिए इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन मस्जिद ट्रस्ट का गठन किया है. बोर्ड के ट्रस्ट गठन का रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि जैसे ट्रस्ट गठित कर राम जन्म भूमि पर मंदिर बन रहा है, वैसे ही सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड भी अपनी जमीन पर निर्माण कार्य करे. वहीं उन्होंने वक्फ बोर्ड को बाबर के नाम पर मस्जिद न बनाने के लिए आगाह किया है.

  • नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में क्या-क्या हुए हैं प्रमुख बदलाव, जानें एक क्लिक में...

केंद्रीय कैबिनेट ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को मंजूरी दे दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में 21वीं सदी की इस नई शिक्षा नीति को मंजूरी दी गई. इसके साथ ही मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम भी बदलकर शिक्षा मंत्रालय कर दिया गया है

  • विश्व मानव तस्करी विरोधी दिवस : मानव तस्करी को खत्म करना बड़ी चुनौती

दुनियाभर में हर साल 30 जुलाई को विश्व मानव तस्करी विरोधी दिवस मनाया जाता है. इसका उद्देश्य मानव तस्करी को रोकना और पीड़ित व्यक्तियों के अधिकारों की रक्षा करना है.

  • कानपुर और आगरा में मेट्रो रेल परियोजनाओं का रास्ता साफ

यूपी के दो और शहरों में मेट्रो का रास्ता साफ हो गया है. कानपुर और आगरा मेट्रो रेल परियोजना के लिए जल्द ही राज्य और केंद्र सरकार के बीच करार होगा. केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव और प्रमुख सचिव आवास इस करार पर हस्ताक्षर करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट बाई सर्कुलेशन में इन दोनों प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है.

  • अलीगढ़: क्वारंटाइन सेंटर में 84 डॉक्टरों ने 28 दिन में खाया 50 लाख का खाना

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में लॉकडाउन के दौरान शहर के होटलों में 84 डाक्टरों को क्वारंटाइन किया गया था. इनका 28 दिनों का खाने का बिल करीब 50 लाख रुपये का है. वहीं इसका भुगतान करने को लेकर योगी सरकार ने हाथ खड़े कर दिए है.

  • ऑनलाइन क्लास को निशाना बना रहे साइबर अपराधी, रहें सावधान

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस दौरान स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए ऑनलाइन शिक्षा एकमात्र विकल्प बन गया है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि इस महामारी के दौरान छात्रों की पढ़ाई जारी रहे. ऑनलाइन शिक्षा के फायदे और नुकसान दोनों हैं. साइबर अपराधी ऑनलाइन कक्षाओं में सेंध लगाकर उन्हें हैक करते हैं और फिर नुकसान पहुंचाते हैं.

  • कोरोना अपडेट: यूपी में कोरोना के 3,570 नए मरीज, 33 मौतें

कोरोना वायरस से संक्रमित नए मरीजों और मौत के आंकड़ों के बारे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों की आधिकारिक सूची जारी की जाती है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश भर में 3,570 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वजह से 33 मौतें के भी आंकड़े सामने आए हैं.

  • विधानसभा सत्र की मंजूरी के बाद सीएम ने बुलाई विधायक दल की बैठक, तय होगी नई रणनीति

राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच राजभवन ने गहलोत सरकार को विधानसभा सत्र बुलाने की अनुमति दे दी है. जिसको लेकर गुरुवार को अपने विधायकों के साथ कांग्रेस पार्टी नई रणनीति बनाने पर चर्चा करेगी. कांग्रेस ने 11 बजे होटल फेयरमाउंट में विधायक दल की बैठक बुलाई है. इस बैठक की अध्यता सीएम अशोक गहलोत करेंगे.

  • बस्ती: नहीं मिली एम्बुलेंस, ठेले पर घायल पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचा शख्स

यूपी के बस्ती जिले से स्वास्थ्य विभाग के दावों की पोल खोलने वाली तस्वीर सामने आयी है. यहां एक व्यक्ति एम्बुलेंस न मिलने के कारण अपनी गंभीर रूप से घायल पत्नी को ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचा. पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि मदद मांगने पर भी पुलिस ने किसी प्रकार का सहयोग नहीं किया.

  • समाप्ति के कगार पर भारत-बांग्लादेश संबंधों का 'स्वर्णिम अध्याय'

केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद विगत कुछ ऐसे घटनाक्रम हुए हैं, जिन्होंने भारत-बांग्लादेश के संबंधों को प्रभावित किया है. यही कारण है कि बांग्लादेश कुछ मामलों में चीन की ओर देखने लगा है. यही नहीं उसने धुर विरोधी पाकिस्तान से भी वार्ता की पींगें बढ़ाई हैं. भारत के लिए यह संकेत अच्छे नहीं हैं.

  • अयोध्या: आचार्य सत्येंद्र दास ने दिया विवादित बयान

सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने अयोध्या में मस्जिद बनाने के लिए इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन मस्जिद ट्रस्ट का गठन किया है. बोर्ड के ट्रस्ट गठन का रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि जैसे ट्रस्ट गठित कर राम जन्म भूमि पर मंदिर बन रहा है, वैसे ही सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड भी अपनी जमीन पर निर्माण कार्य करे. वहीं उन्होंने वक्फ बोर्ड को बाबर के नाम पर मस्जिद न बनाने के लिए आगाह किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.