ETV Bharat / state

अव्यवस्थित इंतजाम के बीच UPSSSC की परीक्षा देने लखनऊ पहुंचे परीक्षार्थी

राजधानी लखनऊ में आज प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) आयोजित की गई है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.

परीक्षा के लिए अव्यवस्थित इंतजाम.
परीक्षा के लिए अव्यवस्थित इंतजाम.
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 10:56 AM IST

लखनऊ: यूपी की राजधानी में 2 लाख से कहीं ज्यादा परीक्षार्थी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा देने के लिए पहुंचे हैं. रेलवे स्टेशन और बस स्टेशनों पर अव्यवस्थित इंतजाम के बीच इन परीक्षार्थियों को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.

15 और 16 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) संचालित की जा रही है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से आयोजित इस परीक्षा को दो पालियों में शिफ्ट किया गया है. प्रदेशभर के 37 लाख से भी ज्यादा कैंडिडेट इसमें शामिल हैं. एक जिले से दूसरे जिले तक जाने में कैंडिडेट को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन का हाल बुरा है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ विश्वविद्यालय के डिग्री कॉलेज नैक कराने को तैयार नहीं, राजभवन को पत्र लिखने की तैयारी में

लखनऊ में UPSSSC की परीक्षा देने के लिए 106 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन परीक्षा केंद्रों में करीब ढाई लाख परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए आए हुए हैं. ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों और बस स्टेशन पर बसों के उचित इंतजाम न होने के कारण परीक्षार्थियों को काफी परेशानियां हो रही हैं. ट्रेनें और बसें खचाखच भरी हुई हैं. परीक्षा देने के लिए आए हुए परीक्षार्थी बसों और ट्रेनों की फर्श पर बैठने को मोहताज हैं.

लखनऊ: यूपी की राजधानी में 2 लाख से कहीं ज्यादा परीक्षार्थी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा देने के लिए पहुंचे हैं. रेलवे स्टेशन और बस स्टेशनों पर अव्यवस्थित इंतजाम के बीच इन परीक्षार्थियों को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.

15 और 16 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) संचालित की जा रही है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से आयोजित इस परीक्षा को दो पालियों में शिफ्ट किया गया है. प्रदेशभर के 37 लाख से भी ज्यादा कैंडिडेट इसमें शामिल हैं. एक जिले से दूसरे जिले तक जाने में कैंडिडेट को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन का हाल बुरा है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ विश्वविद्यालय के डिग्री कॉलेज नैक कराने को तैयार नहीं, राजभवन को पत्र लिखने की तैयारी में

लखनऊ में UPSSSC की परीक्षा देने के लिए 106 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन परीक्षा केंद्रों में करीब ढाई लाख परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए आए हुए हैं. ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों और बस स्टेशन पर बसों के उचित इंतजाम न होने के कारण परीक्षार्थियों को काफी परेशानियां हो रही हैं. ट्रेनें और बसें खचाखच भरी हुई हैं. परीक्षा देने के लिए आए हुए परीक्षार्थी बसों और ट्रेनों की फर्श पर बैठने को मोहताज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.