लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की तरफ से वनरक्षक व वन्यजीव रक्षक सामान्य चयन परीक्षा 2019 की मेडिकल परीक्षा की तारीख आयोग की तरफ से घोषित कर दी गई है. यह परीक्षा 11 दिसंबर से शुरू होकर 23 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए आयोग की तरफ से सभी मंडल मुख्यालयों पर परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं. जहां पर चयनित अभ्यर्थियों को पहुंचकर अपना मेडिकल टेस्ट करना होगा.
655 पदों के लिए निकला था विज्ञापन : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से 2019 में वनरक्षक वन्यजीव रक्षक के 655 पदों के लिए विज्ञापन निकाला था. इन पदों पर भारती के लिए आयोग की तरफ से इसी साल मार्च में फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया गया था. इसके आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए 3398 अभ्यर्थियों को अब आयोग की तरफ से मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि योग्य पाए गए. सभी अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट 11 दिसंबर, 12 दिसंबर, 14 दिसंबर, 16 दिसंबर, 18 दिसंबर, 19 दिसंबर, 21 दिसंबर व 23 दिसंबर को आयोजित होगा. परीक्षा के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. जिसकी सूचना आयोग की वेबसाइट पर एक-दो दिन में जारी कर दी जाएगी.
केवल जिला चिकित्सालय की जांच रिपोर्ट ही मान्य : आयोग के परीक्षा नियंत्रक विधान जायसवाल ने बताया कि मेडिकल टेस्ट के लिए चयनित अभ्यर्थियों को अपना चेस्ट एक्स-रे, रूटिंग यूरिन आरएम, ईसीजी रिपोर्ट, सीबीसी रिपोर्ट, चश्मा व कॉन्टेक्ट लेंस अगर लगते हैं तो उसकी आंख की जांच की रिपोर्ट अभ्यर्थियों को लाना होगा. सभी अभ्यर्थियों को केवल जिला चिकित्सालय की जांच रिपोर्ट ही लाना अनिवार्य होगा यह रिपोर्ट भी परीक्षा से 15 दिन पूर्व का हो वही मान्य होगा.
CAT में सफलता के लिए लॉजिकल रीजनिंग का रोल अहम, एक्सपर्ट से जानिए किस चीज पर करना होगा अधिक फोकस