- Rajasthan Cabinet : गहलोत की नई टीम में 15 मंत्रियों ने ली शपथ, तीन महिलाएं भी शामिल
राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस के 15 विधायकों ने रविवार को मंत्री पद की शपथ ली. राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने इन विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इनमें से 11 विधायकों ने कैबिनेट व चार विधायकों ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही राज्य के अशोक गहलोत मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित फेरबदल पूरा हो गया. - ओवैसी बोले-CAA वापस हो, अगर NPR और NRC के कानून बनाएंगे तो फिर शाहीनबाग बनेगा
रामपुर भवानीपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को कृषि कानून की तरह वापस लेने की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR), राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (NRC) बनाए जाएंगे तो हम फिर सड़कों पर उतरेंगे, फिर से शाहीनबाग बनेगा. इस मौके पर उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. - निगरानी क्षमता बढ़ाएगी नौसेना, मानवरहित यान करेगी हासिल
हिंद महासागर क्षेत्र में मौजूदगी बढ़ाने के चीन के प्रयासों की पृष्ठभूमि में भारतीय नौसेना ने अपनी निगरानी क्षमता उल्लेखनीय रूप से बढ़ाने के लिए अगले कुछ वर्षों में काफी संख्या में मानवरहित यान और पानी के नीचे चलने वाले प्लेटफॉर्म हासिल करने की योजना बनाई है. यह जानकारी इसके बारे में जानकारी रखने वालों लोगों ने रविवार को दी. - राहुल गांधी का तीखा तंज, लोग प्रधानमंत्री की बातों पर विश्वास करने को तैयार नहीं
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने (Former Congress President Rahul Gandhi) पीएम पर तीखा तंज किया है. उन्होंने कहा कि अब लोग प्रधानमंत्री की बातों पर विश्वास करने को तैयार नहीं हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा के बाद भी किसान संघों के दिल्ली की सीमाओं पर अपना आंदोलन जारी रखने की बात कहने के बाद राहुल गांधी की यह टिप्पणी आई है. गांधी ने ट्वीट में कहा (Gandhi said in a tweet) कि झूठे जुमले झेल चुके लोग प्रधानमंत्री की बातों पर विश्वास करने को तैयार नहीं हैं. किसान सत्याग्रह जारी (Kisan Satyagraha continues) है. - DGP conference : पीएम नरेंद्र मोदी ने हाई-पावर पुलिस प्रोद्योगिकी मिशन के गठन पर दिया जोर
राजधानी लखनऊ में आयोजित 56वें डीजीपी कॉन्फ्रेंस (dgp conference) का रविवार को तीसरा व अंतिम दिन था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 नवंबर को इस तीन दिवसीय डीजीपी कॉन्फ्रेंस समापन किया. इस डीजीपी कॉन्फ्रेंस (dgp conference) में विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों तथा CAPF/CPOs के 62 महानिदेशक व महानिरीक्षक शामिल हुए. इसके अलावा विभिन्न वरिष्ठता के 400 से अधिक अधिकारियों ने देश भर में मौजूद इंटेलिजेंस ब्यूरो कार्यालयों से वर्चुअल तौर पर इसमें भाग लिया. - अयोध्या से 48 वर्षों से निकल रही यह भरत यात्रा...जानिए कहां तक जाती है और क्या है मान्यता
राम नगरी में रविवार को श्रीराम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष और मणिराम दास छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास महाराज ने अयोध्या से चित्रकूट तक 48वीं श्रीभरत यात्रा को रवाना किया. इस मौके पर मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास महाराज के मार्गदर्शन में सैकड़ो संत, धर्माचार्य तथा राम भक्त वाहनों से चित्रकूट के लिए रवाना हुए. - हिंदू और हिंदुत्व बहुत अच्छा लफ्ज हैं इसमें कोई गड़बड़ी नहीं है- अबू आसिम आजमी
यूपी विधानसभा चुनाव 2022(UP Assembly Election 2022) नजदीक है, इस चुनावी समर में सभी राजनीतिक दल अपने-अपने तरीके से चुनावी बिसात बिछाने में जुटे हैं. इसी कड़ी में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रदेश भर में परिवर्तन यात्रा निकाल रहे हैं. वहीं महाराष्ट्र के सपा प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी आगामी चुनाव की नींव मजबूत करने के लिए यूपी में दौरे कर रहे हैं. - सपा कार्यकर्ता मनाएंगे मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन, अखिलेश काटेंगे केक
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश मुलायम सिंह यादव का 83 वां जन्मदिन 22 नबंबर यानी सोमवार को प्रदेश भर में धूमधाम से मनाया जाएगा. राजधानी लखनऊ में सपा मुख्यालय पर भी एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें सपा मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नेताजी यानी मुलायम सिंह यादव के नाम का केक काटकर जन्मदिन मनाएंगे. इस अवसर पर पार्टी के तमाम बड़े नेता उपस्थित रहेंगे और मुलायम सिंह यादव को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं देंगे. - 'सोजत की मेहंदी' से सजेगी कटरीना की कलाई, जानिए इसकी खासियत
शादी की रस्में मेहंदी के बिना पूरी नहीं होती है और जब शादी धोरो की धरती पर हो, तो दुनिया में ख्यातनाम सोजत की मेहंदी (sojat ki mehndi) के बिना इस ब्याह का पूरा होना कैसे संभव होगा? हाल ही में बॉलीवुड का एक और जोड़ा राजस्थान की सरजमीं पर एक दूजे का होने के लिये तैयार है और इस मौके पर हर रस्म को खास बनाने की तैयारियां भी परवान पर है. अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री कटरीना कैफ की शादी (Katrina Kaif Vicky Kaushal wedding) सवाई माधोपुर के 700 साल पुराने किले में होगी. दिसंबर महीने में होने वाली इस शादी में हलवाई के बाद राजस्थान की मेहंदी ही मंगाई गई है. - नाले में मिला पांच दिन से लापता किशोर का शव
कन्नौज जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के डुडवां गांव के पास नाले में किशोर का शव मिला. शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. मृतक परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है. -
अद्भुत: जब एक ही समय में दिखे तीन कोबरा, पढ़ें 10 बड़ी खबरें... - cm yogi pm modi
मेलघाट(Melghat) के जंगल से किसी पेड़ पर लहराते-बल खाते तीन बड़े कोबरा एक साथ दिखाई दिए. इस दुर्लभ तस्वीर में तीन बड़े कोबरा सांप(cobra snake) एक पेड़ पर लिपटे हुए हैं. वे कभी लहराते, तो कभी फन फैलाकर खड़े हो जाते. यह फोटो IFS अधिकारी सुशांता नंदा ने मंगलवार को ट्विटर पर शेयर की है .
उत्तर प्रदेश टॉप 10 न्यूज
- Rajasthan Cabinet : गहलोत की नई टीम में 15 मंत्रियों ने ली शपथ, तीन महिलाएं भी शामिल
राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस के 15 विधायकों ने रविवार को मंत्री पद की शपथ ली. राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने इन विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इनमें से 11 विधायकों ने कैबिनेट व चार विधायकों ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही राज्य के अशोक गहलोत मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित फेरबदल पूरा हो गया. - ओवैसी बोले-CAA वापस हो, अगर NPR और NRC के कानून बनाएंगे तो फिर शाहीनबाग बनेगा
रामपुर भवानीपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को कृषि कानून की तरह वापस लेने की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR), राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (NRC) बनाए जाएंगे तो हम फिर सड़कों पर उतरेंगे, फिर से शाहीनबाग बनेगा. इस मौके पर उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. - निगरानी क्षमता बढ़ाएगी नौसेना, मानवरहित यान करेगी हासिल
हिंद महासागर क्षेत्र में मौजूदगी बढ़ाने के चीन के प्रयासों की पृष्ठभूमि में भारतीय नौसेना ने अपनी निगरानी क्षमता उल्लेखनीय रूप से बढ़ाने के लिए अगले कुछ वर्षों में काफी संख्या में मानवरहित यान और पानी के नीचे चलने वाले प्लेटफॉर्म हासिल करने की योजना बनाई है. यह जानकारी इसके बारे में जानकारी रखने वालों लोगों ने रविवार को दी. - राहुल गांधी का तीखा तंज, लोग प्रधानमंत्री की बातों पर विश्वास करने को तैयार नहीं
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने (Former Congress President Rahul Gandhi) पीएम पर तीखा तंज किया है. उन्होंने कहा कि अब लोग प्रधानमंत्री की बातों पर विश्वास करने को तैयार नहीं हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा के बाद भी किसान संघों के दिल्ली की सीमाओं पर अपना आंदोलन जारी रखने की बात कहने के बाद राहुल गांधी की यह टिप्पणी आई है. गांधी ने ट्वीट में कहा (Gandhi said in a tweet) कि झूठे जुमले झेल चुके लोग प्रधानमंत्री की बातों पर विश्वास करने को तैयार नहीं हैं. किसान सत्याग्रह जारी (Kisan Satyagraha continues) है. - DGP conference : पीएम नरेंद्र मोदी ने हाई-पावर पुलिस प्रोद्योगिकी मिशन के गठन पर दिया जोर
राजधानी लखनऊ में आयोजित 56वें डीजीपी कॉन्फ्रेंस (dgp conference) का रविवार को तीसरा व अंतिम दिन था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 नवंबर को इस तीन दिवसीय डीजीपी कॉन्फ्रेंस समापन किया. इस डीजीपी कॉन्फ्रेंस (dgp conference) में विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों तथा CAPF/CPOs के 62 महानिदेशक व महानिरीक्षक शामिल हुए. इसके अलावा विभिन्न वरिष्ठता के 400 से अधिक अधिकारियों ने देश भर में मौजूद इंटेलिजेंस ब्यूरो कार्यालयों से वर्चुअल तौर पर इसमें भाग लिया. - अयोध्या से 48 वर्षों से निकल रही यह भरत यात्रा...जानिए कहां तक जाती है और क्या है मान्यता
राम नगरी में रविवार को श्रीराम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष और मणिराम दास छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास महाराज ने अयोध्या से चित्रकूट तक 48वीं श्रीभरत यात्रा को रवाना किया. इस मौके पर मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास महाराज के मार्गदर्शन में सैकड़ो संत, धर्माचार्य तथा राम भक्त वाहनों से चित्रकूट के लिए रवाना हुए. - हिंदू और हिंदुत्व बहुत अच्छा लफ्ज हैं इसमें कोई गड़बड़ी नहीं है- अबू आसिम आजमी
यूपी विधानसभा चुनाव 2022(UP Assembly Election 2022) नजदीक है, इस चुनावी समर में सभी राजनीतिक दल अपने-अपने तरीके से चुनावी बिसात बिछाने में जुटे हैं. इसी कड़ी में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रदेश भर में परिवर्तन यात्रा निकाल रहे हैं. वहीं महाराष्ट्र के सपा प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी आगामी चुनाव की नींव मजबूत करने के लिए यूपी में दौरे कर रहे हैं. - सपा कार्यकर्ता मनाएंगे मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन, अखिलेश काटेंगे केक
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश मुलायम सिंह यादव का 83 वां जन्मदिन 22 नबंबर यानी सोमवार को प्रदेश भर में धूमधाम से मनाया जाएगा. राजधानी लखनऊ में सपा मुख्यालय पर भी एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें सपा मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नेताजी यानी मुलायम सिंह यादव के नाम का केक काटकर जन्मदिन मनाएंगे. इस अवसर पर पार्टी के तमाम बड़े नेता उपस्थित रहेंगे और मुलायम सिंह यादव को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं देंगे. - 'सोजत की मेहंदी' से सजेगी कटरीना की कलाई, जानिए इसकी खासियत
शादी की रस्में मेहंदी के बिना पूरी नहीं होती है और जब शादी धोरो की धरती पर हो, तो दुनिया में ख्यातनाम सोजत की मेहंदी (sojat ki mehndi) के बिना इस ब्याह का पूरा होना कैसे संभव होगा? हाल ही में बॉलीवुड का एक और जोड़ा राजस्थान की सरजमीं पर एक दूजे का होने के लिये तैयार है और इस मौके पर हर रस्म को खास बनाने की तैयारियां भी परवान पर है. अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री कटरीना कैफ की शादी (Katrina Kaif Vicky Kaushal wedding) सवाई माधोपुर के 700 साल पुराने किले में होगी. दिसंबर महीने में होने वाली इस शादी में हलवाई के बाद राजस्थान की मेहंदी ही मंगाई गई है. - नाले में मिला पांच दिन से लापता किशोर का शव
कन्नौज जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के डुडवां गांव के पास नाले में किशोर का शव मिला. शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. मृतक परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है. -
Last Updated : Nov 21, 2021, 9:40 PM IST