- Paralympics: प्रमोद भगत ने बैडमिंटन में जीता गोल्ड मेडल
टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारत को बैडमिंटन में प्रमोद भगत ने पहला गोल्ड मेडल दिलाया. उन्होंने पुरुष सिंगल्स के SL3 कैटेगरी के फाइनल में डैनियल ब्रेथेल को मात दी. प्रमोद भगत ने 45 मिनट तक चले मुकाबले में डेनियाल को 21-14, 21-17 से मात दी. वर्ल्ड नंबर वन खिलाड़ी प्रमोद भगत फाइनल में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी भी बने थे. - Paralympics: कलेक्टर साहब के इतिहास रचते ही पत्नी खुश...और बताई ये राज की बात
गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई के टोक्यो पैरालंपिक के बैडमिंटन गेम में फाइनल में अपनी जगह मजबूत होने पर उनकी पत्नी ऋतु सुहास ने खुशी जाहिर की है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया, बीते 6 साल से उन्होंने अपने पति का एक भी मैच क्यो नहीं देखा? दरअसल, टोक्यो पैरालंपिक में डीएम सुहास एलवाई पुरुष सिंगल्स बैडमिंटन एसएल-4 स्पर्धा के सेमीफाइनल मैच को जीतते हुए फाइनल में पहुंच गए हैं. - चार राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर किए गए सर्वे में बीजेपी को फायदा, भड़कीं मायावती
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने महंगाई के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरा है. पार्टी की तरफ से जारी बयान में उन्होंने कहा है कि कोरोना प्रकोप और अर्थव्यवस्था की 1991 जैसी जबरदस्त हुई बदहाली के कारण पूरे देश में व्याप्त महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी की मार ने काफी लंबे समय से यहां के लोगों का जीवन त्रस्त करके रख दिया है. इससे भारतीय जनता पार्टी के प्रति जन आक्रोश व्याप्त हो गया है. उन्होंने एक चैनल द्वारा कराए गए सर्वे में बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें जीता हुआ दिखाने पर आक्रोश जाहिर किया है. - मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत से पहले बोले राकेश टिकैत, अब सत्ता परिवर्तन की लड़ाई
राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कृषि कानून किसान और कृषि के हक में नहीं हैं. यह कानून पूरी तरह से देश को विदेशी हाथों में सौंपने को तैयारी है. उन्होंने कहा कि सरकार से बिलों की वापसी की उम्मीद करना तो दूर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर भी अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया. इसलिए अब सत्ता परिवर्तन की लड़ाई लड़नी होगी. - मथुरा में डेंगू और वायरल बुखार का कहर जारी, 50 परिवारों ने किया पलायन
मथुरा जनपद में वायरल फीवर के चलते मरीजों की संख्या रोज बढ़ती जा रही है. फरह क्षेत्र के कोह, जाचौंदा और बलदेव क्षेत्र में वायरल बुखार के चलते अब तक 11 बच्चों की मौत हो चुकी है. इन तीन गांव में 60 से ज्यादा लोग बीमार हैं. बीमार बच्चे और बुजुर्ग लोगों का इलाज पास के प्राइवेट अस्पतालों में कराया जा रहा है. रहस्यमयी बुखार की चलते लोग इतना डरे हुए हैं कि ग्रामीण अपना घर छोड़कर पलायन करने के लिए मजबूर हैं. गांव से अब तक पचास परिवार पलायन का चुके हैं. - यूपी में वायरल फीवर का कहर जारी, सरकार के कदमों में झुक रही जनता बेचारी
उत्तर प्रदेश में वायरल बुखार का कहर इस कदर जारी है कि आम आदमी के सब्र का बांध टूट गया है. शनिवार को मथुरा से एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई, जहां मथुरा में एक बुजुर्ग पिता स्थानीय मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) के पैरों में गिरकर अपने बच्चे को बचाने की गुहार करता नजर आया. - यूपी कोरोना अपडेट: शनिवार को मिले कोरोना के 26 नए मरीज
राज्य में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी जोरों पर है. किसी को ऑक्सीजन को लेकर दिक्कत न हो, इसके लिए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं.इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. शनिवार को प्रदेश में 26 नए मरीज पाए गए. वहीं 63 जिलों में 24 घंटे में एक भी मरीज नहीं पाया गया. - स्मारक घोटाला: इलाहाबाद हाइकोर्ट हुआ सख्त तो जांच की रफ्तार हुई तेज
बसपा शासन में बड़े स्तर का स्मारक घोटाला हुआ था. लगभग 1400 करोड़ के हुए इस घोटाले का मामला हाई कोर्ट पहुंचा था, लेकिन मामले में जांच सुस्त रफ्तार से चल रही थी. इलाहाबाद हाईकोर्ट की सख्ती के बाद अब मामले की जांच तेज हो गयी है. मामले से जुड़े अफसरों से पूछताछ की कवायद शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) ने बुधवार को राजकीय निर्माण निगम के एक रिटायर्ड अफसर समेत चार लोगों से पूछताछ की. विजिलेंस सिलसिलेवार 16 और अधिकरियों से पूछताछ करेगी. विभाग को चार सप्ताह में इस मामले में विवेचना पूरी करनी है. - मूक बधिर किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी के परिजनों ने पीड़ित परिवार को पीटा
बहराइच के फखरपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक ने घर में घुसकर मूक बधिर किशोरी से दुष्कर्म (deaf girl raped) किया. घटना के वक्त किशोरी के माता-पिता घर में ही मौजूद थे. किशोरी के शोर मचाने पर जागे परिजनों ने आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी के पकड़े जाने की जानकारी होने पर उसके परिजन भी पीड़िता के घर पहुंच गए. आरोपी के परिजनों ने दुस्साहस दिखाते हुए उल्टा पीड़िता के परिजनों संग मारपीट कर जानमाल की धमकी दी. हालांकि, पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. - CAT-2021: एग्जाम का शेड्यूल जारी, अच्छे अंक लाने पर भी नहीं मिलेगा IAM में दाखिला, जानें क्यों?
कैट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 27 अक्टूबर 2021 को जारी किया जाएगा, जबकि परीक्षा (CAT 2021) का आयोजन 28 नवंबर 2021 को किया जाना है. इसके रिजल्ट जनवरी 2022 में जारी किए जा सकते हैं. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट- iimcat.ac.in पर जाकर परीक्षा की पूरी डिटेल देख सकते हैं. जानकारों की माने तो, सिर्फ कैट में अच्छे अंक लाने से ही आईआईएम में आपकी सीट कंफर्म नहीं होगी. इस प्रवेश परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को संबंधित संस्थान के स्तर पर होने वाली परीक्षा से भी गुजरना होगा.
वायरल बुखार के कहर से 50 परिवारों ने किया पलायन....पढ़िए देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - covid19
प्रमोद भगत ने बैडमिंटन में जीता गोल्ड मेडल...मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत से पहले बोले राकेश टिकैत, अब सत्ता परिवर्तन की लड़ाई
यूपी टॉप 10 न्यूज
- Paralympics: प्रमोद भगत ने बैडमिंटन में जीता गोल्ड मेडल
टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारत को बैडमिंटन में प्रमोद भगत ने पहला गोल्ड मेडल दिलाया. उन्होंने पुरुष सिंगल्स के SL3 कैटेगरी के फाइनल में डैनियल ब्रेथेल को मात दी. प्रमोद भगत ने 45 मिनट तक चले मुकाबले में डेनियाल को 21-14, 21-17 से मात दी. वर्ल्ड नंबर वन खिलाड़ी प्रमोद भगत फाइनल में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी भी बने थे. - Paralympics: कलेक्टर साहब के इतिहास रचते ही पत्नी खुश...और बताई ये राज की बात
गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई के टोक्यो पैरालंपिक के बैडमिंटन गेम में फाइनल में अपनी जगह मजबूत होने पर उनकी पत्नी ऋतु सुहास ने खुशी जाहिर की है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया, बीते 6 साल से उन्होंने अपने पति का एक भी मैच क्यो नहीं देखा? दरअसल, टोक्यो पैरालंपिक में डीएम सुहास एलवाई पुरुष सिंगल्स बैडमिंटन एसएल-4 स्पर्धा के सेमीफाइनल मैच को जीतते हुए फाइनल में पहुंच गए हैं. - चार राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर किए गए सर्वे में बीजेपी को फायदा, भड़कीं मायावती
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने महंगाई के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरा है. पार्टी की तरफ से जारी बयान में उन्होंने कहा है कि कोरोना प्रकोप और अर्थव्यवस्था की 1991 जैसी जबरदस्त हुई बदहाली के कारण पूरे देश में व्याप्त महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी की मार ने काफी लंबे समय से यहां के लोगों का जीवन त्रस्त करके रख दिया है. इससे भारतीय जनता पार्टी के प्रति जन आक्रोश व्याप्त हो गया है. उन्होंने एक चैनल द्वारा कराए गए सर्वे में बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें जीता हुआ दिखाने पर आक्रोश जाहिर किया है. - मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत से पहले बोले राकेश टिकैत, अब सत्ता परिवर्तन की लड़ाई
राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कृषि कानून किसान और कृषि के हक में नहीं हैं. यह कानून पूरी तरह से देश को विदेशी हाथों में सौंपने को तैयारी है. उन्होंने कहा कि सरकार से बिलों की वापसी की उम्मीद करना तो दूर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर भी अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया. इसलिए अब सत्ता परिवर्तन की लड़ाई लड़नी होगी. - मथुरा में डेंगू और वायरल बुखार का कहर जारी, 50 परिवारों ने किया पलायन
मथुरा जनपद में वायरल फीवर के चलते मरीजों की संख्या रोज बढ़ती जा रही है. फरह क्षेत्र के कोह, जाचौंदा और बलदेव क्षेत्र में वायरल बुखार के चलते अब तक 11 बच्चों की मौत हो चुकी है. इन तीन गांव में 60 से ज्यादा लोग बीमार हैं. बीमार बच्चे और बुजुर्ग लोगों का इलाज पास के प्राइवेट अस्पतालों में कराया जा रहा है. रहस्यमयी बुखार की चलते लोग इतना डरे हुए हैं कि ग्रामीण अपना घर छोड़कर पलायन करने के लिए मजबूर हैं. गांव से अब तक पचास परिवार पलायन का चुके हैं. - यूपी में वायरल फीवर का कहर जारी, सरकार के कदमों में झुक रही जनता बेचारी
उत्तर प्रदेश में वायरल बुखार का कहर इस कदर जारी है कि आम आदमी के सब्र का बांध टूट गया है. शनिवार को मथुरा से एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई, जहां मथुरा में एक बुजुर्ग पिता स्थानीय मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) के पैरों में गिरकर अपने बच्चे को बचाने की गुहार करता नजर आया. - यूपी कोरोना अपडेट: शनिवार को मिले कोरोना के 26 नए मरीज
राज्य में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी जोरों पर है. किसी को ऑक्सीजन को लेकर दिक्कत न हो, इसके लिए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं.इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. शनिवार को प्रदेश में 26 नए मरीज पाए गए. वहीं 63 जिलों में 24 घंटे में एक भी मरीज नहीं पाया गया. - स्मारक घोटाला: इलाहाबाद हाइकोर्ट हुआ सख्त तो जांच की रफ्तार हुई तेज
बसपा शासन में बड़े स्तर का स्मारक घोटाला हुआ था. लगभग 1400 करोड़ के हुए इस घोटाले का मामला हाई कोर्ट पहुंचा था, लेकिन मामले में जांच सुस्त रफ्तार से चल रही थी. इलाहाबाद हाईकोर्ट की सख्ती के बाद अब मामले की जांच तेज हो गयी है. मामले से जुड़े अफसरों से पूछताछ की कवायद शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) ने बुधवार को राजकीय निर्माण निगम के एक रिटायर्ड अफसर समेत चार लोगों से पूछताछ की. विजिलेंस सिलसिलेवार 16 और अधिकरियों से पूछताछ करेगी. विभाग को चार सप्ताह में इस मामले में विवेचना पूरी करनी है. - मूक बधिर किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी के परिजनों ने पीड़ित परिवार को पीटा
बहराइच के फखरपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक ने घर में घुसकर मूक बधिर किशोरी से दुष्कर्म (deaf girl raped) किया. घटना के वक्त किशोरी के माता-पिता घर में ही मौजूद थे. किशोरी के शोर मचाने पर जागे परिजनों ने आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी के पकड़े जाने की जानकारी होने पर उसके परिजन भी पीड़िता के घर पहुंच गए. आरोपी के परिजनों ने दुस्साहस दिखाते हुए उल्टा पीड़िता के परिजनों संग मारपीट कर जानमाल की धमकी दी. हालांकि, पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. - CAT-2021: एग्जाम का शेड्यूल जारी, अच्छे अंक लाने पर भी नहीं मिलेगा IAM में दाखिला, जानें क्यों?
कैट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 27 अक्टूबर 2021 को जारी किया जाएगा, जबकि परीक्षा (CAT 2021) का आयोजन 28 नवंबर 2021 को किया जाना है. इसके रिजल्ट जनवरी 2022 में जारी किए जा सकते हैं. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट- iimcat.ac.in पर जाकर परीक्षा की पूरी डिटेल देख सकते हैं. जानकारों की माने तो, सिर्फ कैट में अच्छे अंक लाने से ही आईआईएम में आपकी सीट कंफर्म नहीं होगी. इस प्रवेश परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को संबंधित संस्थान के स्तर पर होने वाली परीक्षा से भी गुजरना होगा.