लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से मंगलवार को घोषित हुए लेखपाल भर्ती परीक्षा परिणाम में फेल हुई महिला अभ्यर्थी को पास करने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भाजपा सरकार पर हमलावर हो गए हैं. अखिलेश यादव ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा कि यूपी पुलिस ने लेखपाल भर्ती परीक्षा में नकल करते हुए जिस महिला अभ्यर्थियों को सबूत के साथ पकड़ा था. उसे उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने उत्तीर्ण घोषित कर दिया है. यह ईमानदार अभ्यर्थियों के साथ अन्याय है जांच और दंडात्मक कार्रवाई भी. भाजपा सरकार में नकल माफिया का अमृत काल चल रहा है.
लेखपाल भर्ती परीक्षा को लेकर हाई कोर्ट में 14 याचिकाएं दाखिल हैं. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) के सचिव अवनीश सक्सेना ने मंगलवार को लेखपाल भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करने के साथ ही बताया था कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में इस मामले को लेकर कुल 14 याचिकाएं लंबित हैं. इसके अलावा रिजल्ट जारी करने में हाई कोर्ट के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पूरा पालन करते हुए परिणाम जारी किया गया है. उन्होंने कहा की इन याचिकाओं को संदर्भ में हाईकोर्ट का जो भी निर्णय होगा वह अभ्यर्थियों को मानना होगा. वहीं सोशल मीडिया पर रिजल्ट जारी होने के बाद से बवाल शुरू हो गया है.
-
यूपी पुलिस ने लेखपाल भर्ती परीक्षा में नक़ल करते हुए जिस महिला अभ्यर्थी को सबूत के साथ पकड़ा था, उसे उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने उतीर्ण घोषित कर दिया है। ये ईमानदार अभ्यर्थियों के साथ अन्याय है। जाँच हो और दंडात्मक कार्रवाई भी।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
भाजपा सरकार में नक़ल माफिया का अमृतकाल चल रहा… pic.twitter.com/vAd7HTb7fc
">यूपी पुलिस ने लेखपाल भर्ती परीक्षा में नक़ल करते हुए जिस महिला अभ्यर्थी को सबूत के साथ पकड़ा था, उसे उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने उतीर्ण घोषित कर दिया है। ये ईमानदार अभ्यर्थियों के साथ अन्याय है। जाँच हो और दंडात्मक कार्रवाई भी।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 3, 2023
भाजपा सरकार में नक़ल माफिया का अमृतकाल चल रहा… pic.twitter.com/vAd7HTb7fcयूपी पुलिस ने लेखपाल भर्ती परीक्षा में नक़ल करते हुए जिस महिला अभ्यर्थी को सबूत के साथ पकड़ा था, उसे उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने उतीर्ण घोषित कर दिया है। ये ईमानदार अभ्यर्थियों के साथ अन्याय है। जाँच हो और दंडात्मक कार्रवाई भी।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 3, 2023
भाजपा सरकार में नक़ल माफिया का अमृतकाल चल रहा… pic.twitter.com/vAd7HTb7fc
अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग ने फेल अभ्यर्थियों को मिकीभगत करके पास कर दिया है. इसी को लेकर अभ्यर्थी लगाता सरकार व विपक्ष के नेताओं को सोशल मीडिया पर लगातार ट्वीट कर अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं. यूपीएसएसएससी की ओर से राजस्व लेखपाल के 8085 पदों के लिए आयोजित हुए लिखित परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी किया था. आयोग की ओर से 31 जुलाई 2022 को लिखित परीक्षा आयोजित किया गया था. उसके स्कोर के आधार पर आयोग ने कुल 27455 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है.
आयोग ने कहा-अभ्यर्थी रितु सिंह के खिलाफ नकल का कोई भी साक्ष्य नहीं
यूपीएसएसएससी के सचिव अवनीश सक्सेना ने इस पूरे प्रकरण पर स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा है कि लेखपाल परीक्षा के जारी परिणाम को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक अभ्यर्थी रितु सिंह जिसका (अनुक्रमांक 0019 1794) है, उसके संबंध में भ्रामक सूचनाएं प्रसारित की जा रही हैं कि वह नकल करते हुए पकड़े जाने के बाद भी उसका चयन आयोग द्वारा किया गया है. सचिव ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जो भी अभ्यर्थी अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़े जाते हैं. उनके संबंध में परीक्षा केंद्र से निर्धारित प्रपत्र पर अभ्यर्थियों का विवरण भेजा जाता है तथा आयोग द्वारा ऐसे अभ्यर्थियों को अनुचित साधन प्रयोग श्रेणी में डाल कर उनको लिखित परीक्षा के परिणाम में सम्मिलित नहीं किया जाता है.
उन्होंने कहा कि जहां तक अभ्यर्थी रितु सिंह का प्रश्न है उसके संबंध में संबंधित परीक्षा केंद्र (चेतना गर्ल्स इंटर कॉलेज, करेली, प्रयागराज) स्तर से आयोग को प्रेषित किए जाने वाले निर्धारित प्रपत्र पर अनुचित साधनों के प्रयोग संबंधित विवरण पत्र में इस प्रकार का कोई भी उल्लेख नहीं किया गया है. संबंधित परीक्षा केंद्र सीलबंद अवस्था में प्रेषित ट्रंक में संरक्षित अन्य अभ्यर्थियों की ओएमआर के साथ-साथ इस अभ्यर्थी की ओएमआर का भी मूल्यांकन किया गया. इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़े गए अन्य सभी अभ्यर्थियों जिनके संबंध में परीक्षा केंद्रों से निर्धारित प्रपत्र पर 'अनुचित साधन प्रयोग' की जानकारी दी गई थी. उनको लिखित परीक्षा परिणाम में सम्मिलित नहीं किया गया है.
सचिव ने कहा कि इस प्रकरण में जनपद स्तर पर प्रथम सूचना रिपोर्ट के क्रम में पुलिस विभाग द्वारा की गई विवेचना के आधार पर न्यायालय में चार्जशीट अथवा अंतिम रिपोर्ट दायर किए जाने के संबंध में भी आयोग स्तर पर कोई सूचना अभी तक नहीं प्राप्त हुआ है. अभ्यर्थी के योग्य अथवा अयोग्य घोषित किए जाने के संबंध में निर्णय आयोग द्वारा इस संबंध में पुलिस द्वारा की जा रही विवेचना के परिणाम के आधार पर यथा समय लिया जाएगा. यदि आयोग द्वारा अंतिम परिणाम घोषित किए जाने से पहले पुलिस विभाग की विवेचना पूर्ण नहीं हो पाती है तो उस स्थिति में अंतिम परिणाम में चयनित होने की दशा में अभ्यर्थी रितु सिंह का परिणाम 'विदहेल्ड' श्रेणी में रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें : अंसल बिल्डर्स की मुश्किलें बढ़ीं, सीबीआई ने दर्ज की प्रारंभिक जांच