लखनऊ: यूपी में गर्मी के पिछले रिकॉर्ड टूट रहे हैं. मौसम लगातार शुष्क बने रहने और तेज धूप निकलने की वजह से तापमान लगातार चढ़ता जा रहा है. ऐसे में आसमान से आग बरस रही है और प्रदेश के कई जगहों पर लू चलने की स्थिति बनी हुई है. वहीं, धूप की तपन और गर्म हवा ने इंसान तो इंसान जानवरों की भी हालत खराब कर रखी है. वहीं, राजधानी लखनऊ, प्रयागराज समेत कई जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है. प्रदेश में तापमान तेजी से बढ़ता जा रहा है. लखनऊ में 42, आगरा में 42, प्रयागराज में 43, वाराणसी में 43 व कानपुर में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रहा. आइए डालते हैं यूपी के मौसम पर एक नजर...
![जानें अपने शहर का मौसम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15154330_ppppppp.jpg)
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप