लखनऊ : मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में शुक्रवार को मौसम शुष्क बना रहेगा. पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रयागराज व उनके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार चक्रवर्ती परिसंचरण की वजह से पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार बन रहे हैं. आगामी 1-2 दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मानसून सक्रिय होगा और ज्यादातर इलाके में गरज चमक के साथ हल्की व मध्यम बारिश होगी.
![मौसम विभाग की चेतावनी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-09-2023/19637372_weather3.jpg)
![गोरखपुर का तापमान.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-09-2023/19637372_weather1.jpg)
![आगरा का तापमान.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-09-2023/19637372_weather2.jpg)
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. मेरठ में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
यह भी पढ़ें : UP Weather : पूर्वी उत्तर प्रदेश को भीषण गर्मी से जल्दी मिलेगी निजात, इस दिन से होगी झमाझम बरसात
UP Weather Update: सूरज दिखाएगा तीखे तेवर, कड़कड़ाती धूप से लोग बेहाल, जानें आज का मौसम