- पीएम मोदी ने कमला हैरिस की तारीफों के पुल बांधे, भारत आने का दिया न्योता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की. बैठक के बाद पीएम मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने एक संयुक्त बयान दिया. अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि भारत अमेरिका का बहुत महत्वपूर्ण साझेदार है. वहीं, पीएम ने मोदी ने हैरिस से कहा, 'आप विश्व के कई लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं. चर्चा के दौरान दोनों नेताओं ने कोविड-19 से जुड़े विषयों पर चर्चा की. - महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में CBI ने दर्ज किया मुकदमा, 12 बिन्दुओं पर करेगी जांच
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत (Mahant Narendra Giri death) की जांच अब सीबीआई ने संभाल ली है. मामले में सीबीआई (CBI) की पांच सदस्यीय टीम ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. सीबीआई की टीम 12 बिन्दुओं पर जांच करेगी. बीते बुधवार को योगी सरकार के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने मामले की जांच के लिए केंद्र सरकार से सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार अपराह्न सीबीआई की टीम प्रयागराज पहुंच गई थी. इस टीम में पांच सदस्य हैं. केस हैंडओवर लेने से पहले सीबीआई की एक टीम ने केस की जानकारी ली थी. सीबीआई के साथ पुलिस लाइन में एसआईटी टीम और प्रयागराज पुलिस के आलाधिकारी भी मौजूद थे. सीबीआई ने FIR की कॉपी लेकर जांच की प्रक्रिया शुरु की थी, जिसके बाद शुक्रवार को सीबीआई ने जांच संभाली. - Mahant Narendra Giri Suicide Case: अचानक बाघम्बरी मठ पहुंची एसआईटी की टीम
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के सुसाइड मामले( Mahant Narendra Giri Suicide Cas) को लेकर हर दिन नए तथ्य सामने आ रहे हैं. जांच एजेंसियां महंत से जुड़े हर संदिग्ध लोगों पर नजर बनाए हुए हैं. प्रदेश सरकार ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की संस्तुति दे दी है. सीबीआई (CBI) की पांच सदस्यीय टीम गुरुवार को प्रयागराज पहुंची थी. टीम ने केस को हैंड ओवर करने की प्रक्रिया शुरू की थी, जो शुक्रवार को पूरी की गई. कहा जा रहा है कि शुक्रवार को नरेंद्र गिरि की मौत की जांच सीबीआई ने संभाल ली है. वहीं आज सुबह अचानक एसआईटी (SIT) की टीम बाघंबरी मठ पहुंचकर निरीक्षण किया. - दिल्ली कोर्ट में चली गोली, गैंगस्टर गोगी समेत तीन ढेर
रोहिणी कोर्ट परिसर में गैंगवार की वारदात को अंजाम दिया गया. जानकारी के अनुसार गैंगस्टर जितेंद्र गोगी को दिनदहाड़े गोली मार दी गई है. दो लोगों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. पेशी पर आए जितेंद्र उर्फ गोगी की मौके पर ही मौत हो गई. सूत्रों का कहना है कि टिल्लू गैंग के 2 बदमाशों को मार गिराया गया है. बता दें कि वकील की ड्रेस में आए दो बदमाशों ने दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी पर गोलियां चला दी. जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग में गोगी पर गोली चलाने वाले बदमाशों को मार गिराया. - HC की टिप्पणी : दुष्कर्मी पुजारी की प्रार्थना को कौन भगवान स्वीकार करेगा
केरल उच्च न्यायालय ने टिप्पणी की है कि एक पुजारी जो छेड़छाड़/ दुष्कर्म जैसी जघन्य वारदात को अंजाम देता है, उसके हाथों से प्रसाद कौन सा भगवान स्वीकार करेगा. कोर्ट ने एक लड़की से बलात्कार के जुर्म में एक पुजारी को आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए पूछा है कि उसके भाई-बहनों के सामने बार-बार दुष्कर्म करने वाले पुजारी की पूजा और प्रसाद को कौन स्वीकार करेगा. - भाजपा और निषाद पार्टी के बीच गठबंधन का एलान, योगी ही होंगे 2022 में सीएम का चेहरा
भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को विधानसभा चुनाव 2022 के लिए निषाद पार्टी के साथ गठबंधन का एलान कर दिया है. पार्टी प्रभारी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रेस वार्ता में इस बात का एलान किया. इस दौरान उनके साथ निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद भी मौजूद रहे. फिलहाल इस प्रेस वार्ता में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि निषाद पार्टी को कितनी सीटें दी जाएंगी. वैसे निषाद पार्टी ने भाजपा से 24 सीटें मांगी हैं. उन्होंने एलान किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हम चुनाव लड़ेंगे. - अखिलेश यादव से मिले बसपा के दो दिग्गज नेता, जल्द होंगे सपा में शामिल
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) के दो दिग्गज नेताओं ने मुलाकात की. बताया जा रहा है कि बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर (Former BSP state president Ram Achal Rajbhar) व लालजी वर्मा (Lalji Verma) ने अखिलेश यादव से मुलाकात की है. सूत्रों की मानें तो दोनों दिग्गज नेता समाजवादी पार्टी का जल्द ही दामन थाम सकते हैं. विधानसभा चुनाव 2022 से पहले दोनों नेताओं की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से हुई मुलाकात को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि अंबेडकरनगर में अगले महीने अक्टूबर में एक बड़ी जनसभा आयोजित की होगी, जिसमें अखिलेश यादव की मौजूदगी में ये दोनों नेता समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. - मायावती ने जातीय जनगणना को लेकर केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा- बीजेपी की OBC राजनीति का हुआ पर्दाफाश
बीएसपी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने जातीय जनगणना को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है. सुप्रीम कोर्ट में हलफनामे का हवाला देकर मायावती ने कहा कि बीजेपी की OBC राजनीति का पर्दाफ़ाश हुआ है. उन्होंने कहा कि एससी व एसटी की तरह ही ओबीसी वर्ग की भी जातीय जनगणना कराने की मांग पूरे देश में काफी जोर पकड़ चुकी है. मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि केन्द्र सरकार द्वारा माननीय सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल करके पिछड़े वर्गों की जातीय जनगणना कराने से साफ तौर पर इन्कार कर देना यह अति-गंभीर व अति-चिन्तनीय, जो भाजपा के चुनावी स्वार्थ की ओबीसी राजनीति का पर्दाफाश व इनकी कथनी व करनी में अन्तर को उजागर करता है. सजगता जरूरी है. - मौलवी ने किशोर के साथ किया कुकर्म, मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी फरार
अलीगढ़ जिले के रोरावर थाना इलाके में स्थित एक मस्जिद में जाकर कुरान शरीफ पढ़ने वाले 12 वर्षीय नाबालिक बच्चे के साथ मौलवी के द्वारा कुकर्म करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद आरोपी मौलवी मौके से फरार हो गया, घटना की जानकारी होने पर नाबालिक के पिता ने मौलवी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. परिजनों की तहरीर पर थाना रोरावर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल करने में जुट गई है. पीड़ित नाबालिक बच्चे को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है. - प्रयागराज में डबल मर्डर, ऐसे की गई मां-बेटी की निर्मम हत्या
संगम नगरी में गुरुवार की रात डबल मर्डर से आस-पास के इलाकों में सनसनी फैल गई. मां और बेटी की अज्ञात बदमाशों ने निर्मम हत्या कर दी. मां और बेटी के सिर और गले में गम्भीर चोट के निशान हैं. जानकारी के मुताबिक घर का सामान भी बिखरा हुआ मिला. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है. अपराधियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
अखिलेश यादव से मिले BSP से निष्कासित 2 नेता, जल्द होंगे सपा में शामिल...पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें - up top 10
पीएम मोदी ने कमला हैरिस की तारीफों के पुल बांधे, भारत आने का दिया न्योता...महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में CBI ने दर्ज किया मुकदमा, 12 बिन्दुओं पर करेगी जांच...दिल्ली कोर्ट में चली गोली, गैंगस्टर गोगी समेत तीन ढेर...पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें....
उत्तर प्रदेश टॉप 10 न्यूज
- पीएम मोदी ने कमला हैरिस की तारीफों के पुल बांधे, भारत आने का दिया न्योता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की. बैठक के बाद पीएम मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने एक संयुक्त बयान दिया. अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि भारत अमेरिका का बहुत महत्वपूर्ण साझेदार है. वहीं, पीएम ने मोदी ने हैरिस से कहा, 'आप विश्व के कई लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं. चर्चा के दौरान दोनों नेताओं ने कोविड-19 से जुड़े विषयों पर चर्चा की. - महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में CBI ने दर्ज किया मुकदमा, 12 बिन्दुओं पर करेगी जांच
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत (Mahant Narendra Giri death) की जांच अब सीबीआई ने संभाल ली है. मामले में सीबीआई (CBI) की पांच सदस्यीय टीम ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. सीबीआई की टीम 12 बिन्दुओं पर जांच करेगी. बीते बुधवार को योगी सरकार के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने मामले की जांच के लिए केंद्र सरकार से सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार अपराह्न सीबीआई की टीम प्रयागराज पहुंच गई थी. इस टीम में पांच सदस्य हैं. केस हैंडओवर लेने से पहले सीबीआई की एक टीम ने केस की जानकारी ली थी. सीबीआई के साथ पुलिस लाइन में एसआईटी टीम और प्रयागराज पुलिस के आलाधिकारी भी मौजूद थे. सीबीआई ने FIR की कॉपी लेकर जांच की प्रक्रिया शुरु की थी, जिसके बाद शुक्रवार को सीबीआई ने जांच संभाली. - Mahant Narendra Giri Suicide Case: अचानक बाघम्बरी मठ पहुंची एसआईटी की टीम
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के सुसाइड मामले( Mahant Narendra Giri Suicide Cas) को लेकर हर दिन नए तथ्य सामने आ रहे हैं. जांच एजेंसियां महंत से जुड़े हर संदिग्ध लोगों पर नजर बनाए हुए हैं. प्रदेश सरकार ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की संस्तुति दे दी है. सीबीआई (CBI) की पांच सदस्यीय टीम गुरुवार को प्रयागराज पहुंची थी. टीम ने केस को हैंड ओवर करने की प्रक्रिया शुरू की थी, जो शुक्रवार को पूरी की गई. कहा जा रहा है कि शुक्रवार को नरेंद्र गिरि की मौत की जांच सीबीआई ने संभाल ली है. वहीं आज सुबह अचानक एसआईटी (SIT) की टीम बाघंबरी मठ पहुंचकर निरीक्षण किया. - दिल्ली कोर्ट में चली गोली, गैंगस्टर गोगी समेत तीन ढेर
रोहिणी कोर्ट परिसर में गैंगवार की वारदात को अंजाम दिया गया. जानकारी के अनुसार गैंगस्टर जितेंद्र गोगी को दिनदहाड़े गोली मार दी गई है. दो लोगों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. पेशी पर आए जितेंद्र उर्फ गोगी की मौके पर ही मौत हो गई. सूत्रों का कहना है कि टिल्लू गैंग के 2 बदमाशों को मार गिराया गया है. बता दें कि वकील की ड्रेस में आए दो बदमाशों ने दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी पर गोलियां चला दी. जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग में गोगी पर गोली चलाने वाले बदमाशों को मार गिराया. - HC की टिप्पणी : दुष्कर्मी पुजारी की प्रार्थना को कौन भगवान स्वीकार करेगा
केरल उच्च न्यायालय ने टिप्पणी की है कि एक पुजारी जो छेड़छाड़/ दुष्कर्म जैसी जघन्य वारदात को अंजाम देता है, उसके हाथों से प्रसाद कौन सा भगवान स्वीकार करेगा. कोर्ट ने एक लड़की से बलात्कार के जुर्म में एक पुजारी को आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए पूछा है कि उसके भाई-बहनों के सामने बार-बार दुष्कर्म करने वाले पुजारी की पूजा और प्रसाद को कौन स्वीकार करेगा. - भाजपा और निषाद पार्टी के बीच गठबंधन का एलान, योगी ही होंगे 2022 में सीएम का चेहरा
भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को विधानसभा चुनाव 2022 के लिए निषाद पार्टी के साथ गठबंधन का एलान कर दिया है. पार्टी प्रभारी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रेस वार्ता में इस बात का एलान किया. इस दौरान उनके साथ निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद भी मौजूद रहे. फिलहाल इस प्रेस वार्ता में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि निषाद पार्टी को कितनी सीटें दी जाएंगी. वैसे निषाद पार्टी ने भाजपा से 24 सीटें मांगी हैं. उन्होंने एलान किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हम चुनाव लड़ेंगे. - अखिलेश यादव से मिले बसपा के दो दिग्गज नेता, जल्द होंगे सपा में शामिल
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) के दो दिग्गज नेताओं ने मुलाकात की. बताया जा रहा है कि बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर (Former BSP state president Ram Achal Rajbhar) व लालजी वर्मा (Lalji Verma) ने अखिलेश यादव से मुलाकात की है. सूत्रों की मानें तो दोनों दिग्गज नेता समाजवादी पार्टी का जल्द ही दामन थाम सकते हैं. विधानसभा चुनाव 2022 से पहले दोनों नेताओं की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से हुई मुलाकात को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि अंबेडकरनगर में अगले महीने अक्टूबर में एक बड़ी जनसभा आयोजित की होगी, जिसमें अखिलेश यादव की मौजूदगी में ये दोनों नेता समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. - मायावती ने जातीय जनगणना को लेकर केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा- बीजेपी की OBC राजनीति का हुआ पर्दाफाश
बीएसपी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने जातीय जनगणना को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है. सुप्रीम कोर्ट में हलफनामे का हवाला देकर मायावती ने कहा कि बीजेपी की OBC राजनीति का पर्दाफ़ाश हुआ है. उन्होंने कहा कि एससी व एसटी की तरह ही ओबीसी वर्ग की भी जातीय जनगणना कराने की मांग पूरे देश में काफी जोर पकड़ चुकी है. मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि केन्द्र सरकार द्वारा माननीय सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल करके पिछड़े वर्गों की जातीय जनगणना कराने से साफ तौर पर इन्कार कर देना यह अति-गंभीर व अति-चिन्तनीय, जो भाजपा के चुनावी स्वार्थ की ओबीसी राजनीति का पर्दाफाश व इनकी कथनी व करनी में अन्तर को उजागर करता है. सजगता जरूरी है. - मौलवी ने किशोर के साथ किया कुकर्म, मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी फरार
अलीगढ़ जिले के रोरावर थाना इलाके में स्थित एक मस्जिद में जाकर कुरान शरीफ पढ़ने वाले 12 वर्षीय नाबालिक बच्चे के साथ मौलवी के द्वारा कुकर्म करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद आरोपी मौलवी मौके से फरार हो गया, घटना की जानकारी होने पर नाबालिक के पिता ने मौलवी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. परिजनों की तहरीर पर थाना रोरावर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल करने में जुट गई है. पीड़ित नाबालिक बच्चे को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है. - प्रयागराज में डबल मर्डर, ऐसे की गई मां-बेटी की निर्मम हत्या
संगम नगरी में गुरुवार की रात डबल मर्डर से आस-पास के इलाकों में सनसनी फैल गई. मां और बेटी की अज्ञात बदमाशों ने निर्मम हत्या कर दी. मां और बेटी के सिर और गले में गम्भीर चोट के निशान हैं. जानकारी के मुताबिक घर का सामान भी बिखरा हुआ मिला. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है. अपराधियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Sep 24, 2021, 4:05 PM IST