- इस देश की जेल में हुई हिंसा, 68 लोगों की मौत
इक्वाडोर देश की सबसे बड़ी जेल लिटोरल पेनीटेंटियरी में शनिवार रात हुई झड़पों में कम से कम 52 कैदियों की मौत हो गई. पुलिस रिपोर्ट में इसकी जानकारी मिली है. इसी जेल में हाल में भी हिंसा हुई थी, जिसे प्राधिकारियों ने किसी जेल में हुआ सबसे भयानक रक्तपात करार दिया था.जानकारी के मुताबिक, एक पुलिस रिपोर्ट में कहा गया है कि तटीय शहर गुआयाक्विल की जेल में हुई इन झड़पों में 10 कैदी घायल भी हुए हैं. यहां बंदूकें जब्त की गई है.बता दें कि इससे पहले, सितंबर के अंत में लिटोरल जेल में दो गिरोहों के बीच हुई झड़पो में कम से कम 118 लोगों की मौत हो गई थी और 79 लोग घायल हुए थे. - प्रियंका गांधी ने बुलंदशहर में भरी हुंकार, यूपी में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी बुलंदशहर में 'कांग्रेस प्रतिज्ञा सम्मेलन-लक्ष्य 2022' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे कई लोगों ने कहा कुछ भी करिए इस बार गठबंधन मत करिए. प्रियंका ने कहा, मैं आप लोगों को आश्वासन देना चाहती हूं हम सारी सीटों पर लड़ेंगे, अपने दम पर लड़ेंगे. बता दें कि यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 में कराए जाने हैं. - सरकार ने ED और CBI निदेशकों का कार्यकाल बढ़ाकर 5 साल किया
भारत सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशकों के कार्यकाल को 5 साल तक बढ़ा दिया है. अब तक इन केंद्रीय एजेंसियों के प्रमुखों का कार्यकाल दो साल का ही होता था. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दोनों अध्यादेशों पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. अध्यादेश के अनुसार, दो साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद तीन साल के लिए हर साल शीर्ष एजेंसियों के प्रमुखों के कार्यकाल को बढ़ाया जा सकता है. - प्रधानमंत्री मोदी ने शासन को और बेहतर बनाने के लिये मंत्रिपरिषद को काम सौंपा
मोदी सरकार शासन को लेकर व्यावहारिक दृष्टिकोण पैदा करने के लिये युवा पेशेवरों को इसमें शामिल करने, सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों से सुझाव लेने और परियोजना निगरानी के लिए प्रौद्योगिकी का सर्वोत्तम उपयोग करने की योजना बना रही है. इसके अलावा आठ अलग-अलग समूह अन्य विभिन्न कदमों की निगरानी करेंगे. इन समूहों में समूचे मंत्रिपरिषद से सदस्य शामिल होंगे. सूत्रों ने यह जानकारी दी. - राष्ट्रमंडल खेल प्रतियोगिता के पहले क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी भारतीय महिला टीम
टी20 विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम 29 जुलाई को राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मैच में उपविजेता भारत महिला टीम से भिड़ेगी. इस प्रतियोतिया में क्रिकेट केवल दूसरी बार खेला जा रहा है, जबकि महिला क्रिकेट को 22 सीजनों में पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल किया गया. इस प्रतियोगिता में आठ टीमें शामिल हैं. सभी मैच एजबेस्टन में होंगे. ग्रुप स्टेज के मैच 4 अगस्त तक होंगे, वहीं सेमीफाइनल 6 अगस्त को खेले जाएंगे. कांस्य पदक के लिए फाइनल और प्लेऑफ 7 अगस्त को होगा. - जिन्ना राष्ट्रद्रोही, समर्थन करने वाले तालिबान समर्थक : सीएम योगी
लखनऊ में रविवार को अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में सीएम योगी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि सामाजिक जागरूकता जब किसी समाज में आती है और विकास के साथ राष्ट्र की चिंता करता है तो प्रगति करता है, लेकिन उसका दोहन किया तो कभी सफल नहीं हो सकता है. - अखिलेश यादव बोले, खाद की बोरी से भी चोरी कर रही बीजेपी, 4.5 साल से कौन सी टेबलेट दे रहे थे बाबा
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विजय रथ यात्रा के दूसरे दिन तमकुही राज विधानसभा में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कारखाने तक बेच डाले. अब ये किसानों की खाद की बोरी से भी चोरी कर रहे हैं. स्मार्टफोन और टैबलेट देने का वादा करने वाले प्रदेश के बाबा मुख्यमंत्री 4.5 साल से जनता को कौन सी टेबेलट (दवाई) दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने मजदूरों, व्यापारियों और किसानों के साथ युवाओं के मुद्दे भी उठाए. उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस को एक जैसी पार्टी बताया. - वसीम रिजवी का वसीयतनामा, मरने के बाद दफनाने की जगह चिता पर जलाया जाए
विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने अपनी वसीयत बनाई है. जिसमें वसीम रिजवी ने मरने के बाद दफनाने की जगह चिता पर जलाने की इच्छा जताई है. इसके साथ ही रिजवी ने अपने वासीयतनामा में उनकी चिता को मुखाग्नि देने का अधिकार डासना मंदिर के महंत नरसिम्हा नंद सरस्वती को दिया है. - T20 World Cup final 2021: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का एलान
टी-20 विश्व कप 2021 के फाइनल मुकाबले में इतिहास बदले के लिए तैयार हैं न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें, वहीं इस बार दोनों ही टीमों में से जो भी टीम इस ट्रॉफी पर कब्जा करेंगी वो इतिहास रचते हुए पहली बार टी-20 विश्व कप चैंपियन का ताज पहनेगी. इस मुकाबले से पहले अभी तक विश्व कप में निर्णायक रहे टॉस में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने बाजी मारते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. - BHU के नए कुलपति बने प्रोफेसर सुधीर के. जैन, आईआईटी गांधीनगर के रह चुके हैं निदेशक
देश के बेहतरीन शिक्षा संस्थानों में शामिल 'महामना की बगिया' काशी हिंदू विश्वविद्यालय को नए कुलपति मिल चुके हैं. रविवार को शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आईआईटी गांधीनगर के निदेशक प्रो. सुधीर के. जैन को बीएचयू के कुलसचिव कार्यालय में कुलपति नियुक्ति संबंधी पत्र दिया गया. इसकी पुष्टि रविवार को जनसंपर्क अधिकारी डॉ. राजेश सिंह ने की.
इक्वाडोर की जेल में 68 कैदियों की मौत, पढ़ें 10 बड़ी खबरें
इक्वाडोर देश की सबसे बड़ी जेल लिटोरल पेनीटेंटियरी में शनिवार रात हुई झड़पों में कम से कम 68 कैदियों की मौत हो गई.
पढ़ें 10 बड़ी खबरें
- इस देश की जेल में हुई हिंसा, 68 लोगों की मौत
इक्वाडोर देश की सबसे बड़ी जेल लिटोरल पेनीटेंटियरी में शनिवार रात हुई झड़पों में कम से कम 52 कैदियों की मौत हो गई. पुलिस रिपोर्ट में इसकी जानकारी मिली है. इसी जेल में हाल में भी हिंसा हुई थी, जिसे प्राधिकारियों ने किसी जेल में हुआ सबसे भयानक रक्तपात करार दिया था.जानकारी के मुताबिक, एक पुलिस रिपोर्ट में कहा गया है कि तटीय शहर गुआयाक्विल की जेल में हुई इन झड़पों में 10 कैदी घायल भी हुए हैं. यहां बंदूकें जब्त की गई है.बता दें कि इससे पहले, सितंबर के अंत में लिटोरल जेल में दो गिरोहों के बीच हुई झड़पो में कम से कम 118 लोगों की मौत हो गई थी और 79 लोग घायल हुए थे. - प्रियंका गांधी ने बुलंदशहर में भरी हुंकार, यूपी में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी बुलंदशहर में 'कांग्रेस प्रतिज्ञा सम्मेलन-लक्ष्य 2022' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे कई लोगों ने कहा कुछ भी करिए इस बार गठबंधन मत करिए. प्रियंका ने कहा, मैं आप लोगों को आश्वासन देना चाहती हूं हम सारी सीटों पर लड़ेंगे, अपने दम पर लड़ेंगे. बता दें कि यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 में कराए जाने हैं. - सरकार ने ED और CBI निदेशकों का कार्यकाल बढ़ाकर 5 साल किया
भारत सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशकों के कार्यकाल को 5 साल तक बढ़ा दिया है. अब तक इन केंद्रीय एजेंसियों के प्रमुखों का कार्यकाल दो साल का ही होता था. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दोनों अध्यादेशों पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. अध्यादेश के अनुसार, दो साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद तीन साल के लिए हर साल शीर्ष एजेंसियों के प्रमुखों के कार्यकाल को बढ़ाया जा सकता है. - प्रधानमंत्री मोदी ने शासन को और बेहतर बनाने के लिये मंत्रिपरिषद को काम सौंपा
मोदी सरकार शासन को लेकर व्यावहारिक दृष्टिकोण पैदा करने के लिये युवा पेशेवरों को इसमें शामिल करने, सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों से सुझाव लेने और परियोजना निगरानी के लिए प्रौद्योगिकी का सर्वोत्तम उपयोग करने की योजना बना रही है. इसके अलावा आठ अलग-अलग समूह अन्य विभिन्न कदमों की निगरानी करेंगे. इन समूहों में समूचे मंत्रिपरिषद से सदस्य शामिल होंगे. सूत्रों ने यह जानकारी दी. - राष्ट्रमंडल खेल प्रतियोगिता के पहले क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी भारतीय महिला टीम
टी20 विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम 29 जुलाई को राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मैच में उपविजेता भारत महिला टीम से भिड़ेगी. इस प्रतियोतिया में क्रिकेट केवल दूसरी बार खेला जा रहा है, जबकि महिला क्रिकेट को 22 सीजनों में पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल किया गया. इस प्रतियोगिता में आठ टीमें शामिल हैं. सभी मैच एजबेस्टन में होंगे. ग्रुप स्टेज के मैच 4 अगस्त तक होंगे, वहीं सेमीफाइनल 6 अगस्त को खेले जाएंगे. कांस्य पदक के लिए फाइनल और प्लेऑफ 7 अगस्त को होगा. - जिन्ना राष्ट्रद्रोही, समर्थन करने वाले तालिबान समर्थक : सीएम योगी
लखनऊ में रविवार को अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में सीएम योगी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि सामाजिक जागरूकता जब किसी समाज में आती है और विकास के साथ राष्ट्र की चिंता करता है तो प्रगति करता है, लेकिन उसका दोहन किया तो कभी सफल नहीं हो सकता है. - अखिलेश यादव बोले, खाद की बोरी से भी चोरी कर रही बीजेपी, 4.5 साल से कौन सी टेबलेट दे रहे थे बाबा
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विजय रथ यात्रा के दूसरे दिन तमकुही राज विधानसभा में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कारखाने तक बेच डाले. अब ये किसानों की खाद की बोरी से भी चोरी कर रहे हैं. स्मार्टफोन और टैबलेट देने का वादा करने वाले प्रदेश के बाबा मुख्यमंत्री 4.5 साल से जनता को कौन सी टेबेलट (दवाई) दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने मजदूरों, व्यापारियों और किसानों के साथ युवाओं के मुद्दे भी उठाए. उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस को एक जैसी पार्टी बताया. - वसीम रिजवी का वसीयतनामा, मरने के बाद दफनाने की जगह चिता पर जलाया जाए
विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने अपनी वसीयत बनाई है. जिसमें वसीम रिजवी ने मरने के बाद दफनाने की जगह चिता पर जलाने की इच्छा जताई है. इसके साथ ही रिजवी ने अपने वासीयतनामा में उनकी चिता को मुखाग्नि देने का अधिकार डासना मंदिर के महंत नरसिम्हा नंद सरस्वती को दिया है. - T20 World Cup final 2021: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का एलान
टी-20 विश्व कप 2021 के फाइनल मुकाबले में इतिहास बदले के लिए तैयार हैं न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें, वहीं इस बार दोनों ही टीमों में से जो भी टीम इस ट्रॉफी पर कब्जा करेंगी वो इतिहास रचते हुए पहली बार टी-20 विश्व कप चैंपियन का ताज पहनेगी. इस मुकाबले से पहले अभी तक विश्व कप में निर्णायक रहे टॉस में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने बाजी मारते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. - BHU के नए कुलपति बने प्रोफेसर सुधीर के. जैन, आईआईटी गांधीनगर के रह चुके हैं निदेशक
देश के बेहतरीन शिक्षा संस्थानों में शामिल 'महामना की बगिया' काशी हिंदू विश्वविद्यालय को नए कुलपति मिल चुके हैं. रविवार को शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आईआईटी गांधीनगर के निदेशक प्रो. सुधीर के. जैन को बीएचयू के कुलसचिव कार्यालय में कुलपति नियुक्ति संबंधी पत्र दिया गया. इसकी पुष्टि रविवार को जनसंपर्क अधिकारी डॉ. राजेश सिंह ने की.
Last Updated : Nov 14, 2021, 7:16 PM IST