लखनऊ: राजधानी में गोमती नदी (gomti river) से साफ की जा रही जलकुंभी का बुधवार को प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने निरीक्षण किया. इसके साथ ही नगर निगम और जल निगम के अधिकारियों को गोमती नदी से जलकुंभी साफ करने का निर्देश दिया, जिससे कि गोमती को स्वच्छ और निर्मल बनाया जा सके.
बता दें कि नगर निगम द्वारा घैला पुल पर दोनों तरफ जाल बंधवाए गए हैं, जहां एकत्र जलकुंभी को रोक कर उसे निरंतर निकलवाते हुए गोमती नदी की सफाई कराई जा रही है. साथ ही पीपे वाले पुल से फन बैराज तक गोमती नदी से वृहद स्तर पर जलकुंभी को निकलवाकर सफाई कराई जा रही है, जिसका नगर विकास मंत्री द्वारा बुधवार को निरीक्षण किया गया. स्थलीय निरीक्षण में गोमती बैराज से कुड़िया घाट तक नदी की सफाई संतोषजनक पाई गई.
निरीक्षण के दौरान नदी में डालीगंज पुल के निकट गिर रहे नाले के मुहाने से आ रही गंदगी को हटाये जाने के निर्देश मुख्य अभियंता को दिए गए. पीपे वाले पुल के आसपास नदी से जलकुंभी की सफाई के संबंध में निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में पोकलैण्ड मशीन एवं नाव लगाकर जलकुंभी हटाये जाने का कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं.
5 दिनों में 4 बार दौरा कर चुके हैं मंत्री
गोमती नदी में जलकुंभी पटे होने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री व जल शक्ति मंत्री लगातार गोमती नदी का दौरा कर रहे हैं. इससे पूर्व प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन दो बार गोमती नदी का स्थलीय निरीक्षण कर चुके हैं, जबकि तीन दिन पूर्व प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने भी गोमती नदी का दौरा कर अधिकारियों को जल्द साफ-सफाई करने का निर्देश दिया था.
इसे भी पढ़ें:- कोरोना संकट के बीच आवास विकास ने बढ़ाई अपने फ्लैटों की कीमतें
भूखे गरीबों को भोजन पहुंचा रहा नगर निगम
राजधानी लखनऊ में संक्रमण के कारण बड़ी संख्या में लोगों के रोजगार छूट गए हैं. ऐसे में इन लोगों को खाने की समस्या का सामना न करना पड़े, इसको लेकर लखनऊ नगर निगम कम्युनिटी किचन के माध्यम से ऐसे सभी प्रमुख चौराहों जहां पर रिक्शा चलाने वाले, मजदूरी करने वाले लोग खड़े होते हैं, वहां पर खाने के पैकेट वितरित कर रहा है, जिससे जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाया जा सके.