ETV Bharat / state

लखनऊ: मेट्रो ऑपरेशन को तैयार UPMRC, पैसेंजर्स के लिए जारी की गई गाइडलाइन - metro will start soon in up

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने फिर से मेट्रो का संचालन शुरू करने की तैयारी की है. इसके लिए एक विशेष सत्र का आयोजन हुआ, जिसमें जरूरी दिशा-निर्देश दिए गाए. साथ ही कोरोना से बचाव के विषय पर लंबी चर्चा हुई.

lucknow
यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव.
author img

By

Published : May 30, 2020, 12:05 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मेट्रो डिपो के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर ट्रेनिंग (सीओईटी) में एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया. यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने लॉकडाउन के बाद मेट्रो सेवाओं की संचालन निरंतरता के लिए तैयारियां और उनसे संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से मंथन किया. इनमें प्रमुख रूप से स्टेशन परिसर और मेट्रो ट्रेनों को पूरी तरह से सैनिटाइज करना था.

एमडी कुमार केशव ने यात्रियों के संपर्क में आने वाले सभी स्थान जैसे टिकट काउंटर, टिकट वेंडिंग मशीन, कस्टमर केयर सेंटर, प्रवेश निकास द्वार, एएफसी मशीन, मेट्रो ट्रेन के अंदर हैंडरेल एस्केलेटर की हैंडरेल आदि के नियमित अंतराल पर (हर चार से पांच घंटे) सैनिटाइजेशन पर जोर दिया है. 'अडॉप्ट मेट्रो विद सोशल डिस्टेंसिंग' का नारा देते हुए सभी यात्रियों से आपस में उचित दूरी बनाए रखने की अपील की.

गो स्मार्ट कार्ड का उपयोग करने के निर्देश
उन्होंने परिचालन अधिकारियों और कर्मचारियों को स्टेशन पर तैनात सभी कर्मचारी जैसे स्टेशन कंट्रोलर (एससी), कस्टमर केयर असिस्टेंट (सीआरए) और सुरक्षाकर्मियों को मास्क और दस्ताने पहनकर उचित दूरी बनाते हुए ही यात्रियों के संपर्क में आने के निर्देश दिए हैं. मेट्रो स्टेशनों के सभी वॉशरूम में पहले से ही टिशू पेपर और सैनिटाइजर की उपलब्धता की व्यवस्था की गई है. मेट्रो परिसर और ट्रेन के अंदर साफ-सफाई बनाए रखने पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है. प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने मेट्रो कर्मचारियों को भी सलाह दी कि वे यात्रियों को गो स्मार्ट कार्ड का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करें, जो कि वायरस के संक्रमण को कम करने के साथ संपर्क रहित यात्रा का एक उचित माध्यम है.

गो स्मार्ट कार्ड किया जा सकता है ऑनलाइन रिचार्ज
यात्री गो स्मार्ट कार्ड को ऑनलाइन रिचार्ज भी कर सकते हैं और बिना किसी के संपर्क में आए इसका उपयोग कर सुरक्षित यात्रा भी कर सकते हैं. लखनऊ मेट्रो स्टेशन परिसर को हर 4 से 5 घंटे में सैनिटाइज किया जाएगा और हर मेट्रो ट्रेन को भी दिन में दो बार सैनिटाइज किया जाएगा. यूपीएमआरसी प्रबंधन ने यात्रियों को पालन करने के लिए कई अनिवार्य दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं.

जारी दिशा निर्देश इस प्रकार हैं:

  • मेट्रो से यात्रा करने के लिए सभी को फेस मास्क पहनना होगा.
  • लखनऊ मेट्रो के सभी यात्रियों के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप होना अनिवार्य है.
  • मेट्रो परिसर में कदम रखने से पहले सभी को थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा.
  • ट्रेन के अंदर अपने साथी यात्री से एक सीट के गैप पर बैठना होगा.
  • एक समय में केवल दो व्यक्तियों को ही लिफ्ट का उपयोग करने की अनुमति होगी.
  • सामाजिक-दूरी बनाए रखने के लिए मेट्रो स्टेशनों पर की गई मार्किंग का पालन करना होगा.

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान मेट्रो सेवाओं को पूरी तरह बंद कर दिया गया था, लेकिन मेट्रो सेवा शुरू की जा रही हैं. इसके लिए कर्मचारी पूरी तरह तैयार हैं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मेट्रो डिपो के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर ट्रेनिंग (सीओईटी) में एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया. यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने लॉकडाउन के बाद मेट्रो सेवाओं की संचालन निरंतरता के लिए तैयारियां और उनसे संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से मंथन किया. इनमें प्रमुख रूप से स्टेशन परिसर और मेट्रो ट्रेनों को पूरी तरह से सैनिटाइज करना था.

एमडी कुमार केशव ने यात्रियों के संपर्क में आने वाले सभी स्थान जैसे टिकट काउंटर, टिकट वेंडिंग मशीन, कस्टमर केयर सेंटर, प्रवेश निकास द्वार, एएफसी मशीन, मेट्रो ट्रेन के अंदर हैंडरेल एस्केलेटर की हैंडरेल आदि के नियमित अंतराल पर (हर चार से पांच घंटे) सैनिटाइजेशन पर जोर दिया है. 'अडॉप्ट मेट्रो विद सोशल डिस्टेंसिंग' का नारा देते हुए सभी यात्रियों से आपस में उचित दूरी बनाए रखने की अपील की.

गो स्मार्ट कार्ड का उपयोग करने के निर्देश
उन्होंने परिचालन अधिकारियों और कर्मचारियों को स्टेशन पर तैनात सभी कर्मचारी जैसे स्टेशन कंट्रोलर (एससी), कस्टमर केयर असिस्टेंट (सीआरए) और सुरक्षाकर्मियों को मास्क और दस्ताने पहनकर उचित दूरी बनाते हुए ही यात्रियों के संपर्क में आने के निर्देश दिए हैं. मेट्रो स्टेशनों के सभी वॉशरूम में पहले से ही टिशू पेपर और सैनिटाइजर की उपलब्धता की व्यवस्था की गई है. मेट्रो परिसर और ट्रेन के अंदर साफ-सफाई बनाए रखने पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है. प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने मेट्रो कर्मचारियों को भी सलाह दी कि वे यात्रियों को गो स्मार्ट कार्ड का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करें, जो कि वायरस के संक्रमण को कम करने के साथ संपर्क रहित यात्रा का एक उचित माध्यम है.

गो स्मार्ट कार्ड किया जा सकता है ऑनलाइन रिचार्ज
यात्री गो स्मार्ट कार्ड को ऑनलाइन रिचार्ज भी कर सकते हैं और बिना किसी के संपर्क में आए इसका उपयोग कर सुरक्षित यात्रा भी कर सकते हैं. लखनऊ मेट्रो स्टेशन परिसर को हर 4 से 5 घंटे में सैनिटाइज किया जाएगा और हर मेट्रो ट्रेन को भी दिन में दो बार सैनिटाइज किया जाएगा. यूपीएमआरसी प्रबंधन ने यात्रियों को पालन करने के लिए कई अनिवार्य दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं.

जारी दिशा निर्देश इस प्रकार हैं:

  • मेट्रो से यात्रा करने के लिए सभी को फेस मास्क पहनना होगा.
  • लखनऊ मेट्रो के सभी यात्रियों के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप होना अनिवार्य है.
  • मेट्रो परिसर में कदम रखने से पहले सभी को थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा.
  • ट्रेन के अंदर अपने साथी यात्री से एक सीट के गैप पर बैठना होगा.
  • एक समय में केवल दो व्यक्तियों को ही लिफ्ट का उपयोग करने की अनुमति होगी.
  • सामाजिक-दूरी बनाए रखने के लिए मेट्रो स्टेशनों पर की गई मार्किंग का पालन करना होगा.

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान मेट्रो सेवाओं को पूरी तरह बंद कर दिया गया था, लेकिन मेट्रो सेवा शुरू की जा रही हैं. इसके लिए कर्मचारी पूरी तरह तैयार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.