लखनऊ : आम आदमी तक केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का किस तरह फायदा हो रहा है, इसकी परख अब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर करनी होगी. इसके साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं को योजनाओं का जो भी लाभ आम आदमी को मिला है, उसके छोटे-छोटे वीडियो बनाने होंगे और उन वीडियो को अपने सोशल मीडिया नेटवर्क के जरिए जनता तक पहुंचाना होगा. पार्टी की सख्त हिदायत है कि यह वीडियो कार्यकर्ता के परिवार के नहीं होने चाहिए. एक आम आदमी जिसका पार्टी से केवल वोटर होने का नाता है, उसी का वीडियो सोशल मीडिया में सर्कुलेट किया जाएगा. केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री और यूपी बीजेपी के सह प्रभारी अनुराग ठाकुर ने यह निर्देश गुरुवार को भाजपा की सोशल मीडिया और मीडिया टीम के साथ हुए इंटरेक्शन में दिए.
इस बैठक में भाजपा के सभी प्रदेश प्रवक्ताओं के साथ पार्टी की मीडिया सेल और सोशल मीडिया सेल से जुड़े हुए कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल मौजूद रहे. बैठक के दौरान अनुराग ठाकुर ने पहले इन लोगों से पूछा कि आप लोग किस तरह से काम करते हैं. जनता के बीच पहुंचने का आपका तरीका क्या है. मीडिया और सोशल मीडिया की कार्य पद्धति जानने के बाद उन्होंने अपने सुझाव दिए.
अनुराग ठाकुर का सबसे अधिक जोर सोशल मीडिया को लेकर था. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार के किए गए कामों को जनता तक पहुंचाया जाए. इसमें सबसे बड़ा तरीका यही है. हम लोग जिनको प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि और सौभाग्य योजना समेत सरकार की अन्य सुविधाओं का लाभ मिला है उनके बीच जाएं. उनके छोटे-छोटे वीडियो बनाएं और उन वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रसारित करें.
'लोगों से योजना की कमियों को भी पूछें'
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि लोगों से जरूर पूछें कि इन योजनाओं में क्या कमी रह गई है. उन कमियों को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं. उन्होंने प्रवक्ताओं से कहा कि वह संवाददाताओं से भी पर्याप्त संपर्क में रहें, क्योंकि वहां से भी आपकी बात मजबूती से उठाई जाती है.