ETV Bharat / state

UP Weather Updates: कहीं गर्मी का सितम तो कहीं बने छिटपुट बारिश के आसार, जानें अपने शहर के मौसम का हाल - यूपी में बने बारिश के आसार

सूबे के पूर्वी व पश्चिमी हिस्सों के कुछ जिलों में आंधी के साथ हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं तो वहीं कुछ जिलों में पारा 45 के पार पहुंच सकती है. जिसके कारण आम लोगों को खासा परेशानियों से दो-चार होना पड़ सकता है. मौसम विभाग की मानें तो आज राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 44 तो आगरा में 46, प्रयागराज में 46, वाराणसी में 43, झांसी में 46, बांदा में 47 व कानपुर में 47 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके साथ ही पूर्वी व पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में आंधी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जाहिक की गई है.

जानें अपने शहर के मौसम का हाल
जानें अपने शहर के मौसम का हाल
author img

By

Published : May 20, 2022, 7:01 AM IST

लखनऊ: यूपी में मौसम का हाल बदहाल है. आलम यह है कि मौसम के बदले रुख ने प्रदेशवासियों की परेशानियां बढ़ा दी है. लू का प्रकोप होने की वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया. पिछले दो दिनों में प्रदेश के कई जिलों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया तो बांदा में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. वहीं, राजधानी लखनऊ में भी लोगों को भीषण गर्मी से दो-चार होना पड़ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो एक ओर जहां राजधानी लखनऊ, आगरा, प्रयागराज, वाराणसी, झांसी, बांदा और कानपुर में पारा लोगों की परेशानी बढ़ाने का काम करेगी तो वहीं, सूबे के पूर्वी व पश्चिमी हिस्सों के कुछ जिलों में आंधी के साथ हल्की बारिश के भी आसार बन रहे हैं. साथ ही बताया गया कि ये दौर आगामी 23 मई तक चलता रहेगा. जिसकी शुरुआत पूर्वी यूपी के जिलों से होगी. अगले 24 से 48 घंटों में पूरे प्रदेश में इसका असर भी दिखना शुरू हो जाएगा. वहीं, 21 और 22 मई को सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर और संतकबीर में आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है. इधर, आज राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 44 तो आगरा में 46, प्रयागराज में 46, वाराणसी में 43, झांसी में 46, बांदा में 47 व कानपुर में 47 डिग्री सेल्सियस रहा. आइए डालते हैं यूपी के मौसम पर एक नजर...

लखनऊ: यूपी में मौसम का हाल बदहाल है. आलम यह है कि मौसम के बदले रुख ने प्रदेशवासियों की परेशानियां बढ़ा दी है. लू का प्रकोप होने की वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया. पिछले दो दिनों में प्रदेश के कई जिलों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया तो बांदा में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. वहीं, राजधानी लखनऊ में भी लोगों को भीषण गर्मी से दो-चार होना पड़ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो एक ओर जहां राजधानी लखनऊ, आगरा, प्रयागराज, वाराणसी, झांसी, बांदा और कानपुर में पारा लोगों की परेशानी बढ़ाने का काम करेगी तो वहीं, सूबे के पूर्वी व पश्चिमी हिस्सों के कुछ जिलों में आंधी के साथ हल्की बारिश के भी आसार बन रहे हैं. साथ ही बताया गया कि ये दौर आगामी 23 मई तक चलता रहेगा. जिसकी शुरुआत पूर्वी यूपी के जिलों से होगी. अगले 24 से 48 घंटों में पूरे प्रदेश में इसका असर भी दिखना शुरू हो जाएगा. वहीं, 21 और 22 मई को सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर और संतकबीर में आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है. इधर, आज राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 44 तो आगरा में 46, प्रयागराज में 46, वाराणसी में 43, झांसी में 46, बांदा में 47 व कानपुर में 47 डिग्री सेल्सियस रहा. आइए डालते हैं यूपी के मौसम पर एक नजर...

जानें अपने शहर के मौसम का हाल
जानें अपने शहर के मौसम का हाल

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.