लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार से जारी हुई बारिश और धीरे-धीरे समाप्ति की ओर है. मौसम विज्ञान विभाग ने बारिश के बाद कुछ इलाकों में घना कोहरा तो कुछ इलाकों में बहुत ज्यादा घना कोहरा और कुछ इलाकों में कोल्ड डे कुछ इलाकों में सीवियर कोल्ड डे रहने की चेतावनी जारी की है. जहां पूर्वी उत्तर प्रदेश में ज्यादातर जिलों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अभी भी सामान्य से कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने से पिछले 3-4 दिनों से पड़ रही भीषण ठंड से कुछ राहत जरूर मिली है. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम विज्ञान विभाग ने कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की भी चेतावनी जारी की है.
बांदा, कौशांबी, फतेहपुर, फर्रूखाबाद, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, सुलतानपुर, अमेठी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, बिजनौर व इसके आसपास के जिलों में घना कोहरा गिरने की चेतावनी जारी की है.
मौसम विज्ञान विभाग ने 25 व 26 जनवरी को आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा उसके आसपास के जिलों में अत्यधिक घना कोहरा गिरने की चेतावनी जारी की है.
कोल्ड डे मौसम विज्ञान विभाग ने बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली व उसके आसपास के इलाकों में कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है.
मौसम विज्ञान विभाग ने सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा व उसके आसपास के इलाकों में सीवियर कोल्ड डे रहने की चेतावनी जारी की है.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 5.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यतः आसमान साफ रहेगा सुबह व शाम के समय कोहरा छाया रहेगा अधिकतम तापमान 17 व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 5.7 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस कम है.
प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 5.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है.
मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है वहीं अधिकतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 7.3 डिग्री सेल्सियस कम है.
आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि 25 जनवरी से मौसम सामान्यतया पूरे उत्तर प्रदेश में सूखा रहेगा. वहीं, बारिश की संभावना नहीं है. कुछ इलाकों में घना तो कुछ इलाकों में अत्यधिक घना कोहरा सुबह व शाम के समय रहेगा. पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में सीवियर कोल्ड रहने की संभावना है.
इसे भी पढे़ं- Weather Update: यूपी में तेज हवाओं के साथ हो सकती है बारिश, ठंड से मिल सकती है राहत