लखनऊः उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के नेता और कांग्रेस की सरकार में गृह मंत्री रहे शिवराज पाटिल पर बड़ा हमला बोला है. शिवराज पाटिल ने शुक्रवार को एक बयान दिया. जिसमें उन्होंने कहा है कि गीता में भी भगवान कृष्ण ने जिहाद का ही उल्लेख किया. जिस पर केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार करते हुए 3 ट्वीट किए हैं. मौर्य ने कहा कि यही कांग्रेस थी जो कभी रामसेतु को काल्पनिक कहती थी. वहीं कांग्रेस आज गीता में जिहाद को ढूंढ रही है. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए शिवराज पाटिल पर हमला बोला है.
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि रामसेतु को कांग्रेस काल्पनिक मानती है. अब उसके नेता गीता का जेहाद सिखाने वाला ग्रंथ बताने की हिमाकत कर रहे है. तुष्टिकरण की आड़ में अपने शासन में भगवा आतंकवाद शब्द गढ़ा. कांग्रेस की मति मारी गई है. गीता निष्काम कर्म की शिक्षा देती है. ‘गीता’ दुनिया का अद्भुत ग्रंथ है जो सही मायने में धर्म को पुष्ट करता है. कांग्रेस न भगवान राम को मानती है और न भगवान कृष्ण को इसीलिए हिंदुओं के प्रति उसमें हमेशा नफरत और घृणा का भाव रहा है.
ये भी पढ़ेंः एसपी विधायक इकबाल महमूद बोले, गोडसे को पूजने वाले पर मुसलमान नहीं कर सकते विश्वास