लखनऊ: मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ (Meteorological Centre Lucknow) के अनुसार यूपी के कुछ जिलों में हल्की बारिश होने के साथ गर्म हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है. फिलहाल ज्यादातर जिलों में मौसम सूखा रहेगा. वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, बरेली, मेरठ और अयोध्या डिवीजन में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक अधिक रिकॉर्ड किया जा रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 16 जून से बारिश का अनुमान है.
रविवार (12 जून) को बांदा सबसे अधिक गर्म जिला रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, आगरा और झांसी डिवीजन में न्यूनतम तापमान 3 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक सामान्य से अधिक रिकॉर्ड किया गया. बिजनौर में सबसे कम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार (12 जून) को उत्तर प्रदेश के रामपुर, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और आस-पास के जिलों में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.