- समीर वानखेड़े को आर्यन केस से हटाया गया, बने रहेंगे जोनल डायरेक्टर
आर्यन खान मामले की जांच एनसीबी की केंद्रीय (दिल्ली) शाखा करेगी. एजेंसी ने बताया कि आर्यन समेत छह मामले की जांच अब दिल्ली के अधिकारी करेंगे. समीर वानखेड़े मुंबई जोन के डायरेक्टर बने रहेंगे. वानखेड़े ने कहा कि उन्हें आर्यन मामले में हटाया नहीं गया है, बल्कि उन्होंने खुद ही कोर्ट में याचिका लगाकर इस मामले की जांच दिल्ली से करवाने की अपील की . - चीन ने भारत के अरुणाचल प्रदेश के साथ लगते विवादित क्षेत्र में बसाया गांव : अमेरिका
चीन ने तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र और भारत के अरुणाचल प्रदेश के बीच विवादित क्षेत्र के अंदर एक बड़ा 100 घरों का नागरिक (असैन्य) गांव बसाया है. अमेरिकी रक्षा विभाग ने चीन से जुड़े सैन्य और सुरक्षा विकास पर कांग्रेस को पेश की गई अपनी वार्षिक रिपोर्ट में यह दावा किया है. - यूपीए सरकार की छवि को खराब करने और उसे गिराने के लिए कई स्तरों वाली गहरी साजिश रची गई: खुर्शीद
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने शुक्रवार को कहा कि टू जी घोटाले में पूर्व नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (सीएजी) विनोद राय की माफी से पता चलता है कि तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार की छवि को खराब करने और उसे गिराने के लिए कई स्तरों वाली गहरी साजिश रची गई थी. - शीतकाल के लिए कल बंद होंगे बाबा केदार के कपाट, भव्य रूप में सजाया गया मंदिर
द्वादश ज्योर्तिलिंगों में शामिल भगवान केदारनाथ के कपाट भैयादूज पर्व पर वैदिक मंत्रोच्चार एवं पौराणिक विधि विधान से शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे. जिसे लेकर उत्तराखंड देवास्थानम बोर्ड की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है. शनिवार को बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली केदारनाथ से रवाना होगी. जो विभिन्न पड़ावों से होते हुए रात्रि प्रवास के लिए रामपुर पहुंचेगी. वहीं, इस पल के साक्षी बनने के लिए हजारों श्रद्धालु धाम में मौजूद हैं. - भाजपा ने पेट्रोल, डीजल पर वैट नहीं घटाने को लेकर विपक्ष की आलोचना की
पेट्रोल और डीजल पर केंद्र के उत्पाद शुल्क घटाने के दो दिनों बाद भारतीय जनता पार्टी ने मूल्य वर्धित कर (वैट) नहीं घटाने को लेकर शुक्रवार को विपक्षी दलों की आलोचना की और तेल की ऊंची कीमतों को लेकर उन पर तुच्छ राजनीति करने का आरोप लगाया. भाजपा ने कहा कि विपक्ष पेट्रोल और डीजल की ऊंची कीमतों को लेकर केंद्र पर हमले कर रहा है, लेकिन जब केंद्र सरकार ने उत्पाद शुल्क घटाया तब उन्होंने अपने-अपने शासन वाले राज्यों में वैट क्यों नहीं घटाया. - जमघट त्यौहार पर आसमान में छाईं सियासी पतंगें, 'अखिलेश' पतंग ने खूब काटे पेंच
'पेंच-पेंच लड़ाई कनकव्वा, तब समझो असली लखनऊवा' मशहूर इतिहासकार स्वर्गीय योगेश प्रवीण ने ये पंक्तियां दीपावली के बाद मनाए जाने वाले जमघट (अन्नकूट) त्यौहार पर सटीक बैठती हैं. अदब की सरजमीं लखनऊ में पतंगबाजी नवाबों के दौर से चली आ रही है. इसलिए यहां दीपावली के दूसरे दिन जमघट (अन्नकूट) का त्यौहार पर खूब पतंगबाजी हुई. - बीजेपी के लिए राम और अयोध्या वोट का केंद्र हैं : रामगोविंद चौधरी
समाजवादी पार्टी के नेता रामगोविंद चौधरी शुक्रवार को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. यहां वो गोवर्धन पूजा उत्सव में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा- हमारे लिए राम आस्था का केंद्र हैं, और भारतीय जनता पार्टी के लिए राम और अयोध्या वोट का केंद्र हैं. रामगोविंद चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम वोट मांगेंगे बेरोजगारी पर, सड़क व शिक्षा पर, स्वास्थ्य पर, किसानी पर. हमारे लिए मंदिर कोई मुद्दा नहीं है. हम लोगों के लिए भगवान राम आस्था का केंद्र हैं. भारतीय जनता पार्टी के लिए राम और अयोध्या वोट का केंद्र हैं. - कासगंज में अनोखा बच्चा: महिला ने बिना हाथ और पैर वाले बच्चे को जन्म दिया, ग्रामीण इसे चमत्कार की तरह देख रहे
कासगंज के गांव करसेना में एक महिला ने शनिवार शाम को अनोखे बच्चे को जन्म दिया. नवजात बिना हाथ और पैर का है. इलाके में इस अनोखे बच्चे के जन्म लेने की बात फैली तो लोग इसे चमत्कार से जोड़कर देखने लगे. फिलहाल, मां और नवजात बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है. वैसे नया मामला ब्राजील से समाने आया है. - दिवाली में पटाखों से 173 लोग हुए जख्मी, पांच गंभीर घायलों को किया गया भर्ती
यूपी में दिवाली की रात पटाखे फोड़ने के दौरान राजधानी लखनऊ के 173 लोग घायल हुए हैं. हालांकि यह संख्या पिछले सालों की तुलना में काफी कम है. दावा है कि आतिशबाजी को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ी है. इस साल देखा गया है कि भारी संख्या में लोगों ने पटाखे फोड़ने से परहेज किया है. नतीजतन पिछले सालों की तुलना में हादसे भी कम हुए हैं. दिवाली और जमघट में करीब 73 घायल सरकारी अस्पताल में पहुंचे हैं, जिसमें ज्यादातर लोग पटाखों से जख्मी हुए हैं. गंभीर रूप से घायल पांच मरीज सरकारी अस्पताल में भर्ती किए गए हैं. वहीं प्राइवेट अस्पताल में सौ से ज्यादा लोग पहुंचे हैं. - टी-20 विश्व कप 2021, भारत vs स्कॉटलैंड: भारत ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला
टॉस के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगें. ओस एक बड़ा कारण है. हम कोशिश करेंगे कि उन्हें प्रतिबंधित कर सके और उन्हें रन न बनाने दें और बाद में चेज करें. अपने जन्मदिन पर अपना पहला टॉस जीतकर खुशी हो रही है. शायद हमें मेरे जन्मदिन पर मैच खेलना चाहिए.
अनोखा बच्चे ने लिया जन्म....पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें - पीएम मोदी
अनोखा बच्चे ने लिया जन्म......टी-20 विश्व कप 2021, भारत vs स्कॉटलैंड: भारत ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला....समीर वानखेड़े को आर्यन केस से हटाया गया, बने रहेंगे जोनल डायरेक्टर....चीन ने भारत के अरुणाचल प्रदेश के साथ लगते विवादित क्षेत्र में बसाया गांव...शीतकाल के लिए कल बंद होंगे बाबा केदार के कपाट, भव्य रूप में सजाया गया मंदिर..पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें....
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
- समीर वानखेड़े को आर्यन केस से हटाया गया, बने रहेंगे जोनल डायरेक्टर
आर्यन खान मामले की जांच एनसीबी की केंद्रीय (दिल्ली) शाखा करेगी. एजेंसी ने बताया कि आर्यन समेत छह मामले की जांच अब दिल्ली के अधिकारी करेंगे. समीर वानखेड़े मुंबई जोन के डायरेक्टर बने रहेंगे. वानखेड़े ने कहा कि उन्हें आर्यन मामले में हटाया नहीं गया है, बल्कि उन्होंने खुद ही कोर्ट में याचिका लगाकर इस मामले की जांच दिल्ली से करवाने की अपील की . - चीन ने भारत के अरुणाचल प्रदेश के साथ लगते विवादित क्षेत्र में बसाया गांव : अमेरिका
चीन ने तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र और भारत के अरुणाचल प्रदेश के बीच विवादित क्षेत्र के अंदर एक बड़ा 100 घरों का नागरिक (असैन्य) गांव बसाया है. अमेरिकी रक्षा विभाग ने चीन से जुड़े सैन्य और सुरक्षा विकास पर कांग्रेस को पेश की गई अपनी वार्षिक रिपोर्ट में यह दावा किया है. - यूपीए सरकार की छवि को खराब करने और उसे गिराने के लिए कई स्तरों वाली गहरी साजिश रची गई: खुर्शीद
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने शुक्रवार को कहा कि टू जी घोटाले में पूर्व नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (सीएजी) विनोद राय की माफी से पता चलता है कि तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार की छवि को खराब करने और उसे गिराने के लिए कई स्तरों वाली गहरी साजिश रची गई थी. - शीतकाल के लिए कल बंद होंगे बाबा केदार के कपाट, भव्य रूप में सजाया गया मंदिर
द्वादश ज्योर्तिलिंगों में शामिल भगवान केदारनाथ के कपाट भैयादूज पर्व पर वैदिक मंत्रोच्चार एवं पौराणिक विधि विधान से शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे. जिसे लेकर उत्तराखंड देवास्थानम बोर्ड की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है. शनिवार को बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली केदारनाथ से रवाना होगी. जो विभिन्न पड़ावों से होते हुए रात्रि प्रवास के लिए रामपुर पहुंचेगी. वहीं, इस पल के साक्षी बनने के लिए हजारों श्रद्धालु धाम में मौजूद हैं. - भाजपा ने पेट्रोल, डीजल पर वैट नहीं घटाने को लेकर विपक्ष की आलोचना की
पेट्रोल और डीजल पर केंद्र के उत्पाद शुल्क घटाने के दो दिनों बाद भारतीय जनता पार्टी ने मूल्य वर्धित कर (वैट) नहीं घटाने को लेकर शुक्रवार को विपक्षी दलों की आलोचना की और तेल की ऊंची कीमतों को लेकर उन पर तुच्छ राजनीति करने का आरोप लगाया. भाजपा ने कहा कि विपक्ष पेट्रोल और डीजल की ऊंची कीमतों को लेकर केंद्र पर हमले कर रहा है, लेकिन जब केंद्र सरकार ने उत्पाद शुल्क घटाया तब उन्होंने अपने-अपने शासन वाले राज्यों में वैट क्यों नहीं घटाया. - जमघट त्यौहार पर आसमान में छाईं सियासी पतंगें, 'अखिलेश' पतंग ने खूब काटे पेंच
'पेंच-पेंच लड़ाई कनकव्वा, तब समझो असली लखनऊवा' मशहूर इतिहासकार स्वर्गीय योगेश प्रवीण ने ये पंक्तियां दीपावली के बाद मनाए जाने वाले जमघट (अन्नकूट) त्यौहार पर सटीक बैठती हैं. अदब की सरजमीं लखनऊ में पतंगबाजी नवाबों के दौर से चली आ रही है. इसलिए यहां दीपावली के दूसरे दिन जमघट (अन्नकूट) का त्यौहार पर खूब पतंगबाजी हुई. - बीजेपी के लिए राम और अयोध्या वोट का केंद्र हैं : रामगोविंद चौधरी
समाजवादी पार्टी के नेता रामगोविंद चौधरी शुक्रवार को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. यहां वो गोवर्धन पूजा उत्सव में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा- हमारे लिए राम आस्था का केंद्र हैं, और भारतीय जनता पार्टी के लिए राम और अयोध्या वोट का केंद्र हैं. रामगोविंद चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम वोट मांगेंगे बेरोजगारी पर, सड़क व शिक्षा पर, स्वास्थ्य पर, किसानी पर. हमारे लिए मंदिर कोई मुद्दा नहीं है. हम लोगों के लिए भगवान राम आस्था का केंद्र हैं. भारतीय जनता पार्टी के लिए राम और अयोध्या वोट का केंद्र हैं. - कासगंज में अनोखा बच्चा: महिला ने बिना हाथ और पैर वाले बच्चे को जन्म दिया, ग्रामीण इसे चमत्कार की तरह देख रहे
कासगंज के गांव करसेना में एक महिला ने शनिवार शाम को अनोखे बच्चे को जन्म दिया. नवजात बिना हाथ और पैर का है. इलाके में इस अनोखे बच्चे के जन्म लेने की बात फैली तो लोग इसे चमत्कार से जोड़कर देखने लगे. फिलहाल, मां और नवजात बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है. वैसे नया मामला ब्राजील से समाने आया है. - दिवाली में पटाखों से 173 लोग हुए जख्मी, पांच गंभीर घायलों को किया गया भर्ती
यूपी में दिवाली की रात पटाखे फोड़ने के दौरान राजधानी लखनऊ के 173 लोग घायल हुए हैं. हालांकि यह संख्या पिछले सालों की तुलना में काफी कम है. दावा है कि आतिशबाजी को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ी है. इस साल देखा गया है कि भारी संख्या में लोगों ने पटाखे फोड़ने से परहेज किया है. नतीजतन पिछले सालों की तुलना में हादसे भी कम हुए हैं. दिवाली और जमघट में करीब 73 घायल सरकारी अस्पताल में पहुंचे हैं, जिसमें ज्यादातर लोग पटाखों से जख्मी हुए हैं. गंभीर रूप से घायल पांच मरीज सरकारी अस्पताल में भर्ती किए गए हैं. वहीं प्राइवेट अस्पताल में सौ से ज्यादा लोग पहुंचे हैं. - टी-20 विश्व कप 2021, भारत vs स्कॉटलैंड: भारत ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला
टॉस के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगें. ओस एक बड़ा कारण है. हम कोशिश करेंगे कि उन्हें प्रतिबंधित कर सके और उन्हें रन न बनाने दें और बाद में चेज करें. अपने जन्मदिन पर अपना पहला टॉस जीतकर खुशी हो रही है. शायद हमें मेरे जन्मदिन पर मैच खेलना चाहिए.
Last Updated : Nov 5, 2021, 9:25 PM IST