ETV Bharat / state

लखनऊ: ढाई साल बाद पहली बार विपक्ष सड़क पर उतरा, दबाव में दिखी योगी सरकार

राजधानी में उन्नाव पीड़िता की मौत के बाद देश-प्रदेश में आक्रोश का माहौल है. शनिवार को सपा, बसपा और कांग्रेस पार्टी की तरफ से सरकार को घेरने की रणनीति सफल रही. इसकी वजह से सरकार दबाव में भी नजर आई.

etv bharat
ढाई साल बाद पहली बार विपक्ष सड़क उतरी
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 9:43 AM IST

Updated : Dec 8, 2019, 11:43 AM IST

लखनऊ: उन्नाव पीड़िता की मौत के बाद देश-प्रदेश में आक्रोश का माहौल है. इस दौरान शनिवार को जब विपक्ष सड़क पर उतरा और उन्नाव की घटना को लेकर सरकार पर हमला किया योगी आदित्यनाथ सरकार दबाव में नजर आई. सपा, बसपा और कांग्रेस पार्टी की तरफ से सरकार को घेरने की रणनीति सफल रही.

राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिजनों से की मुलाकात
उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पीड़ित परिजनों के साथ मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दिया. मीडिया से बातचीत करते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है और सरकार सो रही है.

ढाई साल बाद पहली बार विपक्ष सड़क उतरी

अखिलेश यादव विधानसभा के गेट पर किया धरना प्रदर्शन
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने दो पार्टी नेताओं के साथ विधानसभा पहुंचे और विधान भवन के गेट पर धरने पर बैठ गए. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यह सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में विफल साबित हो रही है. उत्तर प्रदेश में कानून का राज समाप्त हो चुका है.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से की मुलाकात
इसके तत्काल बाद बहुजन समाज पार्टी भी सक्रिय हुई और बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती अचानक राजभवन पहुंचती है और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने राज्यपाल से कहा कि वह महिला हैं और महिलाओं का दर्द समझें. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलाकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उनसे चर्चा करें. साथ ही सरकार को सख्त दिशा निर्देश भी जारी करें.

इसे भी पढ़ें- उन्नाव रेप पीड़िता के पिता ने कहा सरकार से न्याय की उम्मीद नहीं

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता भी हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर जा बैठे और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. इसके बाद पुलिस प्रशासन के साथ कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं की झड़प भी हुई और उन्हें हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज भी किया. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे और उन्हें भी हिरासत में ले लिया गया.

योगी सरकार ने पीड़ित परिजन को 25 लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से उन्नाव रेप पीड़िता के परिजनों की आर्थिक सहायता के लिए 25 लाख रुपये की दिए जाने का ऐलान किया गया. कुल मिलाकर शनिवार का दिन उत्तर प्रदेश में विपक्ष का दिन रहा और सरकार दबाव में दिखी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं इस घटना को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने इस मुकदमे को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाए जाने की बात कही है. इस घटना के सभी आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. बावजूद उसके विपक्ष सिर्फ राजनीति पर उतारू है और इस संवेदनशील मुद्दे के बावजूद वह राजनीति कर रही है. मेरा स्पष्ट मानना है कि विपक्ष को इस मामले में संवेदनशीलता दिखानी चाहिए.
-मनीष शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा


इसे भी पढ़ें- यूपी में जंगलराज, सरकार को सख्त निर्देश दें राज्यपाल: मायावती

लखनऊ: उन्नाव पीड़िता की मौत के बाद देश-प्रदेश में आक्रोश का माहौल है. इस दौरान शनिवार को जब विपक्ष सड़क पर उतरा और उन्नाव की घटना को लेकर सरकार पर हमला किया योगी आदित्यनाथ सरकार दबाव में नजर आई. सपा, बसपा और कांग्रेस पार्टी की तरफ से सरकार को घेरने की रणनीति सफल रही.

राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिजनों से की मुलाकात
उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पीड़ित परिजनों के साथ मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दिया. मीडिया से बातचीत करते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है और सरकार सो रही है.

ढाई साल बाद पहली बार विपक्ष सड़क उतरी

अखिलेश यादव विधानसभा के गेट पर किया धरना प्रदर्शन
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने दो पार्टी नेताओं के साथ विधानसभा पहुंचे और विधान भवन के गेट पर धरने पर बैठ गए. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यह सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में विफल साबित हो रही है. उत्तर प्रदेश में कानून का राज समाप्त हो चुका है.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से की मुलाकात
इसके तत्काल बाद बहुजन समाज पार्टी भी सक्रिय हुई और बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती अचानक राजभवन पहुंचती है और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने राज्यपाल से कहा कि वह महिला हैं और महिलाओं का दर्द समझें. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलाकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उनसे चर्चा करें. साथ ही सरकार को सख्त दिशा निर्देश भी जारी करें.

इसे भी पढ़ें- उन्नाव रेप पीड़िता के पिता ने कहा सरकार से न्याय की उम्मीद नहीं

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता भी हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर जा बैठे और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. इसके बाद पुलिस प्रशासन के साथ कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं की झड़प भी हुई और उन्हें हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज भी किया. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे और उन्हें भी हिरासत में ले लिया गया.

योगी सरकार ने पीड़ित परिजन को 25 लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से उन्नाव रेप पीड़िता के परिजनों की आर्थिक सहायता के लिए 25 लाख रुपये की दिए जाने का ऐलान किया गया. कुल मिलाकर शनिवार का दिन उत्तर प्रदेश में विपक्ष का दिन रहा और सरकार दबाव में दिखी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं इस घटना को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने इस मुकदमे को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाए जाने की बात कही है. इस घटना के सभी आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. बावजूद उसके विपक्ष सिर्फ राजनीति पर उतारू है और इस संवेदनशील मुद्दे के बावजूद वह राजनीति कर रही है. मेरा स्पष्ट मानना है कि विपक्ष को इस मामले में संवेदनशीलता दिखानी चाहिए.
-मनीष शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा


इसे भी पढ़ें- यूपी में जंगलराज, सरकार को सख्त निर्देश दें राज्यपाल: मायावती

Intro:एंकर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के ढाई साल के कार्यकाल पूरा होने के बाद जब विपक्ष सड़क पर उतरा और उन्नाव की घटना को लेकर सरकार पर हमलावर हुआ तो योगी आदित्यनाथ सरकार दबाव में नजर आई विपक्ष सड़क पर उतरा तो यह दिखा कि सरकार दबाव में है और विपक्ष अब खुलकर बैटिंग करने की स्थिति में आ चुका है। विपक्ष की तरफ से समाजवादी पार्टी कांग्रेस पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की तरफ से सरकार को आज शनिवार को घेरने की रणनीति सफल रही और सरकार दबाव में ही नजर आई।


Body:वीओ
उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी यूपी कांग्रेस मुख्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं से मेल मुलाकात कर रही थी इसके तत्काल बाद रवाना हो गई उन्नाव के लिए और पीड़ित परिजनों के साथ मुलाकात की उन्हें सांत्वना दी और मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने सरकार को घेरने का काम किया आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है और सरकार सो रही है।
जैसे ही प्रियंका गांधी चुनाव के लिए रवाना हुई उससे कुछ मिनटों में ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने दो पार्टी नेताओं के साथ विधान भवन जा पहुंचे और विधान भवन के गेट पर धरने पर बैठ गए इसके बाद उन्होंने भी मीडिया से बातचीत में सरकार को घेरने का काम किया सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यह सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में विफल साबित हो रही है उत्तर प्रदेश में कानून का राज समाप्त हो चुका है।
इसके तत्काल बाद बहुजन समाज पार्टी भी सक्रिय हुई और बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती अचानक राजभवन पहुंचती है और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को ज्ञापन देती हैं उत्तर प्रदेश में जंगलराज की दुहाई देती है और राज्यपाल से कहती हैं कि वह महिला है और महिलाओं का दर्द समझे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलाकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उनसे चर्चा करें सरकार को सख्त दिशानिर्देश भी जारी करें।
यह सब घटनाक्रम चल ही रहा था कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता भी हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर जा बैठे और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे इसके बाद पुलिस प्रशासन के साथ कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं की झड़प भी हुई और उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज भी किया जिसके बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू हुए और वह भी कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे और उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया।

बाईट, मायावती पूर्व मुख्यमंत्री
उत्तर प्रदेश में महिलाएं असुरक्षित है जंगलराज की स्थिति है मैं आज राज्यपाल से मिली और उनसे हस्तक्षेप की मांग की जिससे महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके मैंने कहा है कि वह भी महिला है और महिलाओं का दर्द समझे कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को सख्त दिशानिर्देश जारी करें।

बाईट, मनीष शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं इस घटना को लेकर चिंतित हैं उन्होंने इस मुकदमे को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाए जाने की बात कही है और सभी आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं बावजूद उसके विपक्ष सिर्फ राजनीति पर उतारू है और इस संवेदनशील मुद्दे के बावजूद वह राजनीति कर रहा है मेरा स्पष्ट मानना है कि विपक्ष को इस मामले में संवेदनशीलता दिखानी चाहिए।

प्रियंका गांधी के नाव रवाना होने और अखिलेश यादव के विधान भवन के बाहर धरना पर बैठते ही उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सक्रिय हुई और दबाव में नजर आई इसके तत्काल बाद सरकार की तरफ से कहा गया कि सरकार के दो वरिष्ठ मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य कमल रानी मौर्य उन्नाव जाएंगी और पीड़ित परिजनों से मुलाकात करेंगी ऐसे में समझा जा सकता है कि शनिवार को जहां एक तरफ सड़क पर उतरकर सरकार की नीयत पर सवाल उठाया आरोप लगाया कि महिलाएं सुरक्षित नहीं है सरकार दबाव में ही नजर आए प्रियंका गांधी चुनाव पहुंचने के बाद सरकार की तरफ से कहा जा रहा है कि उसके भी दो मंत्री वहां जाएंगे इसको लेकर तमाम तरह के हैं कहा जा रहा है कि क्या सरकार पहले नहीं उठा सकती थी घटना के बाद जब कार्यवाही नहीं होती विपक्ष हमलावर होता है तब ही सरकार क्यों जागती है और इस प्रकार के काम करती है।



Conclusion:कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता जब जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर धरने पर बैठे तो पुलिस ने उन्हें वहां से उठाने का प्रयास किया कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पुलिस प्रशासन की झड़प भी हुई हाथापाई हुई हुई इसके बाद प्रशासन की तरफ से कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज भी किया गया और उन्हें गिरफ्तार करके पुलिस लाइन ले जाया गया कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज और गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पहुंच गए और धरने पर बैठ गए इसके बाद कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार को भी प्रशासन ने गिरफ्तार कर लिया अजय कुमार लल्लू ने कहा कि यह सरकार तानाशाही कर रही है शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन भी नहीं करने दे रही बिल्कुल भी ठीक नहीं है सरकार को जाना होगा।

देरशाम योगी सरकार ने 25 लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से उन्नाव रेप पीड़िता के परिजनों की आर्थिक सहायता के लिए ₹2500000 की मदद किए जाने का ऐलान किया गया कुल मिलाकर शनिवार का दिन उत्तर प्रदेश में विपक्ष का दिन रहा और सरकार दबाव में दिखी


धीरज त्रिपाठी, 9453099555

Last Updated : Dec 8, 2019, 11:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.