लखनऊः उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन (Uttar Pradesh Power Corporation) के अध्यक्ष एम. देवराज (President M Devraj) ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में विद्युत दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अपने अपने क्षेत्रों में अवर अभियंता, सहायक अभियंता और अन्य जिम्मेदार कार्मिक आवश्यक कदम उठाएं.
बता दें कि प्रदेश में लगातार हो रही विद्युत की दुर्घटनाओं पर पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम. देवराज ने संज्ञान में लिया है. उन्होंने कुछ स्थानों पर हुई दुर्घटनाओं पर संवेदना एवं चिंता भी व्यक्त की है. इसके बाद वितरण निगमों के प्रबंध निदेशकों को निर्देशित किया है कि दुर्घटना से प्रभावित परिवार को तुरंत नियमानुसार मुआवजा दिया जाए. उन्होंने कहा कि दुर्घटना की जांच कराकर अगर कोई जिम्मेदार पाया जाए तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.
यह भी पढ़ें-मिर्जापुर में डॉगी के जन्मदिन पर कटा केक, सैकड़ों लोगों को खिलाई दावत
प्रदेश में बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं में विभाग की तरफ से मुआवजे का प्रावधान है. इसके बावजूद मुआवजा राशि देने में कोताही की जाती है. उपभोक्ता विभागीय अधिकारियों के चक्कर काटते थक जाते हैं. लेकिन सही समय पर मुआवजा राशि नहीं मिल पाती है. उचित समय पर मुआवजा मिल सके. इसके लिए पावर कारपोरेशन के चेयरमैन (Chairman of Power Corporation) ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें-72 साल के हुए पीएम मोदी, जानें प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक उन्होंने कैसे मनाया बर्थडे