लखनऊ: लॉकडाउन के तीसरे चरण में शराब की दुकानों को खोलने की छूट देने के बाद सोमवार को पहले दिन प्रदेश में 100 करोड़ रुपये की शराब और बियर की बिक्री हुई. हालांकि इस दौरान शराब की कई दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन की किया गया. वहीं प्रदेश सरकार ने दावा किया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ शराब की बिक्री की गई है.
पहले दिन मिला 70 करोड़ रुपए का राजस्व
एक बोतल शराब और बियर की बिक्री पर उसकी कीमत से 65 से 70 फीसदी राजस्व सरकार को मिलता है. अधिकारियों के अनुसार पहले दिन प्रदेश में शराब और बियर की बिक्री से सरकार को करीब 70 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है.
सामान्य दिनों में होती है 60 से 70 करोड़ रुपए की बिक्री
आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव संजय भूसरेड्डी के मुताबिक पहले दिन साेमवार को शराब और बियर की बिक्री 100 करोड़ रुपये से अधिक की हुई है. जबकि सामान्य दिनों में प्रति दिन 60 से 70 करोड़ रुपए की शराब और बियर बिकती है.
कहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, तो कहीं उल्लंघन
शराब की दुकानों पर सुबह से ही लोगों की लंबी लाइनें लगी रहीं और इस दौरान पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए नजर आए. वहीं कई स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन भी दिखा. प्रमुख सचिव आबकारी संजय भूसरेड्डी और आबकारी आयुक्त पी.गुरुप्रसाद ने सड़क पर उतर कर मोर्चा संभाला. वो लखनऊ के कई इलाकों में गए और जांच पड़ताल की साथ ही प्रदेश के अफसरों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिशा-निर्देश दिया.