लखनऊ: यूपी में मौसम का हाल बदहाल है. आलम यह है कि मौसम के बदले रुख ने प्रदेशवासियों की परेशानियां बढ़ा दी है. लू का प्रकोप होने की वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया. पिछले दो दिनों में प्रदेश के कई जिलों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया तो बांदा में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. वहीं, राजधानी लखनऊ में भी लोगों को भीषण गर्मी से दो-चार होना पड़ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो एक ओर जहां राजधानी लखनऊ, आगरा, प्रयागराज, वाराणसी, झांसी, बांदा और कानपुर में पारा लोगों की परेशानी बढ़ाने का काम करेगी तो वहीं, सूबे के पूर्वी व पश्चिमी हिस्सों के कुछ जिलों में आंधी के साथ हल्की बारिश के भी आसार बन रहे हैं. साथ ही बताया गया कि ये दौर आगामी 23 मई तक चलता रहेगा. जिसकी शुरुआत पूर्वी यूपी के जिलों से होगी. अगले 24 से 48 घंटों में पूरे प्रदेश में इसका असर भी दिखना शुरू हो जाएगा. वहीं, 21 और 22 मई को सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर और संतकबीर में आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है. इधर, आज राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 44 तो आगरा में 46, प्रयागराज में 46, वाराणसी में 43, झांसी में 46, बांदा में 47 व कानपुर में 47 डिग्री सेल्सियस रहा. आइए डालते हैं यूपी के मौसम पर एक नजर...
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप