ETV Bharat / state

नियमों के खिलाफ बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से की 100 करोड़ से ज्यादा की वसूली - कॉस्ट डाटा बुक का उल्लंघन

यूपी में विद्युत नियामक आयोग की तरफ से बनाए गए कानून कॉस्ट डाटा बुक का जमकर उल्लंघन हुआ है और उपभोक्ताओं से अनियमित वसूली हुई है. इसको लेकर उपभोक्ता परिषद ने नियामक आयोग से नियम के अनुसार ही इस्टीमेट बनाने का निवेदन किया है. फिलहाल आयोग ने इसके उल्लंघन पर बिजली कंपनियों पर कार्रवाई का आश्वाशन दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 7:31 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की बिजली कंपनियों ने उपभोक्ताओं को नया कनेक्शन लेने के लिए विद्युत नियामक आयोग की तरफ से बनाए गए कानून कॉस्ट डाटा बुक का जमकर उल्लंघन किया है. बिजली कंपनियों में कार्यरत अभियंताओं ने कई जिलों में उपभोक्ताओं के लिए प्राविधानित ट्रांसफार्मर, कंडक्टर और पोल मद में 27 प्रतिशत से लेकर 35 प्रतिशत तक इस्टीमेट अधिक बनाकर प्रदेश भर में लगभग 100 करोड़ से ज्यादा की वसूली पिछले सालों में उपभोक्ताओं से की गई. इसके लिए पूरे प्रदेश में सघन जांच होने पर इस धनराशि में इजाफा भी हो सकता है.

उपभोक्ता परिषद की याचिका पर विद्युत नियामक आयोग ने सभी बिजली कंपनियों को कॉस्ट डाटा बुक के अनुसार ही इस्टीमेट निर्गत करने का निर्देश जारी किए है. साथ ही इसके उल्लंघन पर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 142 के तहत कार्रवाई की बात कही है. इस पूरे मामले पर उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज से शक्ति भवन में मुलाकात कर प्रदेश के उपभोक्ताओं की समस्या रखी. कुछ साक्ष्य भी पेश किए, जिसमें बिजली कंपनियों की तरफ से विद्युत उपभोक्ताओं से तय दर से कहीं अधिक वसूली की गई.

उपभोक्ता परिषद ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बिजली कंपनियों के अभियंताओं को यदि कॉस्ट डाटा बुक और विद्युत वितरण संहिता का ज्ञान नहीं है तो वह किस प्रकार विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं? यह समझ से परे है जबकि इन अभियंताओं को प्रशिक्षण देने के लिए एक प्रशिक्षण संस्थान भी बना है.

यह भी पढ़ें- हेलो! मैं ऊर्जा मंत्री बोल रहा हूं, क्या आपके यहां चेक मीटर लग गया है?

उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष ने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है. सबसे पहले प्रदेश में इस बात की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. जिन विद्युत उपभोक्ताओं से अधिक वसूली की गई है उन्हें वापस कराया जाए और जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक पैसा नहीं जमा किया है उनके एस्टीमेट को संशोधित कराया जाए. नियम विरुद्ध तरीके से बिजली कंपनियों में जिन भी अभियंताओं ने कॉस्ट डाटा बुक के विपरीत जाकर काम किया है उनके खिलाफ कठोर से कठोर कदम उठाया जाए. ऐसे अभियंताओं को तत्काल निलंबित भी किया जाना चाहिए जो लगातार नियम विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उपभोक्ताओं का उत्पीड़न कर रहे हैं.

पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज ने उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष को आश्वासन दिया है कि जिन भी विद्युत उपभोक्ताओं से कॉस्ट डाटा बुक के विपरीत जाकर इस्टीमेट बनाकर अधिक वसूली हुई है. उनसे अतिरिक्त वसूल की गई धनराशि को जांच कराकर समायोजन दिलाया जाएगा. जिन विद्युत उपभोक्ताओं ने अभी तक एस्टीमेट का पैसा नहीं जमा किया है, उनके एस्टीमेट को आयोग के बनाए गए कॉस्ट डाटा बुक के अनुसार संशोधन कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो भी अभियंता उपभोक्ताओं का उत्पीड़न करने में शामिल होंगे उसके खिलाफ प्रबंधन कठोर से कठोर कार्रवाई करेगा.

यह भी पढ़ें- स्मार्ट मीटर से ज्यादा चेक मीटर की समस्या से जूझ रहे लखनऊ के उपभोक्ता

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की बिजली कंपनियों ने उपभोक्ताओं को नया कनेक्शन लेने के लिए विद्युत नियामक आयोग की तरफ से बनाए गए कानून कॉस्ट डाटा बुक का जमकर उल्लंघन किया है. बिजली कंपनियों में कार्यरत अभियंताओं ने कई जिलों में उपभोक्ताओं के लिए प्राविधानित ट्रांसफार्मर, कंडक्टर और पोल मद में 27 प्रतिशत से लेकर 35 प्रतिशत तक इस्टीमेट अधिक बनाकर प्रदेश भर में लगभग 100 करोड़ से ज्यादा की वसूली पिछले सालों में उपभोक्ताओं से की गई. इसके लिए पूरे प्रदेश में सघन जांच होने पर इस धनराशि में इजाफा भी हो सकता है.

उपभोक्ता परिषद की याचिका पर विद्युत नियामक आयोग ने सभी बिजली कंपनियों को कॉस्ट डाटा बुक के अनुसार ही इस्टीमेट निर्गत करने का निर्देश जारी किए है. साथ ही इसके उल्लंघन पर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 142 के तहत कार्रवाई की बात कही है. इस पूरे मामले पर उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज से शक्ति भवन में मुलाकात कर प्रदेश के उपभोक्ताओं की समस्या रखी. कुछ साक्ष्य भी पेश किए, जिसमें बिजली कंपनियों की तरफ से विद्युत उपभोक्ताओं से तय दर से कहीं अधिक वसूली की गई.

उपभोक्ता परिषद ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बिजली कंपनियों के अभियंताओं को यदि कॉस्ट डाटा बुक और विद्युत वितरण संहिता का ज्ञान नहीं है तो वह किस प्रकार विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं? यह समझ से परे है जबकि इन अभियंताओं को प्रशिक्षण देने के लिए एक प्रशिक्षण संस्थान भी बना है.

यह भी पढ़ें- हेलो! मैं ऊर्जा मंत्री बोल रहा हूं, क्या आपके यहां चेक मीटर लग गया है?

उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष ने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है. सबसे पहले प्रदेश में इस बात की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. जिन विद्युत उपभोक्ताओं से अधिक वसूली की गई है उन्हें वापस कराया जाए और जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक पैसा नहीं जमा किया है उनके एस्टीमेट को संशोधित कराया जाए. नियम विरुद्ध तरीके से बिजली कंपनियों में जिन भी अभियंताओं ने कॉस्ट डाटा बुक के विपरीत जाकर काम किया है उनके खिलाफ कठोर से कठोर कदम उठाया जाए. ऐसे अभियंताओं को तत्काल निलंबित भी किया जाना चाहिए जो लगातार नियम विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उपभोक्ताओं का उत्पीड़न कर रहे हैं.

पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज ने उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष को आश्वासन दिया है कि जिन भी विद्युत उपभोक्ताओं से कॉस्ट डाटा बुक के विपरीत जाकर इस्टीमेट बनाकर अधिक वसूली हुई है. उनसे अतिरिक्त वसूल की गई धनराशि को जांच कराकर समायोजन दिलाया जाएगा. जिन विद्युत उपभोक्ताओं ने अभी तक एस्टीमेट का पैसा नहीं जमा किया है, उनके एस्टीमेट को आयोग के बनाए गए कॉस्ट डाटा बुक के अनुसार संशोधन कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो भी अभियंता उपभोक्ताओं का उत्पीड़न करने में शामिल होंगे उसके खिलाफ प्रबंधन कठोर से कठोर कार्रवाई करेगा.

यह भी पढ़ें- स्मार्ट मीटर से ज्यादा चेक मीटर की समस्या से जूझ रहे लखनऊ के उपभोक्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.