ETV Bharat / state

सिंचाई और घरों के लिए बिजली बिल माफी को मुद्दा बनाएगी AAP: सभाजीत सिंह

author img

By

Published : Apr 4, 2021, 7:26 AM IST

आम आदमी पार्टी की यूपी इकाई के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा है कि, उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनावों में पार्टी सिंचाई के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के घरों में बिजली बिल पूरी तरह माफ किए जाने को मुद्दा बनाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, सपा, बसपा और कांग्रेस को पंचायत चुनाव के लिए उम्मीदवार भी नहीं मिल रहे हैं.

आम आदमी पार्टी की यूपी प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह
आम आदमी पार्टी की यूपी प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह

लखनऊ: आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश पंचायत चुनावों में राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के घरों और सिंचाई संबंधी बिजली बिल पूरी तरह से माफ करने को मुद्दा बनाएगी. ये कहना है पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह का.

'सपा, बसपा, कांग्रेस को नहीं मिल रहे उम्मीदवार'
इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बयान जारी कर कहा कि पहले चरण में जिन जिलों में चुनाव होना है, वहां सपा, बसपा और कांग्रेस उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं. यही कारण है कि तीनों दल आधिकारिक रूप से सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित नहीं कर पा रहे हैं.

खोला वादों का पिटारा
उन्होंने कहा कि भाजपा और अन्य सियासी दल सिर्फ जाति-धर्म और संप्रदाय की राजनीति करते हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी जनता के असली मुद्दों पर काम करने वाली पार्टी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने चिकित्सा, शिक्षा, वृद्धा और महिला पेंशन उपलब्ध कराने में एक नजीर स्थापित की है, जिसे हम उत्तर प्रदेश में भी पंचायत चुनाव में जीत दर्ज कर लागू करेंगे.


'पंचायतों से खत्म करेंगे भ्रष्टाचार'
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में अभूतपूर्व प्रदर्शन करेगी. आम आदमी पार्टी साफ-सुथरी राजनीति के प्रति प्रतिबद्ध रही है. हम राजनीतिक भ्रष्टाचार और सियासत में गुंडे-माफियाओं की दखल खत्म करने के लिए राजनीति में आए हैं. पंचायत चुनाव में भी हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता यही है कि हमारे प्रत्याशी बेदाग छवि वाले लोग हों.

'राजनीति में सुखद बदलाव की पृष्ठभूमि तैयार होगी'
सभाजीत सिंह ने कहा कि सकारात्मक राजनीति की चाहत रखने वाले लोग तेजी से AAP के साथ जुड़ रहे हैं. पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी की सफलता प्रदेश की राजनीति में सुखद बदलाव की पृष्ठभूमि तैयार करेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से पंचायत चुनाव को विधानसभा चुनाव का मॉक ड्रिल मानकर पूरी ताकत से जुटने का आह्वान किया.

लखनऊ: आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश पंचायत चुनावों में राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के घरों और सिंचाई संबंधी बिजली बिल पूरी तरह से माफ करने को मुद्दा बनाएगी. ये कहना है पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह का.

'सपा, बसपा, कांग्रेस को नहीं मिल रहे उम्मीदवार'
इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बयान जारी कर कहा कि पहले चरण में जिन जिलों में चुनाव होना है, वहां सपा, बसपा और कांग्रेस उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं. यही कारण है कि तीनों दल आधिकारिक रूप से सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित नहीं कर पा रहे हैं.

खोला वादों का पिटारा
उन्होंने कहा कि भाजपा और अन्य सियासी दल सिर्फ जाति-धर्म और संप्रदाय की राजनीति करते हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी जनता के असली मुद्दों पर काम करने वाली पार्टी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने चिकित्सा, शिक्षा, वृद्धा और महिला पेंशन उपलब्ध कराने में एक नजीर स्थापित की है, जिसे हम उत्तर प्रदेश में भी पंचायत चुनाव में जीत दर्ज कर लागू करेंगे.


'पंचायतों से खत्म करेंगे भ्रष्टाचार'
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में अभूतपूर्व प्रदर्शन करेगी. आम आदमी पार्टी साफ-सुथरी राजनीति के प्रति प्रतिबद्ध रही है. हम राजनीतिक भ्रष्टाचार और सियासत में गुंडे-माफियाओं की दखल खत्म करने के लिए राजनीति में आए हैं. पंचायत चुनाव में भी हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता यही है कि हमारे प्रत्याशी बेदाग छवि वाले लोग हों.

'राजनीति में सुखद बदलाव की पृष्ठभूमि तैयार होगी'
सभाजीत सिंह ने कहा कि सकारात्मक राजनीति की चाहत रखने वाले लोग तेजी से AAP के साथ जुड़ रहे हैं. पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी की सफलता प्रदेश की राजनीति में सुखद बदलाव की पृष्ठभूमि तैयार करेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से पंचायत चुनाव को विधानसभा चुनाव का मॉक ड्रिल मानकर पूरी ताकत से जुटने का आह्वान किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.