लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रशासन दशहरा और दीपावली के मौके पर यात्रियों की डिमांड पर बसों का संचालन करेगा. जिस रूट पर ज्यादा डिमांड होगी वहां अतिरिक्त बसें जाएंगी. आगामी त्यौहारों को देखते हुए निगम प्रशासन ने बसों की तैयारी पूरी कर ली है. भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त बसों के संचालन के निर्देश जारी किए गए हैं. 20 से 25 अक्टूबर तक यात्रियों की मांग पर बसें चलाई जाएंगी. निगम के अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न रुटों पर अतिरिक्त बस संचालन के लिए 300 से ज्यादा बसें रिजर्व की गई हैं.
पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के बुढ़वल-सीतापुर रेल खंड पर प्री-नान इंटरलॉक के चलते 20 अक्टूबर तक निरस्त की गई गोमतीनगर-नकहा जंगल एक्सप्रेस को 20 अक्टूबर से बहाल किया जा रहा है. यह ट्रेन पूर्व की समयसारिणी और रूट से ही आवागमन करेगी. इस ट्रेन के संचालन से हजारों यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. दशहरा और दीपावली से पहले इस ट्रेन की बहाली से यात्री आराम से अपना सफर पूरा कर सकेंगे.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गोमतीनगर-नकहा जंगल एक्सप्रेस के अलावा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर जोधपुर से 21, 23 व 26 अक्टूबर को चलने वाली ट्रेन नंबर 14854 जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस और अहमदाबाद से 21, 23, 24 व 26 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग से चलने वाली 19167 अहमदाबाद-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस अपने पूर्व के निर्धारित मार्ग से चलाई जाएगी. इन ट्रेनों के संचालन से इस रूट से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. उन्होंने बताया कि यात्रियों की मांग पर ट्रेन नंबर 12535 लखनऊ जं.-रायपुर द्विसाप्ताहिक गरीब रथ एक्सप्रेस का 19 अक्टूबर से और ट्रेन नंबर 12536 रायपुर-लखनऊ जं. द्विसाप्ताहिक गरीब रथ एक्सप्रेस का 20 अक्टूबर से उत्तर मध्य रेलवे के अतर्रा स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव दिया जा रहा है. इससे यात्रियों को काफी राहत होगी. अयोध्या-दर्शन नगर रेल खंड पर दोहरीकरण कार्य के कारण अजमेर-किशनगंज समेत कई ट्रेनें बदले रूट लखनऊ-बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जाएंगी. इनमें उदयपुर सिटी-गुवाहाटी विशेष ट्रेन, गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते 23 अक्टूबर से संचालित होंगी.
यह भी पढ़ें : ईद पर घर जाने वालों को नहीं होगी परेशानी, UPSRTC चलाएगा ईद स्पेशल बसें
दीपावली पर नॉन स्टॉप संचालित होंगी स्पेशल बसें, सीटों की बुकिंग 18 अक्टूबर से