ETV Bharat / state

UP Weather Update : बारिश और तेज हवा चलने से गर्मी से राहत, कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना - यूपी में बारिश की संभावना

मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि शनिवार को उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से धूल भरी हवा चल सकती है.

लखनऊ
लखनऊ
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 8:32 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 2 दिनों से मौसम में परिवर्तन हुआ है. प्रदेश के कई इलाकों में गुरुवार को बादल छाए रहे, तेज हवा चली और हल्की बूंदाबांदी हुई. वहीं, शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के औरैया, जालौन, लखीमपुर खीरी जिलों में बारिश होने व जालौन में ओलावृष्टि होने से अधिकतम तापमान में 6 से लेकर 8 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गई. इससे उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों पड़ रही भीषण गर्मी से प्रदेशवासियों को राहत मिली है.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से मौसम परिवर्तन हुआ है. आज भी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर बादलों की आवाजाही रहेगी. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से धूल भरी हवा चल सकती है. 2 दिन मौसम सूखा रहेगा. उसके बाद 25 अप्रैल को हल्की बूंदाबांदी व गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.

प्रमुख शहरों के तापमान

लखनऊ

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को सुबह के समय तेज धूप निकली. वहीं, दोपहर से ही बादल छा गए और तेज हवा चलने लगी. देखते ही देखते मौसम खुशनुमा हो गया. शाम तक तेज हवा चलती रही, जिससे अधिकतम तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. वहीं, न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यतया आसमान साफ रहेगा. कुछ स्थानों पर बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर

कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.

गोरखपुर

गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.

वाराणसी

वाराणसी में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

प्रयागराज

प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मेरठ

मेरठ में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.

आगरा

आगरा में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

यह भी पढ़ें: Love Horoscope 22 April: कैसा रहेगा आज का दिन,जानिए अपना आज का लव राशिफल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 2 दिनों से मौसम में परिवर्तन हुआ है. प्रदेश के कई इलाकों में गुरुवार को बादल छाए रहे, तेज हवा चली और हल्की बूंदाबांदी हुई. वहीं, शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के औरैया, जालौन, लखीमपुर खीरी जिलों में बारिश होने व जालौन में ओलावृष्टि होने से अधिकतम तापमान में 6 से लेकर 8 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गई. इससे उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों पड़ रही भीषण गर्मी से प्रदेशवासियों को राहत मिली है.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से मौसम परिवर्तन हुआ है. आज भी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर बादलों की आवाजाही रहेगी. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से धूल भरी हवा चल सकती है. 2 दिन मौसम सूखा रहेगा. उसके बाद 25 अप्रैल को हल्की बूंदाबांदी व गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.

प्रमुख शहरों के तापमान

लखनऊ

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को सुबह के समय तेज धूप निकली. वहीं, दोपहर से ही बादल छा गए और तेज हवा चलने लगी. देखते ही देखते मौसम खुशनुमा हो गया. शाम तक तेज हवा चलती रही, जिससे अधिकतम तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. वहीं, न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यतया आसमान साफ रहेगा. कुछ स्थानों पर बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर

कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.

गोरखपुर

गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.

वाराणसी

वाराणसी में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

प्रयागराज

प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मेरठ

मेरठ में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.

आगरा

आगरा में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

यह भी पढ़ें: Love Horoscope 22 April: कैसा रहेगा आज का दिन,जानिए अपना आज का लव राशिफल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.