लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित हुए पीईटी-2022 की आंसर-की आयोग ने गुरुवार देर रात को जारी कर दिया. आयोग ने चारों पारियों में हुए परीक्षा की आंसर-की अलग-अलग जारी की है. कैंडीडेट्स आयोग की वेबसाइट upssc.gov.in. पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग की तरफ से आपत्ति दर्ज कराने के लिए अलग से मौका दिया जाएगा. इसके लिए जल्दी ही वेबसाइट पर सूचना आयोग द्वारा अपलोड किया जाएगा.
4 पालियों में आयोजित हुई परीक्षा
आयोग ने पीईटी 2022 का आयोजन 15 व 16 अक्टूबर को 4 पारियों में सुबह 10:00 से 12 व 3:00 से 5:00 के बीच में आयोजित किया था. इस परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 1,899 केंद्र बनाए गए थे. जहां पर करीब 37 लाख परीक्षार्थियों को परीक्षा देना था. 2 दिन हुए इस परीक्षा में पूरे प्रदेश में करीब 25 लाख परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया था. वहीं लखनऊ में इसके लिए 106 केंद्र बनाए गए थे. जहां कुल 2,40,288 परीक्षार्थियों को परीक्षा देना था.
तुरंत आपत्ति दर्ज करने का मौका न मिलने से परीक्षार्थी हैरान
आयोग की तरफ से चारों पालियों के आंसर-की तो जारी कर दी गई. पर जारी हुई आंसर-की को लेकर अगर परीक्षार्थियों को कोई आपत्ति है तो उसे दर्ज कराने का मौका हाल-फिलहाल नहीं दिया है. आयोग के इस निर्णय से परीक्षार्थियों में काफी मायूसी है. वहीं, आयोग का कहना है कि अभी आंसर की जारी की गई है, परीक्षार्थी पहले आंसर-की का सही से मिलान कर ले. उसके बाद आपत्ति दर्ज कराने के लिए परीक्षार्थियों को पर्याप्त समय दिया जाएगा. इसके लिए आयोग की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी होगा.
इसे भी पढ़ें- CBSE : सीटीईटी परीक्षा 'आंसर की' जारी, 21 फरवरी तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति