ETV Bharat / state

Upsssc : राजस्व लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा का कट ऑफ जारी, जानिए कैसे मिलेगा शामिल होने का मौका - लखनऊ की ताजी न्यूज

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने गुरुवार को राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा का कट ऑफ जारी कर दिया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Upsssc : राजस्व लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा का कट ऑफ जारी, जानिए कैसे मिलेगा शामिल होने का मौका
Upsssc : राजस्व लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा का कट ऑफ जारी, जानिए कैसे मिलेगा शामिल होने का मौका
author img

By

Published : May 5, 2022, 8:26 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने गुरुवार को राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा की कट ऑफ सूची जारी कर दी है. आयोग ने कुल 2, 47,667 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शार्टलिस्ट कर अर्ह घोषित किया हैं. आयोग के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि मुख्य परीक्षा के लिए अर्हता संबंधी परिणाम आयोग की वेबसाइट के Homepage के Result Segment पर जाकर अपना व्यक्तिगत विवरण अंकित कर देख सकते हैं.


बता दें कि राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के नियंत्रणाधीन राजस्व लेखपाल के कुल रिक्त 8085 पदों पर चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे. इस विज्ञापन के सापेक्ष कुल 13,90,305 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे. आयोग द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा 2021 के अंतर्गत अभ्यर्थियों के वास्तविक स्कोर या नार्मलाइज्ड स्कोर में शून्य या शून्य से कम / नकारात्मक ( Negative ) स्कोर प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को शार्टलिस्टिंग से पृथक करते हुए नार्मलाइज्ड ( Normalised ) स्कोर के आधार पर श्रेणीवार 15 गुना अंतिम कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को सम्मिलित करते हुए कुल 247667 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शार्टलिस्ट कर अर्ह घोषित किया है.



यह रहेगी आवेदन की प्रक्रिया
सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने साफ किया कि लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी को अनिवार्य रूप से अपनी श्रेणी यानी अनारक्षित व ओबीसी - 200 रुपए तथा एससी व एसटी -80 रुपए के अनुसार ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा.


लिखित परीक्षा के लिए शुल्क जमा करने के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट के Homepage पर उपलब्ध Applicant Segment के अंतर्गत Main Examination Fee Deposition विकल्प पर जाकर अपना Registration Number , D.O.B , Gender , Domicile व Category अंकित कर Click Here to Proceed बटन पर क्लिक करेगा.


अभ्यर्थी Application Fee Payment Module में वांछित प्रविष्टियां अंकित कर आगे की प्रक्रिया पूर्ण करेगा. शुल्क जमा करने के उपरान्त ही अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के लिए अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेगा. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की सूचना तरफ से अलग से जारी की जाएगी.

यह है कट ऑफ
श्रेणी कटऑफ अंक ( PET 2021 का नार्मलाइज्ड स्कोर )
अनारक्षित- 62.96
अनुसूचित जाति- 61.80
अनुसूचित जनजाति- 44.71
अन्य पिछड़ा वर्ग- 62.96
आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए ( EWS )- 62.96


श्रेणी कटऑफ अंक
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित-49.84
विकलांगजन- 51.12
महिला- 64.74
सैन्य वियोजित / भूतपूर्व सैनिक- 00.91

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने गुरुवार को राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा की कट ऑफ सूची जारी कर दी है. आयोग ने कुल 2, 47,667 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शार्टलिस्ट कर अर्ह घोषित किया हैं. आयोग के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि मुख्य परीक्षा के लिए अर्हता संबंधी परिणाम आयोग की वेबसाइट के Homepage के Result Segment पर जाकर अपना व्यक्तिगत विवरण अंकित कर देख सकते हैं.


बता दें कि राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के नियंत्रणाधीन राजस्व लेखपाल के कुल रिक्त 8085 पदों पर चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे. इस विज्ञापन के सापेक्ष कुल 13,90,305 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे. आयोग द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा 2021 के अंतर्गत अभ्यर्थियों के वास्तविक स्कोर या नार्मलाइज्ड स्कोर में शून्य या शून्य से कम / नकारात्मक ( Negative ) स्कोर प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को शार्टलिस्टिंग से पृथक करते हुए नार्मलाइज्ड ( Normalised ) स्कोर के आधार पर श्रेणीवार 15 गुना अंतिम कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को सम्मिलित करते हुए कुल 247667 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शार्टलिस्ट कर अर्ह घोषित किया है.



यह रहेगी आवेदन की प्रक्रिया
सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने साफ किया कि लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी को अनिवार्य रूप से अपनी श्रेणी यानी अनारक्षित व ओबीसी - 200 रुपए तथा एससी व एसटी -80 रुपए के अनुसार ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा.


लिखित परीक्षा के लिए शुल्क जमा करने के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट के Homepage पर उपलब्ध Applicant Segment के अंतर्गत Main Examination Fee Deposition विकल्प पर जाकर अपना Registration Number , D.O.B , Gender , Domicile व Category अंकित कर Click Here to Proceed बटन पर क्लिक करेगा.


अभ्यर्थी Application Fee Payment Module में वांछित प्रविष्टियां अंकित कर आगे की प्रक्रिया पूर्ण करेगा. शुल्क जमा करने के उपरान्त ही अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के लिए अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेगा. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की सूचना तरफ से अलग से जारी की जाएगी.

यह है कट ऑफ
श्रेणी कटऑफ अंक ( PET 2021 का नार्मलाइज्ड स्कोर )
अनारक्षित- 62.96
अनुसूचित जाति- 61.80
अनुसूचित जनजाति- 44.71
अन्य पिछड़ा वर्ग- 62.96
आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए ( EWS )- 62.96


श्रेणी कटऑफ अंक
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित-49.84
विकलांगजन- 51.12
महिला- 64.74
सैन्य वियोजित / भूतपूर्व सैनिक- 00.91

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.