ETV Bharat / state

UPSSSC : होमगार्ड वैतनिक प्लाटून कमांडर के खाली पदों को भरने के लिए मांगे आवेदन, 26 तक है मौका

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से वैतनिक प्लाटून कमांडर और ब्लॉक ऑर्गेनाइजर के पदों के लिए दोबारा से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

UPSSSC
UPSSSC
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 10:25 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने उच्च न्यायालय के आदेश पर होमगार्ड वैतनिक प्लाटून कमांडर के 3 और ब्लॉक ऑर्गेनाइजर के 2 पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया दोबारा से ओपन कर दी है. इच्छुक अभ्यर्थी 26 जून तक आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आयोग की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि इससे पूर्व निकाले गए आवेदन प्रक्रिया में जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, वह भी इसके लिए पात्र होंगे. इस संबंध में आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने सोमवार को आदेश जारी कर दिया. इसमें कहा गया है कि अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट http:/upsssc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.

2016 में निकाली गई थी भर्ती प्रक्रिया : सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि साल 2016 में वैतनिक प्लाटून कमांडर के 17, ब्लॉक ऑर्गेनाइजर के 15 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकालकर आवेदन मांगा गया था. भर्ती के समय होमगार्ड, स्वयंसेवकों व अवैधानिक अधिकारियों के लिए 25 फीसदी आरक्षण तय किया गया था. इसके बाद अंतिम चरण का परिणाम 25 दिसंबर 2016 को जारी किया गया था. इसके बाद पात्र अभ्यर्थियों के न मिलने से वैतनिक प्लाटून कमांडर के 3 व ब्लॉक ऑर्गेनाइजर के 2 पद खाली रह गए थे. इसके बाद अंतिम चयन परिणाम के खिलाफ अभ्यर्थी नीतीश कुमार कुशवाहा व एक अन्य अभ्यर्थी ने हाईकोर्ट की इलाहाबाद बेंच में इसके खिलाफ याचिका दाखिल कर इन पदों को भरने की मांग की थी. याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि इन खाली पदों को भरा जाए. इसके बाद आयोग ने दोबारा से इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है.

मंडी परिषद के पदों के लिए प्रमाण पत्रों का वेरिफिकेशन 21 या 22 जून को : वहीं उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद (संयुक्त संवर्ग) के 15 पदों को भरने के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया के लिए वेरिफिकेशन की डेट जारी कर दी है. आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार योग्य पाए गए अभ्यर्थियों को 21 व 22 जून को अपने प्रमाणपत्रों का मिलान कराना होगा. इसके लिए 289 अभ्यर्थियों को आयोग की ओर से कॉल लेटर भेजा गया है. पहली पाली सुबह 10:00 से, दूसरी पाली दोपहर 1:30 से रखी गई है. प्रमाण पत्रों का मिलान आयोग के राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित विभूति खंड, पिकअप भवन स्थित कार्यालय में किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : 27 जून तक बंद रहेंगे परिषदीय विद्यालय, बेसिक शिक्षा सचिव ने जारी किया आदेश

लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने उच्च न्यायालय के आदेश पर होमगार्ड वैतनिक प्लाटून कमांडर के 3 और ब्लॉक ऑर्गेनाइजर के 2 पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया दोबारा से ओपन कर दी है. इच्छुक अभ्यर्थी 26 जून तक आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आयोग की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि इससे पूर्व निकाले गए आवेदन प्रक्रिया में जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, वह भी इसके लिए पात्र होंगे. इस संबंध में आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने सोमवार को आदेश जारी कर दिया. इसमें कहा गया है कि अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट http:/upsssc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.

2016 में निकाली गई थी भर्ती प्रक्रिया : सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि साल 2016 में वैतनिक प्लाटून कमांडर के 17, ब्लॉक ऑर्गेनाइजर के 15 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकालकर आवेदन मांगा गया था. भर्ती के समय होमगार्ड, स्वयंसेवकों व अवैधानिक अधिकारियों के लिए 25 फीसदी आरक्षण तय किया गया था. इसके बाद अंतिम चरण का परिणाम 25 दिसंबर 2016 को जारी किया गया था. इसके बाद पात्र अभ्यर्थियों के न मिलने से वैतनिक प्लाटून कमांडर के 3 व ब्लॉक ऑर्गेनाइजर के 2 पद खाली रह गए थे. इसके बाद अंतिम चयन परिणाम के खिलाफ अभ्यर्थी नीतीश कुमार कुशवाहा व एक अन्य अभ्यर्थी ने हाईकोर्ट की इलाहाबाद बेंच में इसके खिलाफ याचिका दाखिल कर इन पदों को भरने की मांग की थी. याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि इन खाली पदों को भरा जाए. इसके बाद आयोग ने दोबारा से इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है.

मंडी परिषद के पदों के लिए प्रमाण पत्रों का वेरिफिकेशन 21 या 22 जून को : वहीं उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद (संयुक्त संवर्ग) के 15 पदों को भरने के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया के लिए वेरिफिकेशन की डेट जारी कर दी है. आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार योग्य पाए गए अभ्यर्थियों को 21 व 22 जून को अपने प्रमाणपत्रों का मिलान कराना होगा. इसके लिए 289 अभ्यर्थियों को आयोग की ओर से कॉल लेटर भेजा गया है. पहली पाली सुबह 10:00 से, दूसरी पाली दोपहर 1:30 से रखी गई है. प्रमाण पत्रों का मिलान आयोग के राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित विभूति खंड, पिकअप भवन स्थित कार्यालय में किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : 27 जून तक बंद रहेंगे परिषदीय विद्यालय, बेसिक शिक्षा सचिव ने जारी किया आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.