लखनऊ: प्रारंभिक पात्रता परीक्षा 2023 यूपी (UPSSSC PET Exam 2023) का आयोजन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से शनिवार को शुरू हो गया. परीक्षा में पहले दिन राजधानी में 58976 परीक्षार्थी शामिल होने थे. लेकिन, इसमें 39 प्रतिशत अनुपस्थित रहे. 35 अन्य जनपदों में दोनों पालियों में 1003768 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना था. लेकिन, कुल 623732 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. इस तरह कुल 62 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित थे, जबकि 38 प्रतिशत अनुपस्थित रहे. कड़ी सुरक्षा के बीच अभ्यर्थियों के लिए पहली बार बायोमीट्रिक की व्यवस्था की गई थी.
आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने बताया कि पहली बार बायोमैट्रिक आधारित फेस रिकग्निशन अटेंडेंस होने से केन्द्रों के भीतर फर्जी अभ्यर्थी प्रवेश नहीं कर सके. अध्यक्ष ने बताया कि सभी 35 जिलों में निगरानी के बीच कोई हंगामा नहीं रहा. लेकिन, जो लोग नकल की कोशिश किए वह जरूर पकड़े गये. वहीं, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि परीक्षा में समय से प्रश्नपत्रों को पहुंचाया गया. साथ ही सभी केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था दुरुस्त रही. वहीं, केन्द्रों पर अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में प्रश्नपत्रों के बंडल खोलकर अभ्यर्थियों को समय से प्रश्नपत्र उपलब्ध कराये गये.
गली-कूचों में बने परीक्षा केन्द्र, ,खोजते रहे अभ्यर्थी: पीईटी परीक्षा (UPSSSC PET Exam) के लिए केन्द्र निर्धारण में अभ्यर्थियों की सुविधा का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा गया. गली कूचों में बने परीक्षा केन्द्रों को अभ्यर्थी खोजते ही रह गये और उनकी परीक्षा छूट गई. फैजुल्लागंज वार्ड के हरिओम नगर में बना बाल निकेतन विद्यालय मुख्य मार्ग से करीब 4 किलो मीटर अंदर पड़ता है. इतनी घुमावदार गलियां हैं कि अभ्यर्थियों को पहुंचने मे काफी दिक्कत हुई. अभ्यर्थी सुमित जायसवाल ने बताया कि ई रिक्शे वाले ने उनसे केन्द्र तक पहुंचाने के लिए 150 रुपये वसूल लिए. इसी तरह अभ्यर्थी सीमा रावत ने बताया कि उनको भी इतने पैसे देने पड़े. तब जाकर वह केन्द्र तक पहुंच सकी. अभ्यर्थियों ने बताया कि रिक्शे वाला जिस तरह से गलियों में होते हुए ले गया था, अगर ऐसे मे अकेले जाते थे तो, निश्चित ही केन्द्र तक न पहुंच पाते.
अभ्यर्थियों को गणित ने खूब छकाया: यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) शनिवार दो पालियों में इंदिरानगर, अलीगंज, सीतापुर रोड समेत 49 सेंटरों पर आयोजित हुई. इसमें उन्नाव, बाराबंकी, सीतापुर, गोरखपुर, आजमगढ़ समेत तमाम जिलों के हजारों अभ्यर्थी लखनऊ पहुंचे. बीएन रोड स्थित परीक्षा केंद्र अमिरूद्दौला इस्लामिया इंटर कॉलेज के अभ्यर्थियों की मानें तो गणित के सवालों ने उन्हें खूब छाकाया. गणित के सवाल इतने लंबे लग रहे थे कि उन्हें करने में उनका पूरा समय ही चला गया. इससे तमाम अभ्यर्थी पूरा पेपर ही हल नहीं कर सके. तमाम अभ्यर्थियो ने तो गणित का पार्ट ही पूरा-पूरा छोड़ दिया. डाटा इंटरप्रिटेशन और ग्राफ के सवाल तो अभ्यर्थियों के सिर के ऊपर से निकल गए. निगेटिव मार्किंग के चलते अभ्यर्थियों ने उन्हीं प्रश्नों को हल किया, जिन्हें पूरी तरह कर सकते थे.
यह भी पढ़े-PET 2023 : लखनऊ में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई परीक्षा, लेट पहुंचे अभ्यर्थियों के लिए बंद कर दिया गया गेट