ETV Bharat / state

UP Weather Update : मौसम विभाग की चेतावनी, जारी रहेगी आंधी पानी व ओलावृष्टि - फसलों को भी नुकसान

बेमौसम बारिश से किसानों के माथे पर लकीर डाल दी है. खेतों में खड़ी गेहूं, सरसों समेत कई फसलों को भी नुकसान पहुंचा है. वहीं मौसम विभाग ने तीन-चार दिन तक तेज बारिश के साथ ही ओलावृष्टि की संभावना बताई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 9:00 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पिछले 5 दिनों से जारी आंधी पानी व ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी है. लगातार हो रही बारिश व तेज हवाओं के चलते खेतों में खड़ी फसल जमीन पर लोट गई है. किसानों को मौसम से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अभी तीन-चार दिन तक बूंदाबांदी व कहीं तेज बारिश के साथ ही ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है.

बेमौसम हुई बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेरने का काम किया है. इस बार आम के पेड़ों में पर्याप्त बौर आने की वजह से आम उत्पादक काफी खुश थे, लेकिन ओलावृष्टि तथा बारिश और तेज हवाओं ने उनके अरमानों पर पानी फेरने का काम किया है. अभी तक 10 से 15% तक की फसलों का नुकसान होने का अनुमान है. कहीं-कहीं ज्यादा भी हो सकता है. इसके साथ ही खेतों में खड़ी गेहूं, सरसों, चना की फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. आलू की खेती करने वाले किसानों के लिए या बारिश किसी अभिशाप से कम नहीं है. इस वक्त आलू की खुदाई का कार्य चल रहा था, अचानक हुई बारिश से आलू खेतों में सड़ने की आशंका प्रबल हो गई है.


सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई, यहां पर 17 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा वाराणसी में 8, लखनऊ में 3, हरदोई में 3, लखीमपुर खीरी में 3, गाजीपुर में 5, बस्ती में 2, झांसी में 6, बरेली में 2, बिजनौर में 2, मुजफ्फरनगर में 5, मेरठ में 3, अलीगढ़ में 3 तथा आगरा, सुल्तानपुर, बलिया, कानपुर देहात, कानपुर नगर में छिटपुट बारिश दर्ज की गई.

प्रमुख शहरों के तापमान

राजधानी लखनऊ में रविवार देर रात से बारिश शुरू हुई जो सोमवार सुबह तक जारी रही. दिन में भी कई बार हल्की बारिश हुई. इसके साथ ही दिनभर बादल छाए रहे तथा 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चलती रहीं. जिससे सुबह व शाम ठंडक का अहसास राजधानीवासियों को हुआ. इसके साथ ही अधिकतम तापमान में रविवार के मुकाबले 4 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस कम है, वहीं न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है, वहीं मौसम में अधिकतम आद्रता 94 व न्यूनतम 67% रही.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मंगलवार को राजधानी लखनऊ में सामान्यतया बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.


कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है, वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है.


गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है, वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है.

वाराणसी में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य है, वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस कम है.


प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य है, वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस कम है.


मेरठ में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है, वहीं अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है.

आगरा में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस कम है.


मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 'पश्चिमी बच्चों के प्रभाव की वजह से उत्तर प्रदेश में मौसम परिवर्तन हुआ है, जिससे कारण पिछले 16 मार्च से उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश में ओलावृष्टि जारी है. अभी आने वाले 4 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. आइसोलेटेड स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हुआ. कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना बनी हुई है.'

यह भी पढ़ें : UP Vegetables Update : प्याज की कीमतों से किसानों के छूट रहे पसीने, व्यापारियों ने बताई यह वजह

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पिछले 5 दिनों से जारी आंधी पानी व ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी है. लगातार हो रही बारिश व तेज हवाओं के चलते खेतों में खड़ी फसल जमीन पर लोट गई है. किसानों को मौसम से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अभी तीन-चार दिन तक बूंदाबांदी व कहीं तेज बारिश के साथ ही ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है.

बेमौसम हुई बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेरने का काम किया है. इस बार आम के पेड़ों में पर्याप्त बौर आने की वजह से आम उत्पादक काफी खुश थे, लेकिन ओलावृष्टि तथा बारिश और तेज हवाओं ने उनके अरमानों पर पानी फेरने का काम किया है. अभी तक 10 से 15% तक की फसलों का नुकसान होने का अनुमान है. कहीं-कहीं ज्यादा भी हो सकता है. इसके साथ ही खेतों में खड़ी गेहूं, सरसों, चना की फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. आलू की खेती करने वाले किसानों के लिए या बारिश किसी अभिशाप से कम नहीं है. इस वक्त आलू की खुदाई का कार्य चल रहा था, अचानक हुई बारिश से आलू खेतों में सड़ने की आशंका प्रबल हो गई है.


सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई, यहां पर 17 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा वाराणसी में 8, लखनऊ में 3, हरदोई में 3, लखीमपुर खीरी में 3, गाजीपुर में 5, बस्ती में 2, झांसी में 6, बरेली में 2, बिजनौर में 2, मुजफ्फरनगर में 5, मेरठ में 3, अलीगढ़ में 3 तथा आगरा, सुल्तानपुर, बलिया, कानपुर देहात, कानपुर नगर में छिटपुट बारिश दर्ज की गई.

प्रमुख शहरों के तापमान

राजधानी लखनऊ में रविवार देर रात से बारिश शुरू हुई जो सोमवार सुबह तक जारी रही. दिन में भी कई बार हल्की बारिश हुई. इसके साथ ही दिनभर बादल छाए रहे तथा 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चलती रहीं. जिससे सुबह व शाम ठंडक का अहसास राजधानीवासियों को हुआ. इसके साथ ही अधिकतम तापमान में रविवार के मुकाबले 4 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस कम है, वहीं न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है, वहीं मौसम में अधिकतम आद्रता 94 व न्यूनतम 67% रही.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मंगलवार को राजधानी लखनऊ में सामान्यतया बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.


कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है, वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है.


गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है, वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है.

वाराणसी में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य है, वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस कम है.


प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य है, वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस कम है.


मेरठ में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है, वहीं अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है.

आगरा में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस कम है.


मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 'पश्चिमी बच्चों के प्रभाव की वजह से उत्तर प्रदेश में मौसम परिवर्तन हुआ है, जिससे कारण पिछले 16 मार्च से उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश में ओलावृष्टि जारी है. अभी आने वाले 4 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. आइसोलेटेड स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हुआ. कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना बनी हुई है.'

यह भी पढ़ें : UP Vegetables Update : प्याज की कीमतों से किसानों के छूट रहे पसीने, व्यापारियों ने बताई यह वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.