- उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक शुरू
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे प्रदेश मंत्रिपरिषद (कैबिनेट) की बैठक बुलाई गई है. मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर होने वाली इस बैठक में वित्त वर्ष 2021-22 के आय-व्यय (बजट) व इससे जुड़े विनियोग विधेयक तथा भूतपूर्व सैनिकों को समूह ‘ख’ की नौकरियों में आरक्षण से संबंधित विधेयक के मसौदे को भी मंजूरी मिल सकती है. - UP Budget 2021-22: योगी सरकार आज पेश करेगी अपना पांचवां बजट
योगी सरकार के अंतिम बजट 2021-22 को वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने रविवार को लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर अंतिम रूप दिया. आज यानी सोमवार को विधानसभा में वह 11 बजे से बजट प्रस्तुत करेंगे. बता दें, योगी सरकार अपने कार्यकाल का पांचवां और अंतिम बजट पेश करेगी. - योगी सरकार के चुनावी बजट पर सबकी निगाहें, इन क्षेत्रों पर होगा फोकस
यूपी विधान मंडल के बजट सत्र में योगी सरकार वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश करेगी. यह योगी सरकार का पांचवां और इस कार्यकाल का आखिरी बजट होगा. 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह चुनावी बजट भी होगा. इस बजट के जरिये सरकार अपने चुनावी समीकरण साधने की कोशिश करेगी. कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार इस बार पिछले वित्तीय वर्ष से बड़ा बजट पेश कर सकती है. - असम और बंगाल के दौरे पर मोदी, महत्वपूर्ण परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला
पीएम मोदी एक महीने में तीसरी बार बंगाल दौरा कर रहे हैं. बता दें हुगली जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा की तैयारियां जोरों पर है. - दूसरों की सुरक्षा करने वाले पुलिसकर्मियों का परिवार खतरे में, जानें कारण
राजधानी में कानून-व्यवस्था और दूसरों की सुरक्षा का जिम्मा उठाने वाले पुलिसकर्मियों के परिवार जर्जर आवासों में रहने के लिए मजबूर है. लखनऊ की पुलिस लाइन में 1300 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के लिए आवास बने हुए हैं, लेकिन इनमें से कई आवासों की हालत खराब है. - किसानों ने की आंदोलन तेज करने के लिए कई कार्यक्रमों की घोषणा
संसद के आठ मार्च से शुरू हो रहे सत्र के मद्देनजर किसान आंदोलन के लिए दीर्घकालिक योजना पर चर्चा की जाएगी और एसकेएम की अगली बैठक में रणनीति साझा की जाएगी. पाल ने भी सरकार पर 'दमन' का आरोप लगाया. - राहुल गांधी का केरल दौरा, करेंगे ट्रैक्टर रैली
राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में आज ट्रैक्टर रैली में हिस्सा लेंगे. बता दें राहुल गांधी नए कृषि कानून को लेकर मोदी सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. हाल के दिनों में उन्होंने कई महापंचायतों में हिस्सा लिया था. अब अपने क्षेत्र में ट्रैक्टर रैली करने जा रहे हैं. - मुंबई में पेट्रोल पंप पर शिवसेना के पोस्टर, पूछा-क्या यही हैं अच्छे दिन
देश में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम अब सरकार के लिए मुसीबत का सबब बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. शिवसेना ने भी इस विषय पर मोदी सरकार का घेराव तेज कर दिया है. - 'झूठ बोलकर रामनगरी को ठगने के लिए मुख्यमंत्री को मिलना चाहिए पुरस्कार'
पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पांडे 'पवन' ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मेरे पास ऐसा कोई तमगा नहीं है, जिसे मैं देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को दे सकूं. वरना मैं जनता के साथ धोखा करने और झूठ बोलने का सबसे बड़ा पुरस्कार उन्हें ही देता. पवन पांडे ने आरोप लगाया कि हर बार राम के नाम पर भाजपा के लोग अयोध्या को ठगते रहे हैं. - जम्मू कश्मीर दौरे पर मौलाना कल्बे जवाद, सरकार को अवगत कराई लोगों की परेशानियां
शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जवाद ने जम्मू कश्मीर के सरोन कोट,मंडेर, पुंछ, राजौरी और अन्य क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने शिया, सुन्नी, हिंदू और सिख संगठनों के नेताओं से मुलाकात की.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक शुरू...UP Budget 2021-22: योगी सरकार आज पेश करेगी अपना पांचवां बजट...राहुल गांधी का केरल दौरा, करेंगे ट्रैक्टर रैली...'झूठ बोलकर रामनगरी को ठगने के लिए मुख्यमंत्री को मिलना चाहिए पुरस्कार'...अब तक की बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश टॉप 10
- उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक शुरू
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे प्रदेश मंत्रिपरिषद (कैबिनेट) की बैठक बुलाई गई है. मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर होने वाली इस बैठक में वित्त वर्ष 2021-22 के आय-व्यय (बजट) व इससे जुड़े विनियोग विधेयक तथा भूतपूर्व सैनिकों को समूह ‘ख’ की नौकरियों में आरक्षण से संबंधित विधेयक के मसौदे को भी मंजूरी मिल सकती है. - UP Budget 2021-22: योगी सरकार आज पेश करेगी अपना पांचवां बजट
योगी सरकार के अंतिम बजट 2021-22 को वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने रविवार को लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर अंतिम रूप दिया. आज यानी सोमवार को विधानसभा में वह 11 बजे से बजट प्रस्तुत करेंगे. बता दें, योगी सरकार अपने कार्यकाल का पांचवां और अंतिम बजट पेश करेगी. - योगी सरकार के चुनावी बजट पर सबकी निगाहें, इन क्षेत्रों पर होगा फोकस
यूपी विधान मंडल के बजट सत्र में योगी सरकार वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश करेगी. यह योगी सरकार का पांचवां और इस कार्यकाल का आखिरी बजट होगा. 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह चुनावी बजट भी होगा. इस बजट के जरिये सरकार अपने चुनावी समीकरण साधने की कोशिश करेगी. कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार इस बार पिछले वित्तीय वर्ष से बड़ा बजट पेश कर सकती है. - असम और बंगाल के दौरे पर मोदी, महत्वपूर्ण परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला
पीएम मोदी एक महीने में तीसरी बार बंगाल दौरा कर रहे हैं. बता दें हुगली जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा की तैयारियां जोरों पर है. - दूसरों की सुरक्षा करने वाले पुलिसकर्मियों का परिवार खतरे में, जानें कारण
राजधानी में कानून-व्यवस्था और दूसरों की सुरक्षा का जिम्मा उठाने वाले पुलिसकर्मियों के परिवार जर्जर आवासों में रहने के लिए मजबूर है. लखनऊ की पुलिस लाइन में 1300 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के लिए आवास बने हुए हैं, लेकिन इनमें से कई आवासों की हालत खराब है. - किसानों ने की आंदोलन तेज करने के लिए कई कार्यक्रमों की घोषणा
संसद के आठ मार्च से शुरू हो रहे सत्र के मद्देनजर किसान आंदोलन के लिए दीर्घकालिक योजना पर चर्चा की जाएगी और एसकेएम की अगली बैठक में रणनीति साझा की जाएगी. पाल ने भी सरकार पर 'दमन' का आरोप लगाया. - राहुल गांधी का केरल दौरा, करेंगे ट्रैक्टर रैली
राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में आज ट्रैक्टर रैली में हिस्सा लेंगे. बता दें राहुल गांधी नए कृषि कानून को लेकर मोदी सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. हाल के दिनों में उन्होंने कई महापंचायतों में हिस्सा लिया था. अब अपने क्षेत्र में ट्रैक्टर रैली करने जा रहे हैं. - मुंबई में पेट्रोल पंप पर शिवसेना के पोस्टर, पूछा-क्या यही हैं अच्छे दिन
देश में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम अब सरकार के लिए मुसीबत का सबब बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. शिवसेना ने भी इस विषय पर मोदी सरकार का घेराव तेज कर दिया है. - 'झूठ बोलकर रामनगरी को ठगने के लिए मुख्यमंत्री को मिलना चाहिए पुरस्कार'
पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पांडे 'पवन' ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मेरे पास ऐसा कोई तमगा नहीं है, जिसे मैं देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को दे सकूं. वरना मैं जनता के साथ धोखा करने और झूठ बोलने का सबसे बड़ा पुरस्कार उन्हें ही देता. पवन पांडे ने आरोप लगाया कि हर बार राम के नाम पर भाजपा के लोग अयोध्या को ठगते रहे हैं. - जम्मू कश्मीर दौरे पर मौलाना कल्बे जवाद, सरकार को अवगत कराई लोगों की परेशानियां
शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जवाद ने जम्मू कश्मीर के सरोन कोट,मंडेर, पुंछ, राजौरी और अन्य क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने शिया, सुन्नी, हिंदू और सिख संगठनों के नेताओं से मुलाकात की.