लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार मंगलवार को राज्य के लिए 17 महत्वपूर्ण फैसले लिए. यूपी कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिए गये. सुबह 11:00 बजे से लोक भवन में मंत्री परिषद की बैठक हुई. इसके लिए सभी मंत्रियों को अवगत करा दिया गया था. प्रत्येक मंगलवार को लोक भवन में कैबिनेट की मीटिंग होती है. इसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाते हैं. आज 17 फैसले लिये गये.
योगी कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण फैसले (Yogi Cabinet Meeting Important Decision) हुए हैं. कैबिनेट की बैठक के बाद प्रेस वार्ता के माध्यम से लिए गए फैसलों की जानकारी भी दी जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रिपरिषद की बैठक हुई. इसमें यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन के लिए अध्यादेश का अनुमोदन किया गया.
कैबिनेट में 17 प्रस्ताव पर चर्चा हुई. सिंचाई व जल संसाधन विभाग की उप. अभियंता सेवा (सिंचाई विभाग) (समूह क) (षष्टम संशोधन) नियमावली 2023 को मंजूरी दी गयी. इसके तहत अधीक्षण अभियंता से मुख्य अभियंता के पद पर पदोन्नति के लिए सेवाकाल की अवधि को 25 से घटाकर 22 साल कर दिया गया.
इस बैठक में इसके अलावा नगर निकाय, नगर पंचायत, नगर विकास, पर्यटन, संस्कृति विभाग से जुड़े कुछ फैसले लिए किए गये. कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल के सदस्यों से प्रदेश में राजनीतिक और बाढ़ की स्थिति को लेकर चर्चा भी कर सकते हैं. जो कि अनौपचारिक होगी. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. उत्तराखंड और हिमाचल की स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश में कभी भी हालात बिगड़ने की आशंका है. 25 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश जुलाई के पहले 10 दिनों में ही हो चुकी है. (UP Cabinet Meeting 11 July 2023)