लखनऊ : कांग्रेस ने प्रदेश की भाजपा सरकार (Congress attacked BJP Government) पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार इन्वेस्टर समिट के नाम पर लगातार इवेन्ट का खेल खेल रही है. उसी के तहत अगले महीने फरवरी में भी इन्वेस्टर समिट के नाम पर खेल खेला जाना है. जहां एक तरफ देश व प्रदेश महंगाई, बेरोजगारी से आम लोग परेशान है. वहीं योगी सरकार जनता को राहत देने के बजाय उनके खून पसीने की कमाई रोड शो व इवेंट करने में खर्च कर रही है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि अगर इसकी जांच हो तो पता चलेगा कि यह प्रदेश के सबसे बड़े घोटालों में एक है.
कांग्रेस प्रवक्ता कृष्णकांत पांडे (Congress spokesperson Krishnakant Pandey) ने कहा कि इसके पहले भी योगी सरकार कई बार इस तरह के आयोजन कर करोड़ों रुपये खर्च कर चुकी है. सरकार के सभी दावे हवा हवाई साबित हुए हैं. प्रदेश सरकार को निवेश कितना आया श्वेत पत्र जारी करना चाहिए, ताकि पूरा प्रदेश यह जान सके कि उनकी गाढ़ी कमाई का पैसा किस मद में खर्च हुआ. जिस तरह से अधिकारियों एवं मंत्रियों को इस इन्वेस्टर समिट के नाम पर विदेशों का भ्रमण कराया गया अपने आप में सरकार पर सवालिया निशान है. जिस प्रदेश में किसान बदहाल हो, बेरोजगारी हो, व्यापारी टैक्स के बोझ दबा हुआ हो वहां की सरकार जनता की गाढ़ी कमाई विदेश के दौरों पर खर्च कर रही है. कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि निवेश का बाजार दिखाकर जिस तरह से नाजायज खर्च किया जा रहा है उसका परिणाम जनता को भुगतना पडे़गा.
वहीं इस मौके पर समान भागीदारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद हुसैन खान (Mohd Hussain Khan) के नेतृत्व में विशाल शुक्ला, राजेश कुमार यादव, कनीज फातिमा, राजेंद्र कुमार, सुरेश कुमार, यशवंत सिंह यादव, कर्नल राम बोध यादव, संजीव कुमार शुक्ला, डॉ. रेहान, सबीना, तरन्नुम बेगम, फजलुर रहमान, नाजिया बेगम, शाहिला बेगम, सबीला, तैय्यबा, गुलशन आरा आदि ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी व प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी (former minister naseemuddin siddiqui) के समक्ष कांग्रेस (join congress) पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी (Congress State President Brijlal Khabri) ने कहा कि आज पूरा देश राहुल गांधी जी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा के साथ है. उसी का परिणाम है कि तमाम लोग अन्य दलों को छोड़कर कांग्रेस में आस्था दिखा रहे हैं.