ETV Bharat / state

UPSRTC चलाएगा प्रदेश भर में दशहरा व दीपावली स्पेशल बसें, कई निरस्त ट्रेनें फिर दौड़ेंगी - Buses and Trains Available During Festivals

दीपावली के पर्वों की शृंखला शुरू हो चुकी है. इन त्योहारों में दूर दराज रहने वाले लोग अपने अपने घर पहुंचने की कोशिश करते हैं. ऐसे में रोडवेज और रेलवे की भूमिका अहम होती है. इसी को देखते हुए यूपीएसआरटीसी ने दशहरा स्पेशल बसें चलाने की तैयारी की है. साथ ही रेलवे ने भी कई निरस्त ट्रेनों की बहाली करते हुए कई रेलगाड़ियों के रूट भी बदले हैं.

म
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 19, 2023, 10:30 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रशासन दशहरा और दीपावली के मौके पर यात्रियों की डिमांड पर बसों का संचालन करेगा. जिस रूट पर ज्यादा डिमांड होगी वहां अतिरिक्त बसें जाएंगी. आगामी त्यौहारों को देखते हुए निगम प्रशासन ने बसों की तैयारी पूरी कर ली है. भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त बसों के संचालन के निर्देश जारी किए गए हैं. 20 से 25 अक्टूबर तक यात्रियों की मांग पर बसें चलाई जाएंगी. निगम के अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न रुटों पर अतिरिक्त बस संचालन के लिए 300 से ज्यादा बसें रिजर्व की गई हैं.

बसों की सुविधा की जानकारी देते अधिकारी.
बसों की सुविधा की जानकारी देते अधिकारी.
उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने बताया कि आनंद बिहार दिल्ली से विभिन्न स्थानों टनकपुर, रुपैडिहा और सोनौली के लिए ज्यादा भीड़ होती है. इसी तरह सहारनपुर से शाकुम्भरी देवी के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जाते हैं. मुरादाबाद और बरेली से पूर्णागिरी देवी के दर्शन के लिए भी लोग बड़ी संख्या में आवागमन करते हैं. उन्होंने बताया कि रोडवेज अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बसों को ऑनरोड कर लिया जाए. किसी भी परिस्थिति में कोई भी बस कार्यशाला में खड़ी न रहे. उन्होंने कहा कि बस स्टेशन और बसें साफ-सुथरी रहें, साथ ही बस अड्डों पर समुचित व्यवस्था हो. परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधक, सेवा प्रबंधक और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को आदेश जारी कर दिया है.

पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के बुढ़वल-सीतापुर रेल खंड पर प्री-नान इंटरलॉक के चलते 20 अक्टूबर तक निरस्त की गई गोमतीनगर-नकहा जंगल एक्सप्रेस को 20 अक्टूबर से बहाल किया जा रहा है. यह ट्रेन पूर्व की समयसारिणी और रूट से ही आवागमन करेगी. इस ट्रेन के संचालन से हजारों यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. दशहरा और दीपावली से पहले इस ट्रेन की बहाली से यात्री आराम से अपना सफर पूरा कर सकेंगे.




पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गोमतीनगर-नकहा जंगल एक्सप्रेस के अलावा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर जोधपुर से 21, 23 व 26 अक्टूबर को चलने वाली ट्रेन नंबर 14854 जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस और अहमदाबाद से 21, 23, 24 व 26 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग से चलने वाली 19167 अहमदाबाद-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस अपने पूर्व के निर्धारित मार्ग से चलाई जाएगी. इन ट्रेनों के संचालन से इस रूट से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. उन्होंने बताया कि यात्रियों की मांग पर ट्रेन नंबर 12535 लखनऊ जं.-रायपुर द्विसाप्ताहिक गरीब रथ एक्सप्रेस का 19 अक्टूबर से और ट्रेन नंबर 12536 रायपुर-लखनऊ जं. द्विसाप्ताहिक गरीब रथ एक्सप्रेस का 20 अक्टूबर से उत्तर मध्य रेलवे के अतर्रा स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव दिया जा रहा है. इससे यात्रियों को काफी राहत होगी. अयोध्या-दर्शन नगर रेल खंड पर दोहरीकरण कार्य के कारण अजमेर-किशनगंज समेत कई ट्रेनें बदले रूट लखनऊ-बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जाएंगी. इनमें उदयपुर सिटी-गुवाहाटी विशेष ट्रेन, गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते 23 अक्टूबर से संचालित होंगी.



यह भी पढ़ें : ईद पर घर जाने वालों को नहीं होगी परेशानी, UPSRTC चलाएगा ईद स्पेशल बसें

दीपावली पर नॉन स्टॉप संचालित होंगी स्पेशल बसें, सीटों की बुकिंग 18 अक्टूबर से

लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रशासन दशहरा और दीपावली के मौके पर यात्रियों की डिमांड पर बसों का संचालन करेगा. जिस रूट पर ज्यादा डिमांड होगी वहां अतिरिक्त बसें जाएंगी. आगामी त्यौहारों को देखते हुए निगम प्रशासन ने बसों की तैयारी पूरी कर ली है. भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त बसों के संचालन के निर्देश जारी किए गए हैं. 20 से 25 अक्टूबर तक यात्रियों की मांग पर बसें चलाई जाएंगी. निगम के अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न रुटों पर अतिरिक्त बस संचालन के लिए 300 से ज्यादा बसें रिजर्व की गई हैं.

बसों की सुविधा की जानकारी देते अधिकारी.
बसों की सुविधा की जानकारी देते अधिकारी.
उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने बताया कि आनंद बिहार दिल्ली से विभिन्न स्थानों टनकपुर, रुपैडिहा और सोनौली के लिए ज्यादा भीड़ होती है. इसी तरह सहारनपुर से शाकुम्भरी देवी के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जाते हैं. मुरादाबाद और बरेली से पूर्णागिरी देवी के दर्शन के लिए भी लोग बड़ी संख्या में आवागमन करते हैं. उन्होंने बताया कि रोडवेज अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बसों को ऑनरोड कर लिया जाए. किसी भी परिस्थिति में कोई भी बस कार्यशाला में खड़ी न रहे. उन्होंने कहा कि बस स्टेशन और बसें साफ-सुथरी रहें, साथ ही बस अड्डों पर समुचित व्यवस्था हो. परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधक, सेवा प्रबंधक और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को आदेश जारी कर दिया है.

पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के बुढ़वल-सीतापुर रेल खंड पर प्री-नान इंटरलॉक के चलते 20 अक्टूबर तक निरस्त की गई गोमतीनगर-नकहा जंगल एक्सप्रेस को 20 अक्टूबर से बहाल किया जा रहा है. यह ट्रेन पूर्व की समयसारिणी और रूट से ही आवागमन करेगी. इस ट्रेन के संचालन से हजारों यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. दशहरा और दीपावली से पहले इस ट्रेन की बहाली से यात्री आराम से अपना सफर पूरा कर सकेंगे.




पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गोमतीनगर-नकहा जंगल एक्सप्रेस के अलावा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर जोधपुर से 21, 23 व 26 अक्टूबर को चलने वाली ट्रेन नंबर 14854 जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस और अहमदाबाद से 21, 23, 24 व 26 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग से चलने वाली 19167 अहमदाबाद-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस अपने पूर्व के निर्धारित मार्ग से चलाई जाएगी. इन ट्रेनों के संचालन से इस रूट से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. उन्होंने बताया कि यात्रियों की मांग पर ट्रेन नंबर 12535 लखनऊ जं.-रायपुर द्विसाप्ताहिक गरीब रथ एक्सप्रेस का 19 अक्टूबर से और ट्रेन नंबर 12536 रायपुर-लखनऊ जं. द्विसाप्ताहिक गरीब रथ एक्सप्रेस का 20 अक्टूबर से उत्तर मध्य रेलवे के अतर्रा स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव दिया जा रहा है. इससे यात्रियों को काफी राहत होगी. अयोध्या-दर्शन नगर रेल खंड पर दोहरीकरण कार्य के कारण अजमेर-किशनगंज समेत कई ट्रेनें बदले रूट लखनऊ-बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जाएंगी. इनमें उदयपुर सिटी-गुवाहाटी विशेष ट्रेन, गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते 23 अक्टूबर से संचालित होंगी.



यह भी पढ़ें : ईद पर घर जाने वालों को नहीं होगी परेशानी, UPSRTC चलाएगा ईद स्पेशल बसें

दीपावली पर नॉन स्टॉप संचालित होंगी स्पेशल बसें, सीटों की बुकिंग 18 अक्टूबर से

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.