- कानपुर: संजीत की तस्वीर पर बहन ने बांधी राखी, कहा-अभी भी है इंतजार
रक्षाबंधन का त्योहार आज पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. वहीं कानपुर में संजीत यादव की बहन रुचि ने भाई की तस्वीर पर राखी बांधी. रुचि का कहना है कि भाई संजीत का इंतजार आज भी है. जिंदा न सही तो शव ही मिल जाए, लेकिन पुलिस शव को भी ढूढ़ने में अब तक नाकाम रही है. - मूल डिजाइन की तुलना में और भव्य होगा राम मंदिर, जानें पूरा विवरण
अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर अपने मूल डिजाइन से तकरीबन दोगुने आकार में होगा. मंदिर को नागर शैली में बनाया जाएगा. इसमें पांच शिखर होंगे. पहले के डिजाइन में दो शिखर की परिकल्पना की गई थी. अगले साढ़े तीन सालों में परियोजना के पूरा होने की संभावना है. - अयोध्या के लिए रवाना हुए काशी के तीन विद्वान, भूमि पूजन में होंगे शामिल
रामनगरी अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर का शिलान्यास प्रस्तावित है. इसको देखते हुए काशी के तीन विद्वान अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं. - प्रतापगढ़ वाले सियाराम को अयोध्या से आया बुलावा
अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर के निर्माण के लिए अपनी जीवनभर की पूंजी दान करने वाले सियाराम ऊमरवैश्य भी श्रीराम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे. दरअसल 5 अगस्त को होने वाले भव्य आयोजन में उन्हें भी अयोध्या से बुलावा आया है. - सीएम योगी ने अयोध्या का किया हवाई सर्वेक्षण, सरयू तट पर की पूजा-अर्चना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने रामनगरी का हवाई सर्वक्षण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री भूमि पूजन कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और चल रही तैयारियों का जायजा लिया. - बाबरी विध्वंस के समय पुलिस पर नहीं था कोई राजनैतिक दबाव: पूर्व डीजीपी
6 दिसंबर 1992 को कारसेवकों ने विवादित ढांचे को गिरा दिया था. उस समय डीजीपी रहे विलास मणि त्रिपाठी ने ईटीवी से खास बातचीत में उस समय की स्थिति के बारे में बताया. - राम मंदिर भूमि पूजन में नहीं शामिल होंगी बीजेपी नेता उमा भारती
भाजपा की कद्दावर नेता उमा भारती 5 अगस्त के राम मंदिर के भूमि पूजन समारोह में शामिल नहीं होंगी. उन्होंने ट्वीट कर ये जानकारी ट्रस्ट को दी है. - गौरी-गणेश की पूजा के साथ राम मंदिर निर्माण का अनुष्ठान शुरू
सोमवार की सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच गए हैं. वो यहां भूमिपूजन की तैयारियों का ले रहे हैं. सुबह गौरी-गणेश की पूजा के साथ मंदिर निर्माण का अनुष्ठान शुरू हो गया है. वहीं उमा भारती ने ट्रस्ट को जानकारी दी है कि वो भूमि पूजन कार्यक्रम में नहीं शामिल हो पाएंगी. - सुशांत मामला : आईपीएस के क्वारंटाइन पर सीएम नीतीश ने कहा- 'जो हुआ ठीक नहीं हुआ'
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में बिहार से जांच करने गए आईपीएस अधिकारी को मुंबई पुलिस ने जबरदस्ती क्वारंटाइन कर दिया है. इसकी जानकारी खुद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने ट्वीट कर दी. मुंबई पुलिस की इस हरकत से लगता है कि वो कुछ छुपाना चाहती है. दूसरी ओर पूरे मामले पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी अहम टिप्पणी की है. - सावन का अंतिम सोमवार, बाबा विश्वनाथ के दरबार में उमड़ी भक्तों की भीड़
सावन के अंतिम सोमवार पर वाराणसी के बाबा विश्वनाथ के दर पर हजारों की संख्या में भक्त जुट रहे हैं. खास बात है कि कोरोना काल में भक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बाबा के दर्शन कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
संजीत यादव की बहन ने तस्वीर पर बांधी राखी...मूल डिजाइन की तुलना में और भव्य होगा राम मंदिर...सीएम योगी ने अयोध्या का किया हवाई सर्वेक्षण...प्रतापगढ़ वाले सियाराम को अयोध्या से आया बुलावा...पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें
यूपी टॉप 10
- कानपुर: संजीत की तस्वीर पर बहन ने बांधी राखी, कहा-अभी भी है इंतजार
रक्षाबंधन का त्योहार आज पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. वहीं कानपुर में संजीत यादव की बहन रुचि ने भाई की तस्वीर पर राखी बांधी. रुचि का कहना है कि भाई संजीत का इंतजार आज भी है. जिंदा न सही तो शव ही मिल जाए, लेकिन पुलिस शव को भी ढूढ़ने में अब तक नाकाम रही है. - मूल डिजाइन की तुलना में और भव्य होगा राम मंदिर, जानें पूरा विवरण
अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर अपने मूल डिजाइन से तकरीबन दोगुने आकार में होगा. मंदिर को नागर शैली में बनाया जाएगा. इसमें पांच शिखर होंगे. पहले के डिजाइन में दो शिखर की परिकल्पना की गई थी. अगले साढ़े तीन सालों में परियोजना के पूरा होने की संभावना है. - अयोध्या के लिए रवाना हुए काशी के तीन विद्वान, भूमि पूजन में होंगे शामिल
रामनगरी अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर का शिलान्यास प्रस्तावित है. इसको देखते हुए काशी के तीन विद्वान अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं. - प्रतापगढ़ वाले सियाराम को अयोध्या से आया बुलावा
अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर के निर्माण के लिए अपनी जीवनभर की पूंजी दान करने वाले सियाराम ऊमरवैश्य भी श्रीराम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे. दरअसल 5 अगस्त को होने वाले भव्य आयोजन में उन्हें भी अयोध्या से बुलावा आया है. - सीएम योगी ने अयोध्या का किया हवाई सर्वेक्षण, सरयू तट पर की पूजा-अर्चना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने रामनगरी का हवाई सर्वक्षण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री भूमि पूजन कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और चल रही तैयारियों का जायजा लिया. - बाबरी विध्वंस के समय पुलिस पर नहीं था कोई राजनैतिक दबाव: पूर्व डीजीपी
6 दिसंबर 1992 को कारसेवकों ने विवादित ढांचे को गिरा दिया था. उस समय डीजीपी रहे विलास मणि त्रिपाठी ने ईटीवी से खास बातचीत में उस समय की स्थिति के बारे में बताया. - राम मंदिर भूमि पूजन में नहीं शामिल होंगी बीजेपी नेता उमा भारती
भाजपा की कद्दावर नेता उमा भारती 5 अगस्त के राम मंदिर के भूमि पूजन समारोह में शामिल नहीं होंगी. उन्होंने ट्वीट कर ये जानकारी ट्रस्ट को दी है. - गौरी-गणेश की पूजा के साथ राम मंदिर निर्माण का अनुष्ठान शुरू
सोमवार की सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच गए हैं. वो यहां भूमिपूजन की तैयारियों का ले रहे हैं. सुबह गौरी-गणेश की पूजा के साथ मंदिर निर्माण का अनुष्ठान शुरू हो गया है. वहीं उमा भारती ने ट्रस्ट को जानकारी दी है कि वो भूमि पूजन कार्यक्रम में नहीं शामिल हो पाएंगी. - सुशांत मामला : आईपीएस के क्वारंटाइन पर सीएम नीतीश ने कहा- 'जो हुआ ठीक नहीं हुआ'
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में बिहार से जांच करने गए आईपीएस अधिकारी को मुंबई पुलिस ने जबरदस्ती क्वारंटाइन कर दिया है. इसकी जानकारी खुद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने ट्वीट कर दी. मुंबई पुलिस की इस हरकत से लगता है कि वो कुछ छुपाना चाहती है. दूसरी ओर पूरे मामले पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी अहम टिप्पणी की है. - सावन का अंतिम सोमवार, बाबा विश्वनाथ के दरबार में उमड़ी भक्तों की भीड़
सावन के अंतिम सोमवार पर वाराणसी के बाबा विश्वनाथ के दर पर हजारों की संख्या में भक्त जुट रहे हैं. खास बात है कि कोरोना काल में भक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बाबा के दर्शन कर रहे हैं.