लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आहट से राजनीतिक बिसात बिछनी शुरू हो गईं हैं. सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. भारतीय जनता पार्टी लखनऊ से लेकर दिल्ली तक लगातार बैठकर कर रही है. वहीं समाजवादी पार्टी के द्वारा प्रदेश के सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रियता बरतने के निर्देश दिए हैं. समाजवादी पार्टी में लगातार बसपा के बड़ी संख्या में विधायक शामिल हो रहे हैं. ऐसे में निश्चित रूप से 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को इसका फायदा मिलेगा.
समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बसपा के पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा ने बताया, आज लगभग 25 से ज्यादा लोग सपा में शामिल हो रहे हैं, इसमें कुछ बसपा के हैं तो कुछ भाजपा के हैं. उन्होंने कहा कि 2012 से 2017 की अखिलेश यादव की उपलब्धियों को जनता के बीच बताएंगे. साथ ही 2017 से लेकर अब तक प्रदेश की योगी सरकार जो काम कर रही है इसे भी जनता के बीच बताएंगे.
इसे भी पढ़ें:सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने वालों पर सख्त हुए सीएम योगी