लखनऊ : उत्तर प्रदेश प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. योगी आदित्यनाथ सरकार ने सूबे के सात पीसीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है. इन अधिकारियों को प्रयागराज, कानपुर, चित्रकूट, मीरजापुर, सहारनपुर और बस्ती में मंडलाधिकारी बनाया है. जबकि एक अधिकारी को अभिसूचना मुख्यालय में भेजा गया है.
डीजीपी मुख्यालय की ओर से गुरुवार को जारी आदेश में उत्तर प्रदेश प्रांतीय पुलिस सेवा (Uttar Pradesh Provincial Police Service) के सात अधिकारियों के तबादले हुए हैं. इनमें पुलिस उपाधीक्षक हरदोई विनोद कुमार दिवेदी को मंडलाधिकारी प्रयागराज, पुलिस उपाधीक्षक एएनटीएफ को मंडलाधिकारी कानपुर, पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस अकादमी मुरादाबाद को मंडलाधिकारी चित्रकूट, सहायक सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी को मंडलाधिकारी मीरजापुर, सहायक पुलिस आयुक्त प्रयागराज महेंद्र सिंह देव को मंडलाधिकारी सहारनपुर, पुलिस उपाधीक्षक पीटीसी मुरादाबाद राम कृष्ण चतुर्वेदी को मंडलाधिकारी बस्ती और पुलिस उपाधीक्षक यूपीपीसीएल मंजू शुक्ला को पुलिस उपाधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय बनाया गया है.
यह भी पढ़ें : चुनाव के पहले तबादलों का दौर शुरू, 11 आईपीएस और 50 पीपीएस अफसर बदले