लखनऊ: नगर निगम द्वारा आयोजित दो दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी और चित्रकला प्रदर्शनी का 21 फरवरी को दूसरा दिन था. इस प्रदर्शनी में पहले दिन डिप्टी सीएम उत्तर प्रदेश दिनेश शर्मा ने प्रदर्शनी का कर उद्घाटन किया था. इसी क्रम में प्रदर्शनी में पुरस्कार वितरण और पुष्प प्रदर्शनी का समापन समारोह के लिए उत्तर प्रदेश नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर पुष्प प्रदर्शनी का लोकार्पण किया.
साथ ही प्रदर्शनी में विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस दौरान लखनऊ नगर निगम की मेयर संयुक्ता भाटिया, नगर आयुक्त अजय द्विवेदी साथ में नगर निगम के तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें-डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा पुष्प प्रदर्शनी और बीमा वार्षिकोत्सव में हुए शामिल
पुष्प प्रदर्शनी में पहुंचे नगर विकास मंत्री
लखनऊ महानगर में स्थित पद्म डॉक्टर एससी राय पार्क में आयोजित वर्ष 2021 के पुष्प प्रदर्शनी में नगर विकास मंत्री डॉक्टर आशुतोष टंडन पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पुष्प बहुमूल्य माना जाता है. क्योंकि पुष्प को हर एक कार्य में सबसे आगे लिया जाता है. फिर चाहे आप भगवान की पूजा में भगवान को अर्पित करें या फिर शादी मंडप में उसका उपयोग करें. किसी का स्वागत करना हो तब भी पुष्प ही सबसे जरूरी माना जाता है.
उन्होंने कहा कि पुष्प की भूमिका हमारे जीवन में बहुत है. साथ ही नगर विकास मंत्री ने पुष्प प्रदर्शनी में प्रतिभागी और लखनऊ के तमाम स्कूल कॉलेज के छात्रों के द्वारा चित्रकला प्रदर्शनी में पुरस्कृत घोषित किए गए छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.