- कैबिनेट मंत्री सतीश महाना पीजीआई में भर्ती, कोरोना संक्रमण के चलते बिगड़ी तबीयत
यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना की सोमवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया. मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. - आगरा: केमिकल और सोल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, सेना से मांगी गई मदद
आगरा जिले में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. सिकंदरा इलाके में मौजूद इस फैक्ट्री में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल है. आग की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. एसपी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए सेना की मदद मांगी गई है. - गाजियाबाद: भरभरा कर गिरा मकान का बड़ा हिस्सा, तहस-नहस हुआ घर
गाजियाबाद जिले के लोनी इलाके में एक घर की छत सीलन के कारण ढह गई, जिससे घर में रखा सारा सामान क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं गनीमत रही की हादसे के समय मकान के अंदर कोई नहीं था, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था. - कंटेनर में बंद मिसाइलों को सेना की मदद से कराया जाएगा डिफ्यूज: कानपुर डीएम
कानपुर जिले में जूही स्थित इनलैंड कंटेनर डिपो में 15 सालों से बंद मिसाइलें डिफ्यूज करने के जिला प्रशासन ने डिफेंस मंत्रालय को पत्र लिखा है. 24 जनवरी, 2005 को संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई से आइसीडी में आए कबाड़ में 7 जीवित और 70 मिसफायर मिसाइलें आ गई थीं. - बांदा: कोरोना से पूर्व मंत्री जमुना प्रसाद बोस का निधन
बुंदेलखंड के गांधी कहे जाने वाले पूर्व मंत्री जमुना प्रसाद बोस का सोमवार को लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में निधन हो गया. इस खबर के बाद पूरे बुंदेलखंड में शोक की लहर दौड़ गई. दरअसल कुछ दिनों पहले 94 वर्षीय जमुना प्रसाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद से ही उनका इलाज चल रहा था. - स्वामी अड़गड़ानंद महाराज की अस्पताल से हुई छुट्टी, पहुंचे शक्तेशगढ़ आश्रम
स्वामी अड़गड़ानंद महाराज अब अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. इसके बाद अब वे शक्तेशगढ़ आश्रम पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. शक्तेशगढ़ आश्रम के वरिष्ठ संत नारद महाराज ने बताया कि अड़गड़ानंद महाराज 30 सितंबर तक आश्रम में ही डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे. - बलरामपुर ब्लास्ट की जांच करने लखनऊ से आई ATS टीम, हो सकते हैं कई अहम खुलासे
बलरामपुर ब्लास्ट की जांच करने लखनऊ से ATS टीम पहुंची है. बलुआ चौकी के गदुरहवा मोहल्ले में सुबह खाना बनाते समय आग लगने के कारण हादसा हुआ था. - एलएसी पर बढ़ा तनाव, चीन ने भारतीय सैनिकों पर लगाया फायरिंग करने का आरोप
पूर्वी लद्दाख में चीन और भारत के सैनिकों के बीच फायरिंग होने की खबर है. हालांकि स्थिति अभी नियंत्रण में बताई जा रही है. बता दें कि भारत ने पैंगोंग झील के दक्षिण में रणनीतिक रूप से अहम कई ऊंचाई वाले स्थानों पर मुस्तैदी बढ़ा दी है. - नई शिक्षा नीति को लागू करने का रोडमैप भी तैयार, कहीं कोई चूक नहीं : शिक्षा मंत्री
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को बनाने में गांवों से लेकर संसद तक विचार-विमर्श हुआ है. चाहे वह ग्राम प्रधान हो, राज्य सरकार के मंत्री हों, राज्यसभा और लोकसभा के सांसद, प्रधानमंत्री या फिर देश के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति. सभी के विचारों के साथ इसे तैयार किया गया है और इसमें किसी भी कोने पर कोई चूक नहीं हुई है. - कोविड-19 के चलते दबाव में पर्यटन क्षेत्र, सरकार से तत्काल मदद की जरूरत
आईएटीओ ने एक बयान में कहा कि अधिकतर टूर ऑपरेटर्स को अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकालना पड़ा है या अधिकतर को लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया है.
यहां पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - सतीश महाना
कैबिनेट मंत्री सतीश महाना पीजीआई में भर्ती...आगरा के केमिकल और सोल फैक्ट्री में लगी भीषण आग...कोरोना से पूर्व मंत्री जमुना प्रसाद बोस का निधन...कोविड-19 के चलते दबाव में पर्यटन क्षेत्र...पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें
यूपी टॉप 10 न्यूज
- कैबिनेट मंत्री सतीश महाना पीजीआई में भर्ती, कोरोना संक्रमण के चलते बिगड़ी तबीयत
यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना की सोमवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया. मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. - आगरा: केमिकल और सोल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, सेना से मांगी गई मदद
आगरा जिले में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. सिकंदरा इलाके में मौजूद इस फैक्ट्री में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल है. आग की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. एसपी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए सेना की मदद मांगी गई है. - गाजियाबाद: भरभरा कर गिरा मकान का बड़ा हिस्सा, तहस-नहस हुआ घर
गाजियाबाद जिले के लोनी इलाके में एक घर की छत सीलन के कारण ढह गई, जिससे घर में रखा सारा सामान क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं गनीमत रही की हादसे के समय मकान के अंदर कोई नहीं था, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था. - कंटेनर में बंद मिसाइलों को सेना की मदद से कराया जाएगा डिफ्यूज: कानपुर डीएम
कानपुर जिले में जूही स्थित इनलैंड कंटेनर डिपो में 15 सालों से बंद मिसाइलें डिफ्यूज करने के जिला प्रशासन ने डिफेंस मंत्रालय को पत्र लिखा है. 24 जनवरी, 2005 को संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई से आइसीडी में आए कबाड़ में 7 जीवित और 70 मिसफायर मिसाइलें आ गई थीं. - बांदा: कोरोना से पूर्व मंत्री जमुना प्रसाद बोस का निधन
बुंदेलखंड के गांधी कहे जाने वाले पूर्व मंत्री जमुना प्रसाद बोस का सोमवार को लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में निधन हो गया. इस खबर के बाद पूरे बुंदेलखंड में शोक की लहर दौड़ गई. दरअसल कुछ दिनों पहले 94 वर्षीय जमुना प्रसाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद से ही उनका इलाज चल रहा था. - स्वामी अड़गड़ानंद महाराज की अस्पताल से हुई छुट्टी, पहुंचे शक्तेशगढ़ आश्रम
स्वामी अड़गड़ानंद महाराज अब अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. इसके बाद अब वे शक्तेशगढ़ आश्रम पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. शक्तेशगढ़ आश्रम के वरिष्ठ संत नारद महाराज ने बताया कि अड़गड़ानंद महाराज 30 सितंबर तक आश्रम में ही डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे. - बलरामपुर ब्लास्ट की जांच करने लखनऊ से आई ATS टीम, हो सकते हैं कई अहम खुलासे
बलरामपुर ब्लास्ट की जांच करने लखनऊ से ATS टीम पहुंची है. बलुआ चौकी के गदुरहवा मोहल्ले में सुबह खाना बनाते समय आग लगने के कारण हादसा हुआ था. - एलएसी पर बढ़ा तनाव, चीन ने भारतीय सैनिकों पर लगाया फायरिंग करने का आरोप
पूर्वी लद्दाख में चीन और भारत के सैनिकों के बीच फायरिंग होने की खबर है. हालांकि स्थिति अभी नियंत्रण में बताई जा रही है. बता दें कि भारत ने पैंगोंग झील के दक्षिण में रणनीतिक रूप से अहम कई ऊंचाई वाले स्थानों पर मुस्तैदी बढ़ा दी है. - नई शिक्षा नीति को लागू करने का रोडमैप भी तैयार, कहीं कोई चूक नहीं : शिक्षा मंत्री
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को बनाने में गांवों से लेकर संसद तक विचार-विमर्श हुआ है. चाहे वह ग्राम प्रधान हो, राज्य सरकार के मंत्री हों, राज्यसभा और लोकसभा के सांसद, प्रधानमंत्री या फिर देश के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति. सभी के विचारों के साथ इसे तैयार किया गया है और इसमें किसी भी कोने पर कोई चूक नहीं हुई है. - कोविड-19 के चलते दबाव में पर्यटन क्षेत्र, सरकार से तत्काल मदद की जरूरत
आईएटीओ ने एक बयान में कहा कि अधिकतर टूर ऑपरेटर्स को अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकालना पड़ा है या अधिकतर को लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया है.